बीकॉम (B.Com) में कितने विषय होते हैं? | Subject In Bachelor of Commerce

आज हम जानेंगे कि बीकॉम में कितने विषय होते हैं (b.com me kitne subject hote hai) तथा बीकॉम में कितने सेमेस्टर होते हैं एवं बीकॉम के सेमेस्टर में आपको कौन-कौन से विषय को पढ़ना होगा। (Subject In Bachelor of Commerce)

बीकॉम से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी के लिए आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।

बीकॉम में कितने सेमेस्टर होते हैं?

बीकॉम में पूरे 6 सेमेस्टर होते हैं और इन 6 सेमेस्टर में आपको अलग-अलग तरह के विषय को पढ़ना होता है जिनमें से पहला और दूसरे सेमेस्टर में आपको लगभग एक ही तरह के विषय को पढ़ना होता है लेकिन दूसरे सेमेस्टर में आपको पहले सेमेस्टर के मुकाबले उच्च स्तर की पढ़ाई होती है।

बीकॉम कितने साल का होता है?

बीकॉम 3 वर्ष का होता है और इन 3 वर्ष में कुल 6 सेमेस्टर होते हैं।

बीकॉम (B.Com) में कितने विषय होते हैं?

बीकॉम में कितने विषय होते हैं? (Subject In Bachelor of Commerce)

आइए जानते हैं कि बीकॉम में कितने विषय होते हैं तथा वह विषय कौन कौन से हैं तथा इन विषय में क्या पढ़ाई होती है।

B.com मैं कितने विषय होते हैं?

  • बिज़नस लॉ (Buisness Law)
  • बूकिपिंग 
  • इकोनॉमिक्स (Economic)
  • बैंकिंग (Banking)
  • टेक्स (Tax)
  • इंग्लिश (English)
  • मैथ्स (Mathematics)
  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information Technology)
  • आदि

B.com 1st Semester subject in hindi

बीकॉम के फर्स्ट ईयर में बच्चों के कौशल विकास और नींव पर ध्यान दिया जाता है और इसके अंतर्गत आपको6 विषय को पढ़ना होता है इन छह विषय में से चार विषय जरूरी है और बाकी के दो विषय भाषा के हैं जो की Additional Subject है‌।

  • अंग्रेजी और व्यापार संचार (English and Business Communication)
  • प्रबंधकों के लिए अंतःविषय मनोविज्ञान (Interdisciplinary Psychology for Managers)
  • व्यवसायिक अर्थशास्त्र – I (Business Economics – I)
  • वित्तीय लेखांकन के सिद्धांत (Principles of Financial Accounting)
  • वाणिज्यिक कानून (Commercial Laws)
  • सिद्धांतों और प्रबंधन के व्यवहार (Principles and Practices of Management)

B.com 2nd Semester subject in hindi

बीकॉम के दूसरे सेमेस्टर में बच्चों को business laws and fundamental accounting से जुड़ी जानकारी दी जाती है तथा इसमें क्लास रूम में पढ़ाई के अलावा आपसे Field work भी कराया जाता है।

  • अंग्रेजी और व्यवसाय (English and Business)
  • संचार अंतःविषय ई-कॉमर्स (Communication Interdisciplinary e-Commerce(
  • व्यावसायिक अर्थशास्त्र – II (Business Economics – II)
  • निगमित लेखांकन (Corporate Accounting)
  • व्यापार कानून (Business Laws)
  • मानव संसाधन प्रबंधन (Human Resource Management)
  • पर्यावरण, सड़क (Environment, Road)

बीकॉम के दूसरे सेमेस्टर में पहले सेमेस्टर से मिलता-जुलता विषय आपको पढ़ाई जाएंगे लेकिन यह पहले सेमेस्टर से Advance होंगे।

Only For You

B.com 3rd Semester subject in hindi

तीसरे सेमेस्टर में इन सब विषय के साथ-साथ आपको microeconomics and corporate accounting भी पढ़ाया जाएगा।

  • व्यापार गणित और सांख्यिकी (Business Mathematics and Statistics)
  • बैंकिंग और बीमा (Banking and Insurance)
  • अप्रत्यक्ष कर Laws (Indirect Tax LLaws)
  • भारतीय वाणिज्य में अंतःविषय मुद्दे (Interdisciplinary Issues in Indian Commerce)
  • लागत लेखांकन (Cost Accounting)
  • कंपनी लॉ (Company Law)

