B.Ed के बाद क्या करें? (B.Ed Ke Baad Kya Kare)

आज हम जानेंगे कि b.ed के बाद क्या करें? (B.Ed Ke Baad Kya Kare) या b.ed करने के बाद हमारे पास क्या-क्या कैरियर ऑप्शन उपलब्ध होता है करने के लिए।

दोस्तों आज के समय में बहुत से छात्र टीचिंग प्रोफेशन में अपना करियर बनाना चाहते हैं। Teaching profession को आज एक बहुत ही सम्मानजनक क्षेत्र के रूप में देखा जाता है।

एक अच्छा शिक्षक बनने पर आपको पैसों के साथ-साथ मान सम्मान की भी प्राप्ति होती है। दोस्तों टीचिंग प्रोफेशन में रुचि रखने वाले हर छात्र को यह ज्ञात होगा ही की एक शिक्षक बनने के लिए आज के समय में b.Ed एक अनिवार्य कोर्स होता है।

B.Ed के बाद क्या करें?

आप किसी भी प्रकार के टीचर बनना चाहते हो चाहे आप सरकारी स्कूल में अध्यापन करना चाहते हो या किसी प्राइवेट स्कूल में आपको b.Ed की डिग्री प्राप्त करनी ही होती है।

यानी शिक्षक बनने की मानसिकता रखने वाला हर कोई b.Ed करता है। B.Ed कोर्स में आपको पढ़ाना पढ़ाया जाता है अर्थात आपको दूसरों को पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जाता है जो कि एक शिक्षक के लिए सबसे अनिवार्य योग्यता होती है।

अभी सभी का मानना है कि टीचिंग लाइन में युवाओं का रुझान कम हो रहा है, पर ऐसा नहीं है हर साल देश में लगभग 5 लाख छात्र बीएड की प्रवेश परीक्षा में शामिल होते हैं टाइम्स ऑफ इंडिया एक रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले वर्ष बीएड के दाखिले में 30% की वृद्धि हुई है।

यह तो सिर्फ महाराष्ट्र का आंकड़ा है अभी बहुत सारे टेक्निकल डिग्री हासिल करने वाले छात्र भी बीएड कोर्स में दाखिला लेते हैं यानी कि B.Ed कोर्स करने के बाद छात्रों के पद बहुत सारे ऑप्शन होते हैं और बीएड की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे अपना एक अच्छा करियर बना सकते हैं।

जो छात्र बीएड की पढ़ाई पूरी कर लेते हैं उनके मन में यह प्रश्न रहता है कि B.Ed के बाद क्या करें? (B.Ed ke baad kya kare?) B.Ed के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए? (B.Ed ke baad konsa course kare?) BEd के बाद क्या करना चाहिए?

B.Ed के बाद सबसे अच्छा प्रोफेशन क्या है? b.ed के बाद कौन सा कोर्स उनके लिए बेहतर होगा आज इन सारे सवालों का जवाब इस आर्टिकल में हम जानेंगे। 

B.Ed के बाद क्या करें? (B.Ed ke baad kya kare)

भारत सरकार ने सरकारी टीचर बनने के लिए बीएड करना अनिवार्य कर दिया है. इसलिए B.Ed कोर्स में छात्रों का रुझान बढ़ा भी है अब हम जानेंगे कि B.Ed के बाद क्या करना चाहिए छात्रों को जिससे उन्हें एक अच्छा कैरियर ऑप्शन मिले।

छात्र B.Ed के बाद M.Ed की पढ़ाई कर सकते हैं और अगर वह सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं तो छात्र B.Ed के बाद सीटेट की परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं CTET की परीक्षा पास करने के बाद ही वे सरकारी शिक्षक बन पाएंगे।

M.Ed और सीटेट की परीक्षा के अलावा भी B.Ed करने के बाद आप किसी प्राइवेट या प्राइमरी स्कूल में पढ़ा सकते हैं तथा केंद्र सरकार द्वारा संचालित नवोदय और केंद्र विद्यालय जैसे स्कूलों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

