अक्सर ऐसे बच्चे जो बीएससी करने की सोच रहे हैं या बीएससी करना चाहते हैं उनके मन में एक सवाल जरूर आता होगा कि आखिर बीएससी में कितने सब्जेक्ट होते हैं तथा बीएससी में कौन-कौन से विषय होते हैं? (B.Sc main kaun kaun se subject hote hai)
आज मैं आपको बीएससी में कौन-कौन से विषय होते हैं इसके बारे में बताने वाला हूं तथा अगर आपने अपनी 12वीं विज्ञान से की है तो आपको कौन-कौन से विषय को बीएससी में पढ़ना होगा इसके बारे में भी मैं आपको बताऊंगा।

बीएससी में कौन-कौन से विषय होते हैं? (B.Sc Subject In Hindi)
बीएससी में कौन-कौन से विषय को आपको पढ़ना होगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि कि आपने अपनी 12वीं की परीक्षा किस विषय से पास की है तथा अब आप बीएससी किस विषय से करना चाहते हैं।
बायोलॉजी के छात्रों के लिए बीएससी में अलग-अलग विषय होते हैं आइए एक-एक करके हम जानते हैं कि बीएससी में कौन-कौन से विषय होते हैं।
आप तीन विषय में बीएससी कर सकते हैं।
- B.Sc (Mathematics)
- B.Sc (Biology)
- B.Sc (Computer Science)
B.Sc Mathematics में कौन-कौन से विषय होते हैं?
अगर आप बीएससी मैथमेटिक्स से करने की सोच रहे हैं तो ऐसे में आपको बीएससी के 3 वर्षों में तीन विषय को पढ़ना होता है।
- Physics
- Chemistry
- Mathematics
बीएससी मैथमेटिक्स में आपको फर्स्ट और सेकंड ईयर में तीनों विषय को पढ़ने होते हैं लेकिन जब आप फाइनल ईयर में पहुंचते हैं तो फाइनल ईयर में पहुंचने के बाद आपको बीएससी मैथमेटिक्स के तीनों विषय में से किसी एक विषय को छोड़ना होता है।
यह आप पर निर्भर करता है कि आप फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ इन तीनों में से कौन से विषय को छोड़ना चाहते हैं। क्योंकि फाइनल ईयर में परीक्षा सिर्फ दो विषय की ही होती है एक विषय को छोड़ना जरूरी होता है।
B.Sc Biology में कौन-कौन से विषय होते हैं?
अगर आप बीएससी बायोलॉजी से करने की सोच रहे हैं तो ऐसे में आपको तीन विषय को पढ़ना होता है और इन तीन विषय के नाम है-
- Zoology
- Botany
- Chemistry
जिस प्रकार ऊपर मैंने बीएससी मैथमेटिक्स के लिए बताया उसी प्रकार बीएससी बायोलॉजी में भी आपको फर्स्ट तथा सेकंड ईयर तक तीनों विषय को पढ़ना होता है लेकिन जैसे ही आप थर्ड ईयर में पहुंचते हैं आपको इन तीनों में से किसी एक विषय को छोड़ना होता है।
आप जूलॉजी बॉटनी और केमिस्ट्री इन तीनों में से किसी भी एक विषय को छोड़ सकते हैं क्योंकि फाइनल ईयर में जो परीक्षा होती है उस परीक्षा में सिर्फ दो विषय से ही सवाल पूछे जाते हैं।
आपके लिए (For You)
- बीएससी (B.Sc) ऑनर्स क्या है? (What Is B.Sc Honours)
- एमबीबीएस की फीस कितनी है | MBBS ki fees kitni hai
- आर्ट्स लेने के फायदे | Arts lene ke fayde
B.Sc Computer Science में कौन-कौन से विषय होते हैं?
बीएससी कंप्यूटर विज्ञान में आपको कुछ अधिक ही विषय को पढ़ना होता है इसका सिलेबस भी थोड़ा ज्यादा होता है आइए जानते हैं कि बीएससी कंप्यूटर विज्ञान में आपको कौन-कौन से विषय को पढ़ने होते हैं।
- Fundamentals of Computer
- Programming in C
- Calculus
- Mathematics
- Environmental studies
- Physics
- Object oriented programming C++
- Theory of matrices
- Visual Basic.NET
- Relation Database management system
- Computer networking
- Software engineering
- Graph theory
- Data structure
- Communication skills
- Advance Calculus
- Differential equations
- Software testing
- Java programming
इन सबके अलावा भी बीएससी कंप्यूटर विज्ञान में और भी कुछ विषय होते हैं जो कि आपको बीएससी कंप्यूटर विज्ञान कोर्स के दौरान पढ़ना होता है।
अलग-अलग कॉलेज और यूनिवर्सिटी इसके लिए यह विषय अलग-अलग हो सकते हैं यह पूरी तरह से आपके कॉलेज गया यूनिवर्सिटीज पर निर्भर करती है।
लेकिन ऐसा नहीं है कि हर कॉलेज का सिलेबस पूरा अलग होता है। कुछ कॉलेज में आपको विषय अधिक पढ़ने होते हैं कुछ Chapter अधिक पढ़ने होते हैं। वही किसी कॉलेज में आपको कुछ विषय कम पढ़ने होते हैं।
दो अलग-अलग कॉलेज या यूनिवर्सिटीज के बीच बहुत ज्यादा अंतर नहीं होता है।
- UPSC में कितने विषय होते हैं? | UPSC में कौन-कौन से विषय होते हैं?
- IPS बनने के लिए कितने प्रतिशत चाहिए?
- B.sc की फीस कितनी है? | B.sc ki fees kitni hai
B.Sc के Additional Subject
बीएससी में मूल विषय के अलावा इसमें कुछ एडिशनल विषय भी होते हैं जिन की परीक्षा होती है और यह परीक्षा बीएससी के सभी छात्रों के लिए होती है।
इसे हम Environmental studies के नाम से जानते हैं। इस परीक्षा को आप First year, Second year, Final year किसी भी साल दे सकते हैं लेकिन इस परीक्षा को देना जरूरी होता है।
बीएससी कितने साल की होती है?
जैसा की आप सभी लोगों को पता है कि बीएससी अंडर ग्रैजुएट कोर्स है और यह कोर्स पूरे 3 वर्ष का होता है और इन 3 वर्षों में कुल 6 सेमेस्टर होते हैं।
इस कोर्स को आप 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद कर सकते हैं।
Must Read
- Game खेल कर पैसे कैसे कमाए ( game khel kar paise kaise kamaye)
- Octa FX से पैसे कैसे कमाए | Octa FX se paise kaise kamaye
- घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? | Ghar baithe mobile se paise kaise kamaye
- Photo editing से पैसे कैसे कमाएं? | Photo editing se paise kaise kamaye
- Student पैसे कैसे कमाएं? | Student paise kaise kamaye
बीएससी क्यों करें?
12वीं के बाद आपके पास बहुत सारे विकल्प होते हैं लेकिन उन सारे विकल्प में से बीएससी ही क्यों करें बीएससी में ऐसा क्या है कि हमें बीएससी करनी चाहिए आइए इसके बारे में जानते हैं?
आज के समय में बीएससी करने वाले छात्रों की मांग अधिक है अगर आप भी ऐसी कर लेते हैं तो आपको नौकरी मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती है।
बीएससी करने के बाद आप डॉक्टर के फील्ड में बैंकिंग के फील्ड में रिसर्च के फील्ड में किसी भी फील्ड में आप जा सकते हैं।
बीएससी करने के बाद आपके पास दुनिया भर के बहुत सारे विकल्प होते हैं अपने कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए जो कि आपको दूसरे कोर्स में मिलना संभव नहीं होता है।
Conclusion
अगर आपने अपने 12वीं की परीक्षा पास कर ली है और इसके बाद अगर आप भी ऐसी करने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर कैरियर विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि आज के समय में बीएससी करने वाले छात्रों की बहुत ही ज्यादा मांग है।
अगर आप बीएससी कर लेते हैं तो आपको सरकारी नौकरी मिलने की संभावनाएं भी बाकी दूसरे छात्रों के मुकाबले बढ़ जाती है।
तथा बीएससी करने के बाद जरूरी नहीं है कि आप सिर्फ नौकरी ही करें बीएससी करने के बाद आप अपना खुद का व्यापार भी शुरू कर सकते हैं क्योंकि बीएससी कोर्स में आपको इनसे जुड़ी भी काफी जानकारी दी जाती है।
अगर आपके मन में बीएससी से जुड़े कोई और सवाल है जो कि आप हम से पूछना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं जितनी जल्दी हो सके आपके कमेंट का उत्तर देने की कोशिश करूंगा तथा अगर आज का हमारा आर्टिकल आपको पसंद आया अगर आपको इससे कुछ फायदा हुआ तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं इससे हमें भविष्य में काम करने में काफी मोटिवेशन मिलती है।
आपका दिन शुभ हो धन्यवाद।
Bsc biology or bsc computer scienc me kon easy h
B. Sc बयोलोजिक में तीन विषय जुलोजि, बोटनी व केमिस्ट्री इस विषयों के कितने भागों में बटा हैं
Information knowledge for those students who doesn’t know the basic meaning of bsc like me … Thanks for your valuable article 👍
Thank you so much
Sir Bsc karne ke baad defence line me ja sakre hai n
Biotechnology ,. Mai kitne subject hote hai ,,
Or un subject ke Name kya hai
Sir kya mai B.sc biology ke college mai admission kra ke aur kisi dushri competition ki tayari kr sakta hoo.
हाँ आप competition की तैयारी कर सकते हैं।
First our second year me chemistry pdhana hoga final year me nhi pdhana hoga
Bsc me kon sub.padhne me thik lagta h
Bsc me 3 subjects hote hai zoology botany or chemistry
Agr hm chemistry ki jgh geography le le to kya doctor ki tyari kr sakte hai kya
Sir mathes ke sath chemistry pdhai karna hota he
Hello sir kyaa Mai BSC Karte hue NDA Mai farm apply Kar skta hu
kya single subject se b. SC. Kiya ja skta h. Kewal Final year
B.Sc honours ki degree आपको single subject से ही मिलती है पर syllabus के अनुशार जितने विषय हैं सबको पढ़ना होता है?
Bsc computers me kon kon se subject lagte hai
Data Communication & Networking DCN Practs in Java (Socket Programming & RMI)
Advanced Java Java Practs (Swing, JDBC)
Operating Systems OS Practs in Java (Multithreading) DBMS DBMSPracts (Oracle 10g XE)
Second year bsc me kitne subject hote he
Sir kya bsc se sub inspector ki teyyri bhi kar skte h
Sir yadi maine bsc maths se kr rkha hai to kya main aage mca kr skta hu
I m girl, mathematics Hors kerna chahti hu,Upsc exam ki tayri kerni hai
12th pcm k baad Kya bsc biology se ker sakte hai
BSc karenge to tyari kese hogi job ki
Bsc me कौन कौन से विषय होते है इसके बारे में आपने बहुत उपयोगी जानकारी प्रकाशित की है.
Bsc science mein biology achha hota hai ya bsc computer science