BBA में क्या होता है? । BBA me kya hota hai

आज के समय में बार्बी की पढ़ाई करके कोई अपना अच्छा कैरियर नहीं बना सकता। एक अच्छा कैरियर बनाने के लिए आपको अच्छा कोर्स करना अनिवार्य है।

वैसे तो 12वी के बाद कई तरह के कोर्स उपलब्ध है जिसको कि आप चुन सकते हैं और आगे अपना कैरियर बना सकते हैं, परंतु आज के इस article में हम मुख्यता एक सी कोर्स के बारे में चर्चा करेंगे, जो कि है BBA कोर्स।

तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे BBA में क्या होता है साथ में से जुड़ी कई अन्य बातों पर चर्चा करेंगे इसीलिए आज के साथ कल को बड़े ही ध्यान पूर्वक पढ़े और हमारे साथ अंत तक बने रहे हैं।

आज हम जानेंगे?

BBA में क्या होता है?

BBA एक उच्च स्तर का बिजनेस से संबंधित कोर्स होता है। यह कोर्स एक बहुत ही प्रसिद्ध बैचलर डिग्री कोर्स है। BBA का मतलब ‘Bachelor of business administration’ होता है।

BBA के कोर्स में हमें बिजनेस से संबंधित चीजों का ज्ञान होता है। इस कोर्स में हमें business organization and system, accounting, economics और mathematics आदि विषय पढ़ने होते हैं।

यह कोर्स ज्यादा तर वह विद्यार्थी करते हैं जिन्होंने अपनी बार्बी में कॉमर्स स्ट्रीम चुना था। जो भी छात्र विवेका कोर्स कर रहे हैं उन सभी को इस कोर्स के पहले साल में एक सी पढ़ाई दी जाती है, परंतु सेकंड ईयर में आने के बाद छात्रों को स्पेशलाइजेशन के लिए किसी एक कोर्स को चुनना होता है।

उन्हें स्पेशलाइजेशन के लिए कुछ कोर्स दिए जाते हैं-

  • Marketing
  • Human resources management
  • Finance

आज के इस आर्टिकल में हम इन सवालों के जवाब ढूंढेंगे।

  • BBA में कितने विषय होते हैं?
  • BBA specialisation subjects?
  • BBA कितने साल का होता है?
  • BBA में semester  कितने होते हैं?
  • BBA की fees कितनी होती है?
  • BBA कोर्स कैसे करें?
  • BBA के लिए entrance exam ?
  • BBA का कोर्स करने के लिए top colleges?
  • BBA के बाद specialization?

BBA में कितने विषय होते हैं?

यदि बात की जाए BBA की तो BBA का कोर्स commerce, science और arts इन तीनों में से किसी भी स्ट्रीम से पास हुए विद्यार्थी इस कोर्स को कर सकते हैं। BBA के जो basic subjects होते हैं वह हैं microeconomics, management accounting, human behaviour and ethics at workplace, banking and insurance, principle of management आदि। इसके अलावा जो भी semester के विषय है वह हम अब देखेंगे,

  • Statistics management
  • Marketing management
  • Production and material management
  • Operations research
  • International marketing
  • Cost accounting
  • Quantitative technique
  • Financial accounting
  • Business economics
  • Direct and indirect tax
  • Security analysis
  • Human resource management
  • Strategic management
  • Environmental management
  • Corporate planning
  • Industrial relations
  • Organisational behaviour
  • Business finance
  • Sales and distribution
  • Personnel management
  • Business mathematics
  • Principle of management
  • Management accounting

BBA में specialisation?

BBA करने के लिए आप कुछ विशेष subjects का भी चुनाव कर सकते हैं। इन सब्जेक्ट के साथ आप भी कर सकते हैं।

  • Bachelor of business administration finance
  • Bachelor of business administration human resource management
  • Bachelor of business administration marketing
  • Bachelor of business administration international business

BBA कितने साल का होता है?

BBA का कोर्स करने में आपको 3 साल का समय लगता है। यह कोर्स फुल टाइम डिग्री कोर्स है। जिसको की Fundamentals in Business and Principal की डिग्री दी जाती है।

BBA में semester कितने होते हैं?