B.Ed करने के बाद छात्र सरकारी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकते हैं जैसे कि SSC और राज्य की अलग-अलग प्रशासनिक सेवा की परीक्षा की तैयारी भी कर सकते हैं हर एक राज्य हर वर्ष प्रशासनिक सेवाओं के लिए परीक्षा आयोजित कर आती है जिनके जरिए उम्मीदवार प्रशासनिक सेवाओं में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

पर B.Ed करने के बाद सबसे अच्छा करियर ऑप्शन होता है शिक्षक। हर वर्ष विभिन्न विभिन्न राज्यों में सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति होती है इनके अलावा बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूलों में भी हर वर्ष शिक्षकों की नियुक्ति होती है B.Ed करने के बाद आप सरकारी तथा प्राइवेट विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

दोस्तों b.Ed पूरी कर लेने के बाद आप निम्नलिखित विकल्पों से चुनाव कर सकते हैं-

  • निजी (private) स्कूल में पढ़ा सकते हैं।
  • टीजीटी की तैयारी कर सकते है।
  • LT grade teacher की तैयारी कर सकते हैं।
  • प्राथमिक विद्यालय में पढ़ा सकते हैं।

B.Ed के बाद कौन सा कोर्स करे? (B.Ed ke baad konsa course kare)

अगर आप B.ed करने के बाद भी अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो B.Ed करने के बाद सबसे अच्छा कोर्स है M.Ed बहुत से छात्र जो B.Ed के बाद अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते वह M.Ed कोर्स में enroll करते हैं क्योंकि M.Ed की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप कॉलेज तथा बड़े बड़े संस्थानों में अच्छे शिक्षक पदों पर नौकरी कर सकते हैं।

B.Ed के बाद निजी स्कूल में पढ़ा सकते हैं-

पहले किसी निजी यानी प्राइवेट स्कूल में शिक्षक की नियुक्ति उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर कर ली जाती थी। पहले आप ग्रेजुएशन पूरी कर लेने के बाद ही कैसे प्राइवेट स्कूल में किसी प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्य कर सकते थे परंतु अब किसी निजी स्कूल में भी एक शिक्षक के रूप में काम करने के लिए आपके पास न्यूनतम योग्यता b.Ed कर दी गई है।

भारत सरकार द्वारा वर्ष 2019 से किसी भी प्रकार के स्कूलों में शिक्षक पद के लिए b.Ed को अनिवार्य कर दिया गया है यानी किसी प्राइवेट स्कूल में भी शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए b.Ed कोर्स करना ही पड़ेगा। आज के समय में प्राइवेट स्कूलों में भी  अच्छे शिक्षकों की भारी मांग रहती है। एवं प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों की सैलरी भी काफी अच्छी होती है।

बहुत से छात्र बीएड कंप्लीट करके निजी स्कूलों में पढ़ाना चाहते हैं क्योंकि कई बार इससे उन्हें सरकारी शिक्षकों के पदों पर नियुक्त होने के लिए होने वाली बड़ी परीक्षाओं से नहीं गुजरना होता है। निजी स्कूल मे शिक्षक के तौर पर नियुक्त होने से उन्हें सैलरी भी काफी अच्छी मिलती है। थोड़ी कम मेहनत में अच्छी सैलरी पर किसी निजी स्कूल में अध्यापन करना  बहुत ही अच्छा विकल्प होता है।

B.Ed के बाद टीजीटी की तैयारी कर सकते हैं-

अगर b.Ed पूरी कर लेने के बाद आप किसी सरकारी स्कूल में शिक्षक के तौर पर नियुक्त होना चाहते हैं तो आप टीजीटी व पीजीटी शिक्षक के रूप में नियुक्त हो सकते हैं। टीजीटी का मतलब होता है ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर।

एक टीजीटी शिक्षक छठी क्लास से दसवीं क्लास तक के छात्र छात्राओं को पढ़ाते हैं। अगर आपकी भी रुचि है छठी से दसवीं तक के छात्र छात्राओं को पढ़ाना है तो आप  टीजीटी की होने वाली परीक्षाओं को पास करके किसी अच्छे सरकारी स्कूल में टीजीटी शिक्षक के रूप में कार्य कर सकते हैं।

