आज के समय में हर कोई अपने अच्छे भविष्य के लिए एक नौकरी हासिल करना चाहता है, जिसके लिए सबसे पहले आपको अपने 12वीं की पढ़ाई पूरी करना अनिवार्य है।
जब विद्यार्थी 12वीं की पढ़ाई पूरी कर लेता है तब वह कोई ऐसा कोर्स करना चाहता है जिससे कि उसे जल्द से जल्द अच्छी नौकरी मिल सके।
इसके लिए कई सारे कोर्सेज हैं। उन सभी कोर्सेज में से एक नाम BTech का भी आता है। जो भी विद्यार्थी BTech करना चाहते हैं उन सभी को BTech कोर्स के बारे में पूरी जानकारी होना अनिवार्य है।

तो आज के इस article में हम BTech में क्या होता है इसके बारे में जानेंगे। इसके साथ ही इससे जुड़ी कई अन्य बातों के बारे में भी जानेंगे।
तो आज के इस article को बड़े ही ध्यान पूर्वक पढ़ें और हमारे साथ अंत तक बने रहे।
B.Tech में क्या होता है?
BTech computer और technology से जुड़ा हुआ कोर्स है। इस कोर्स को engineering के students करते हैं। इस कोर्स में उन्हें practical skill training दी जाती है। इसके साथ ही इसमें विद्यार्थी को तरह-तरह के project और internship भी दि जाती हैं।
आज के इस article में हम इन सवालों के जवाब ढूंढेंगे।
- BTech में कौन-कौन से कोर्स होते हैं?
- B.tech के लिए top colleges?
- B.tech admission कैसे लें?
- B.Tech का कोर्स करने के लिए योग्यता?
- B.Tech कोर्स की फीस?
- B.Tech में क्या-क्या पढ़ाया जाता है?
- B.Tech का कोर्स करने के बाद नौकरी?
B.tech में कौन-कौन से कोर्स होते हैं?

अब हम जानेंगे की B.tech में कौन-कौन से कोर्स होते हैं? एवं इसके बाद इन सबके बारे में Detail से जानेंगे।
- Chemical engineering
- Mechanical engineering
- Electrical engineering
- Civil engineering
- Computer science engineering
- Information technology
- Petroleum engineering
- Aerospace engineering
- Electronics and communication engineering
B.tech के लिए Top colleges?

हमारे भारत में तकरीबन 5000 से ज्यादा colleges ऐसे हैं जिसमें BTech के courses करवाए जाते हैं। इसमें से बहुत सारे colleges ऐसे हैं जो कि private colleges है। इनमें से आज हम कुछ बहुत ही प्रसिद्ध colleges के बारे में जानेंगे।
- Institute of Technology, New Delhi
- Indian Institute of Technology, Kharagpur
- Anna University, Chennai
- SRM University of Science and Technology, Chennai
- National Institute of Technology, Rourkela
- Manipal Institute of Technology, Manipal
- Indian Institute of Technology, Mumbai
- Indian Institute of Technology, Madras
- Indian Institute of Technology, Kanpur
- Vellore Institute of Technology, Vellore
- Birla Institute of Technology, Pilani
- National Institute of Technology, Trichy
B.Tech Admission कैसे लें?

हमारे भारत में हर साल engineering के क्षेत्र में बहुत सारे विद्यार्थी जाते हैं क्योंकि भारत में यह एक बहुत ही प्रसिद्ध career option है। हर साल लाखों बच्चे B.Tech में admission लेते हैं।
B.Tech का कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों के बीच काफी ज्यादा competition रहता है।
इसीलिए B.Tech का कोर्स करने के लिए विद्यार्थी को entrance exam देना होता है। Engineering entrance test में छात्रों के अंको के अनुसार उन्हें दाखिला दिया जाता है।
JEE Mains, JEE advance, BITSAT और EAMCET जैसे कई सारे test है जिनको दे कर विद्यार्थी B.Tech का कोर्स करने के लिए अच्छे कॉलेज में अपना दाखिला ले सकते हैं।
B.Tech का course करने के लिए योग्यता?