B.com 4th Semester subject in hindi

बीकॉम के फोर्थ सेमेस्टर में पढ़ाई दो ग्रुप में होती है पहले ग्रुप में कुल 7 विषय होते हैं तथा दूसरे ग्रुप में दो विषय होते हैं और इन दोनों ग्रुप के विषय को आपको पढ़ना होगा।

  • लेखा परीक्षा और सचिवीय अभ्यास (Auditing and Secretarial Practice)
  • लागत प्रबंधन (Cost Management)
  • विपणन प्रबंधन (Marketing Management)
  • मात्रात्मक तकनीक और तरीके (Quantitative Techniques and Methods)
  • अंतःविषय सुरक्षा विश्लेषण और पोर्टफोलियो प्रबंधन (Interdisciplinary Security Analysis and Portfolio Management)
  • उन्नत लेखा (Advanced Accounting)

B.com 5th Semester subject in hindi

बीकॉम के पांचवें सेमेस्टर में कुल 6 जरूरी विषय होते हैं और उनमें से पांच विषय सबके लिए एक ही है तथा एक विषय optional है विकल्प में आप अपने से कोई भी एक विशेष चुन सकते हैं।

  • उत्पादन और संचालन प्रबंधन (Production and Operation Management)
  • उद्यमिता और लघु व्यवसाय (Entrepreneurship and Small Business)
  • वित्तीय बाजार और सेवाएँ (Financial Markets and Services)
  • आयकर कानून (Income Tax Law)
  • प्रबंधन लेखांकन (Management Accounting)
  • भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)

B.com 6th Semester subject in hindi

बीकॉम के से सेमेस्टर में भी आपको कुल 6 विषय को पढ़ना होगा और इन से विषय में से पांच विषय सबके लिए एक ही है तथा एक विषय optional है और इन optional विषय में आप optional के चार विषय में से कोई भी विषय पढ़ सकते हैं।

  • सामाजिक और व्यावसायिक नैतिकता (Social and Business Ethics)
  • आपरेशनल रिसर्च (Operational Research)
  • भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रीय पहलू (Sectoral Aspects of Indian Economy)
  • प्रत्यक्ष कर कानून (Direct Tax Laws)
  • वित्तीय प्रबंधन (Financial Management)
  • वित्तीय रिपोर्टिंग में मुद्दे (Issues in Financial Reporting)

Conclusion

आज हमने बीकॉम के सारे विषय (b.com me kitne subject hote hai) के बारे में एक-एक करके जाना अगर आप बीकॉम करने की सोच रहे हैं तो यह बहुत अच्छी बात है अगर आपकी रुचि है तो बिल्कुल बीकॉम आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकती है।

लेकिन बीकॉम करने से पहले आप अपने भविष्य की प्लानिंग जरूर कर लें जैसे कि बीकॉम के बाद आपको क्या करनी है या किस कॉलेज से आपको बीकॉम करनी है।

बीकॉम करने के लिए कॉलेज का चुनाव बहुत ही ध्यान से करना जरूरी है क्योंकि बीकॉम कराने वाले बहुत से कॉलेज आपको सर्टिफिकेट तो दे देती है लेकिन नॉलेज के तौर पर आपके पास कुछ भी नहीं होता।

और आज के समय में सिर्फ सर्टिफिकेट का होना काफी नहीं है आपके पास पर्याप्त मात्रा में नॉलेज भी होनी चाहिए वरना सर्टिफिकेट आपकी किसी भी काम की नहीं होगी।

बीकॉम से जुड़ी (Subject In Bachelor of Commerce) कोई सवाल आपके मन में है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं मैं जितनी जल्दी हो सके आपके कमेंट का जवाब देने की कोशिश करूंगा।

28 thoughts on “बीकॉम (B.Com) में कितने विषय होते हैं? | Subject In Bachelor of Commerce”

  1. GEHLOT MANISH PAPPURAM

    Sir 12th तक science maths की पढ़ाई की है और उसके बाद 2 year का गैप है और अब में आगे क्या करूँ समझ नही आ रहा है मेरे पास दो ऑप्शन है Bcom & Bsc क्या करना better होगा ।

  2. Shaikh Talat Fatma

    BCOM do type ke hai ek CBCS
    And ek bcom accounting financial ye dono me kya fark hai plzz explain me
    And aagar in feuture bank mai job karna hai ya accounting karna hai to kon sa shii rahega

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website बनाकर पैसे कैसे कमाए?

    wpChatIcon