इसके अलावा आप पीजीटी की परीक्षा पास करके पीजीटी शिक्षक के रूप में भी कार्यरत हो सकते हैं। पीजीटी का पूरा नाम पोस्ट ग्रेजुएट टीचर होता है अगर आप ग्रेजुएशन के बजाय पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद b.Ed का कोर्स करते हैं तो आप पीजीटी के परीक्षा देकर एक पीजीटी शिक्षक के रूप में कार्यरत हो सकते हैं एक पीजीटी शिक्षक दसवीं से ऊपर यानी 11वीं और 12वीं वर्ग के छात्र-छात्राओं को पढ़ाता है।

टीजीटी एवं पीजीटी के परीक्षाओं का आयोजन अलग अलग राज्य समय समय पर  करवाती है जिसे उत्तीर्ण करने के बाद आप एक टीजीटी और पीजीटी शिक्षक बन सकते हैं। अगर बात करें सरकारी स्कूलों में सैलरी की तो यह टीजीटी शिक्षकों के लिए ढाई से साढ़े तीन लाख वार्षिक एवं 4 से 5 लाख वार्षिक पीजीटी के लिए होती है।

B.Ed के बाद LT grade टीचर तैयारी कर सकते हैं-

अपनी b.Ed पूरी कर लेने के बाद आप  राजकिय विद्यालयों में एलटी टीचर के रूप में कार्यरत हो सकते हैं। इसमें चयनित होने के लिए आपको प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करना होता है। दोस्तों राजकीय विद्यालय पूरी तरह से सरकार के नियंत्रण में होते हैं एवं इन विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति का सारा कार्य सरकार करती है। LT मे नियुक्त होने वाले शिक्षकों की सैलरी टीजीटी शिक्षकों की सैलरी के समान ही होते हैं।

टीजीटी मैं आपको AIDED यानी अर्ध सरकारी संस्थाओं में नियुक्ति मिलेगी एवं LT मे आपको सरकारी संस्थाओं में नियुक्ति मिलेगी। LT मे ज्वाइन करने पर आप प्राथमिक विद्यालय टीचर, माध्यमिक विद्यालय टीचर, और हाई स्कूल टीचर के रूप में नियुक्त हो सकते हैं। इन शिक्षकों का कार्य टीजीटी एवं पीजीटी शिक्षकों के कार्य की तुलना में थोड़ा आसान होता है चूकी इसमें आप की नियुक्ति माध्यमिक स्कूलों और हाई स्कूलों में होती है।

B.Ed के बाद प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ा सकते हैं

सहायक अध्यापक की परीक्षा इनका आयोजन प्रदेश स्तर पर किया जाता है उस में भाग लेकर एवं उसे पास करके आप परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक के रूप में भी नियुक्त हो सकते हैं।

प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापन के लिए आपके पास बेसिक से जानकारी होनी जरूरी होती है क्योंकि इसमें आपको प्राथमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं को पढ़ाना होता है। B.ed पूरी कर लेने के बाद इन विद्यालयों मे शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भी हर राज्य में परीक्षाएं आयोजित करवाई जाती है एवं उसके परिणाम के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाते हैं।

इन विकल्पों के अलावा भी आपकी अभी यानी केंद्रीय विद्यालय, (JNV) जवाहर नवोदय विद्यालय एवं अन्य पब्लिक स्कूल जैसी संस्थाओं में भी शिक्षक के रूप में कार्यरत हो सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों b.Ed की डिग्री प्राप्त हो जाने के तुरंत बाद ही आप शिक्षक नहीं कहलाते। शिक्षक बनने के लिए आपको परीक्षाएं देनी होती है जिनमें उत्तीर्ण होने पर आप शिक्षक के रूप में नियुक्त किए जाते हैं ऐसी परीक्षाओं में टीजीटी यानी ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर पीजीटी आदि जैसी परीक्षाओं का नाम आता है।

आज हमने जाना कि b.ed करने के बाद हमारे पास क्या-क्या कैरियर ऑप्शन उपलब्ध होते हैं तथा वे कौन-कौन से हैं?

b.ed से जुड़ी किसी प्रकार के कोई भी सवाल के लिए आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website बनाकर पैसे कैसे कमाए?

    wpChatIcon