BBA जो कि 3 साल का कोर्स है जिसमें की कुल 6 semester होते हैं। इसका मतलब यह है कि प्रत्येक वर्ष 2 semester लिए जाते हैं। इस कोर्स को करने के बाद विद्यार्थियों की communication skills काफी अच्छी हो जाती है। इसके साथ ही उनमें entrepreneurship skills भी आती है।

BBA की fees कितनी होती है?

यदि बात की जाए BBA के फीस की तो यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपना BBA का कोर्स सरकारी कॉलेज से कर रहे हैं या प्राइवेट कॉलेज से। यदि आप अपना BBA का कोर्स सरकारी कॉलेज से करते हैं तो आपको प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले कम फीस देनी होती है। वही यदि बात करें प्राइवेट कॉलेज की तो यदि आप BBA का कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो आपको तकरीबन एक लाख से तीन लाख तक का फीस देना पड़ सकता है।

BBA कोर्स कैसे करें?

BBA का कोर्स करने के लिए सबसे पहले हमें किसी अच्छे सरकारी कॉलेज में दाखिला चाहिए। किसी अच्छे सरकारी कॉलेज में दाखिला पाने के लिए हमें एंट्रेंस एग्जाम पास करना अनिवार्य है।

BBA का कोर्स करने कई तरह के एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करवाए जाते हैं। विद्यार्थी इनमें से कोई भी एग्जाम देकर अच्छे कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।

अच्छी कॉलेज में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस एग्जाम में पास होना अनिवार्य है। एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद आप आसानी से कॉलेज में दाखिला लेकर अपने BBA का कोर्स कर सकते हैं।

हम जानते हैं हमारे भारत में बी बी ए का कोर्स करने के लिए कौन-कौन से एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करवाए जाते हैं।

BBA के लिए entrance exam ?

जो भी छात्र BBA का कोर्स भारत के टॉप कॉलेजेस से करना चाहते हैं, उन्हें बी बी ए का कोर्स करने के लिए जो आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा है उसमें पास होना अनिवार्य है। इसके लिए जो प्रवेश परीक्षाएं हैं वह है,

  • NPAT
  • IPMAT
  • FEAT
  • UGAT
  • BHU UET
  • AUMAT

BBA का कोर्स करने के लिए top colleges?

  • Amity international business school, Noida
  • Wilson College, Mumbai
  • Institute of management studies, Noida
  • National Institute of management, Rajasthan
  • BITS School of management, greater Noida
  • National Institute of industrial engineering, Maharashtra
  • S.P Jain Institute of management and research, Mumbai
  • Christ University, Bangalore
  • Shailesh Jay Mehta school of management, Mumbai

BBA के बाद specialisation subjects?

यदि बात की जाए स्पेशलाइजेशन की तो BBA कोर्स का कोर्स हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी में करवाया जाता है परंतु इसका स्पेशलाइजेशन अलग अलग होता है। स्पेशलाइजेशन से हम यह समझ सकते हैं कि BBA का कोर्स करने के बाद आप आगे किस क्षेत्र में अपना कैरियर ले जाना चाहते हैं।

  • Computer application
  • Foreign trade
  • Digital marketing Aviation
  • Information technology
  • Logistics management
  • Tourism
  • Finance and accounts
  • Human resource management
  • E commerce
  • BBA entrepreneurship
  • Banking and insurance
  • Hotel management
  • Supply chain management
  • Marketing

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना BBA में क्या होता है।

इसके साथ ही हमने जाना BBA में कितने विषय होते हैं, BBA specialisation subjects, BBA कितने साल का होता है, BBA में semester कितने होते हैं, BBA की fees कितनी होती है, BBA कोर्स कैसे करें, BBA के लिए entrance exam, BBA का कोर्स करने के लिए top colleges और BBA के बाद specialization।

आज हमने इन सभी के बारे में चर्चा की। आशा है आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आपके मन में BBA में क्या होता है से संबंधित जो भी सवाल होंगे उन सभी सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website बनाकर पैसे कैसे कमाए?

    wpChatIcon