B.Tech का कोर्स एक under graduate लेवल degree course है।
इस degree course को करने से पहले आपको अपनी 12वीं तक की पढ़ाई पूरी करना अनिवार्य है।
इस कोर्स को करने के लिए आपको 12वीं में अपना स्ट्रीम science चुनना होगा।
जिसमें कि आपका विषय physics, chemistry और math होना चाहिए। B.Tech का course करने के लिए आपको जो प्रवेश परीक्षा देनी होती है उसमें बैठने के लिए आपको अपनी 12वीं में कम से कम 60% अंकों से पास होना अनिवार्य है।
इसके अलावा जिन्होंने engineering field से Diploma किया हुआ है वह भी इस कोर्स को कर सकते हैं।
B.Tech कोर्स की फीस?

B.Tech का कोर्स करने के लिए अलग-अलग colleges में अलग-अलग fees ली जाती है।
इसमें मुख्यता दो तरह के institute होते हैं, एक होता है सरकारी और दूसरा होता है प्राइवेट, यदि बात की जाए सरकारी colleges में B.Tech के कोर्स की फीस की तो इसमें काफी कम फीस ली जाती है।
वहीं यदि बात की जाए प्राइवेट colleges में B.Tech के कोर्स की fees की तो इसमें सरकारी कॉलेज के मुकाबले आपको दुगनी फीस लग जाती है।
यदि अपने देश भारत की बात की जाए तो यहां B.Tech का कोर्स करने के लिए हमें सालाना 40,000 से 50,000 तक की रकम अदा करनी होती है।
सरकारी कॉलेज में आप अपना B.Tech का कोर्स कम पैसों में पूरा कर सकते हैं वहीं यदि आप प्राइवेट कॉलेज में जाते हो तो आपको वहां B.Tech का कोर्स करने के लिए अधिक पैसों की आवश्यकता होती है।
यह बिल्कुल आप पर निर्भर करता है कि आप किस कॉलेज से अपना B.Tech का कोर्स करना चाहते हो।
B.Tech में क्या-क्या पढ़ाया जाता है?

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि BTech का कोर्स 4 सालों का होता है।
तो अब हम जानेंगे कि B.Tech के कोर्स में क्या पढ़ाया जाए तो इन 4 सालों में हमें information security, database, software development, business software इन सभी चीजों को maintain करना सिखाया जाता है।
तो अब हम जानते हैं कि B.Tech का कोर्स करने के बाद हमें किन-किन क्षेत्रों में नौकरी मिल सकती है,
B.Tech का कोर्स करने के बाद नौकरी?

यदि बात करें B.Tech के बाद नौकरी की तो आपको इस कोर्स को करने के बाद कइ सारे क्षेत्रों में नौकरी करने के अवसर प्राप्त होंगे। तो चलिए जानते हैं B.Tech के बाद आप कौन-कौन सी नौकरियां कर सकते हैं।
- Game engineer
- Software testing engineer
- Cyber security specialist
- Web developer
- Mobile application developer
- Data scientist
- Multimedia programmer
- Big data Engineer
- Software developer
- Data analyst
- Government jobs
- Network security engineer
- Cloud engineer
- Computer and information research scientist
- Business development manager
- Machine learning engineer
- Database administrator
- Cyber security consultant
- Chief Technology officer
- Computer network architect
निष्कर्ष
आज के इस article में हमने BTech में क्या होता है इसके बारे में जाना।
इसके साथ ही हमने BTech में कौन-कौन से courses होते हैं, B.tech के लिए top colleges, B.tech admission कैसे लें, BTech का course करने के लिए योग्यता, BTech कोर्स की fees, BTech में क्या-क्या पढ़ाया जाता है और BTech का कोर्स करने के बाद नौकरी इन सभी के बारे में जाना।
आशा है आज की इस article को पढ़कर आपके मन में BTech में क्या होता है से संबंधित जो भी सवाल होंगे उन सभी सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे।