बीसीए की सैलरी कितनी होती है? । BCA ki salary kitni hoti hai 

आज के समय में IT का बहुत प्रचलन है। यदि आज के समय के IT sector  की बात करें तो यह sector  काफी ऊंचाइयों पर है और इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी ने भी निभाई है।

तो यदि बात करें कंप्यूटर की तो यदि आप कंप्यूटर की पूरी जानकारी रखते हैं तो आप अपना कैरियर IT sector  में बहुत ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। तो कंप्यूटर की जानकारी पाने के लिए आप कंप्यूटर के कई सारे कोर्सेज कर सकते हैं।

कंप्यूटर कोर्सेज में BCA  course काफी चर्चित कोर्सों में से एक है।

तो अब यदि बात की जाए BCA  courseतो कई सारे उम्मीदवारों के मन में कई तरह की संकाय रहती है जिसमें से की एक प्रश्न जो सभी के दिमाग में आता है वह है BCA स का courseकरने के बाद इसकी सैलेरी कितनी होगी।

तो आज के इस आर्टिकल में हम BCA  की सैलेरी कितनी होती है इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे, इसके साथ ही इससे जुड़ी कई आने जानकारियां भी हम इस आर्टिकल में देखेंगे।

इसीलिए आज के इस आर्टिकल को बड़े हैं ध्यान पूर्वक पढ़ हैं और हमारे साथ अंत तक बने रहे।

BCA की सैलेरी कितनी होती है?

यदि बात की जाए BCA  का courseपूरा करने के बाद उम्मीदवार की salary  क्या होती है तो बी सी का courseकरने के बाद सरकारी क्षेत्र में एक उम्मीदवार की औसतन salary 15000 से 35000 प्रतिमा तक की होती है, इसके बाद जब आप इस क्षेत्र में अनुभवी हो जाते हैं तो आपकी salary  बढ़ा दी जाती है जोकि तकरीबन 60000 से लेकर 80000 तक की हो सकती है।

इसके अलावा यदि बात की जाए कि BCA  का courseकरने के बाद प्राइवेट क्षेत्र में उम्मीदवार की salary  की तो प्राइवेट में इनकी salary तकरीबन 25000 से 50,000 प्रतिमा तक की हो सकती है।

यह तो बात हो गई शुरुआती समय के salary  कि जब आप इस क्षेत्र में नए होते हो परंतु जब आप इस क्षेत्र में अनुभव हासिल कर लेते हो तो फिर आपकी salary  बढ़ा दी जाती है जो कि तकरीबन 7 लाख से एक करोड़ रूपए सालाना तक की हो सकती है।

BCA  का courseकरने के बाद आपकी नौकरी IT sector  में ही लगती है।

इसके अलावा यदि आपकी नौकरी Microsoft, Facebook, IBM और Google जैसी बड़ी कंपनी लग गई तो आपकी salary  प्रतिमा 50000 से लेकर 100000 तक की हो सकती है।

BCA  का courseपूरा करने के बाद उम्मीदवार software developer, software tester, computer programmer और network engineer जैसी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकता है।

यह courseकेवल भारत में ही नहीं बल्कि बाहर के देशों में भी काफी विमान में है। इस courseको करने के बाद आपको विदेश में भी नौकरी करने का अवसर प्राप्त हो सकता है।

USA, Nigeria और Japan जैसे देशों में इस फोर्स की काफी ज्यादा डिमांड है।

तो दोस्तों आज के आर्टिकल मे हम इन सभी बातों पर भी चर्चा करेंगे।

  • Bca के बाद Job opportunities
  • BCA की salary  के लिए अनुभव? 
  • BCA की salary क्षेत्र के आधार पर?

BCA के बाद Job opportunities

यदि बात करें उन विद्यार्थियों के जिनका BCA  का courseकंप्लीट हो गया है और वह नौकरी की तलाश में है तो उनके पास नौकरी के कई सारे विकल्प होते हैं। वह अपने रुचि और salary  के अनुसार नौकरी चुन सकते हैं।

BCA  का courseपूरा कर चुके उम्मीदवारों के पास नौकरी के कई साड़े option होती है जैसे कि banking, system administrator, web designing, computer programming, software, network engineering आदि।

BCA  का course करने के बाद विद्यार्थी अपने शुरुआती समय में तकरीबन 25000 से 40000 प्रतिमाह कमा सकता है।

इसके बाद जब वह काम करके 2 से 4 सालों तब मे थोड़ा अनुभवी होने के बाद फिर वह बड़ी-बड़ी IT कंपनी, मल्टीनेशनल कंपनी या खुद का स्टार्टअप करके 400000 से 1000000 तब काम आ सकता है।

इस courseको करने के बाद आप सरकारी क्षेत्र में सरकारी बैंकों में, LIC, NSCI आदि जैसी जगह पर नौकरी कर सकता है।

JOBSAverage annual salary High annual salary 
System analyst INR 6.54 LINR 10.58 L
Software tester INR 3.70 LINR 9.89 L
System adminINR 4.02 LINR 8.40 L
Computer programmer  INR 4.86 L INR 9.82 L
Software architectINR 20.46 LINR 29.47 L
Software developerINR 4.86 LINR 9.82 L
Network Engineer INR 3.13 LINR 8.24 L

BCA की salary  के लिए अनुभव?

यदि आप BCA  का courseकरके अच्छी salary  पाना चाहते हो तो इसके लिए आपको सबसे पहले खुद मे अनुभव लाना होगा।

यदि आप खुद को अनुभवी बना लेते हो तो आप इस sector  में अच्छी salary  पा सकते हो।

तो जानते हैं कितने साल के experience पर average कितनी salary  हो सकती है।

Experience years Average annual salary 
0-1 yearINR 2,80,000
1-4 yearINR 4,45,560
5-9 yearINR 7,64,000
10-19 yearINR 1,127,500

BCA की salary क्षेत्र के आधार पर?

आज के समय में BCA  के courseकी डिमांड हर जगह/हर क्षेत्र है, परंतु ऐसा जरूरी नहीं है हर शहर में आपको एक तरह का वेतन दिया जाए।

भारत में कई सारे ऐसे शहर हैं जोकि बहुत महंगे हैं, तो यदि इन शहरों में आपकी नौकरी लगती है तो आपको क्या वेतन दिया जाता है यह समझते हैं।

Town/City Average annual salary 
New Delhi INR 3 L to 6 L
Hyderabad INR 3.1 L to 5.1 L
Kolkata INR 2.50 to 4 L
Banglore INR 3.6 to 6.6 L
Pune INR 3.16 L
Mumbai INR 3.4 L to 6 L
Chennai INR 3.3 L to 5.2 L

निष्कर्ष

आज के इस article में हमने जाना BCA की सैलेरी कितनी होती है।

इसके साथ ही हमने जाना Bca के बाद Job opportunities के बारे में।

इसके अलावा हमने BCA की salary  के लिए अनुभव क्या होना चाहिए और BCA की salary क्षेत्र के आधार पर कितनी होनी चाहिए इन सभी के बारे में जाना।

आशा है आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आपके मन में BCA  की salary  कितनी होती है से संबंधित जो भी प्रश्न होंगे उन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको मिल गए होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website बनाकर पैसे कैसे कमाए?

    wpChatIcon