बीसीए के बाद नौकरी | BCA ke baad naukari

बीसीए कोर्स अभी बहुत ही प्रचलित ग्रेजुएशन कोर्स है यह एक प्रोफेशनल कोर्स है इसमें आप कंप्यूटर एप्लीकेशन के बारे में पढ़ते हैं बहुत से छात्र बीसीए कोर्स कर करते हैं। बीसीए कोर्स करने वाले छात्रों को यह जानना बहुत जरूरी है कि बीसीए के बाद नौकरी कौन सी मिलेगी? BCA के बाद कौन से जॉब मिलेंगे?

बीसीए कोर्स करने के बाद सभी छात्र एक बेहतर career option के तरफ देखते हैं, इसलिए उनके मन में यह प्रश्न रहता है कि बीसीए के बाद नौकरी कौन सी करनी चाहिए? BCA के बाद कौन-कौन से जॉब अच्छे होते है? बीसीए के बाद नौकरी के अवसर किस शहर में सबसे ज्यादा हैं? इन सब चीजों के बारे में आज इस आर्टिकल में विस्तार से जानेंगे। अगर आप ने भी बीसीए कोर्स किया है और बीसीए के बाद नौकरी से संबंधित जानकारी को जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें।

बीसीए के बाद नौकरी (Jobs after BCA)

बीसीए के बाद नौकरी

जैसा कि हम जानते हैं कि बीसीए एक कंप्यूटर कोर्स है डीसीए का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन है। बीसीए कोर्स करने के बाद आपको IT क्षेत्र में नौकरियां प्राप्त होती है बीसीए कोर्स करने के बाद आप कंप्यूटर एप्लीकेशंस के क्षेत्र में अच्छे पदों पर नौकरी पा सकते हैं।

पहले से ही हमारे देश में digitalisationको बहुत बढ़ावा दिया जा रहा था इसी कारण से इस क्षेत्र में नौकरियां भी बहुत तेजी से पढ़ रही थी पर कोरोनावायरस के कारण इस क्षेत्र में और भी ज्यादा विकास हुआ है।

आज सभी लोग घर बैठे ऑनलाइन कार्य कर रहे हैं जिसके कारण से कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर के क्षेत्रों में नौकरियों की मांग बढ़ी है बीसीए करने के बाद आपको इस क्षेत्र में बहुत आसानी से नौकरी मिल जाती हैं अब हम जाने कि बीसीए करने के बाद आपको किन किन पदों पर नौकरियां मिलेंगे।

बीसीए करने के बाद निम्नलिखित पदों पर नौकरियां मिलेंगे

  • Blockchain developer
  • Technical support Training
  • Web developer
  • IT analysts
  • Software Developers
  • Cyber security expert
  • Data Scientist

बीसीए के बाद नौकरी देने वाली top companies

वैसे तो बहुत सी कंपनियां और startup हैं जिनमें आपको बीसीए के बाद नौकरियां मिल सकती हैं पर अब मैं आपको टॉप कंपनियों के बारे में बताऊंगा जहां बीसीए स्टूडेंट को अच्छी सैलरी के साथ नौकरी मिलती है। हर एक BCA student का सपना होता है कि वह बड़ी-बड़ी कंपनियों में अच्छे पदों पर कार्य करें अब हम उन सारी टॉप कंपनियों की लिस्ट देखेंगे जहां आपको बीसीए कोर्स करने के बाद नौकरी मिलती है। 

  • Snapdeal
  • Syntel
  • Amazon
  • Flipkart
  • Accenture
  • Capgemini
  • Aricent
  • Deloitte
  • Infosys
  • Oracle
  • HP

यह सारी बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं जहां पर बीसीए कोर्स करने के बाद आपको नौकरी मिलती है। इन कंपनियों में आपको अच्छी सुविधा के साथ नौकरियां प्राप्त होती है आपको अच्छी सैलरी मिलती है तथा और भी कई तरह का allowance प्राप्त होता है। इन कंपनियों में work culture बहुत ही अच्छा होता है। 

यहां पर अपने कर्मचारियों का बहुत ही अच्छे से ख्याल रखा जाता है। उनके मानसिक विकास का भी ख्याल रखा जाता है तथा भावनात्मक समस्याओं का भी ख्याल रखा जाता है। ऐसे work culture में हर एक व्यक्ति कार्य करना चाहता है इसीलिए अधिकतर छात्र इन बड़ी कंपनियों की तरफ देखते हैं क्योंकि इन कंपनियों में कार्य करने का वातावरण बहुत ही अच्छा होता है। 

बीसीए के बाद सरकारी नौकरी

सरकारी नौकरी करना हर एक युवा का सपना होता है क्योंकि सरकारी नौकरी में job security के साथ-साथ अच्छी सैलरी तथा रहने की सुविधा और पेंशन की सुविधा प्राप्त होती है। केंद्रीय सरकार और राज्य सरकार के द्वारा बहुत सारी संस्थाओं में कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर एक्सपर्ट और इंजीनियरों की जरूरत होती है और इनके लिए वह विभिन्न विभागों में नई-नई नौकरियां निकालते हैं।

बीसीए के बाद सरकारी नौकरी के लिए प्रमुख सरकारी संस्थाएं

  • PSUs
  • UIDAI
  • BECIL
  • SAIL
  • State government IT department
  • Central government IT department 

इनके अलावा और भी सारे संस्थानों में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जरूरत होती है और कंप्यूटर एक्सपर्ट की जरूरत होती है इन विभागों में आप बीसीए कोर्स करने के बाद अच्छे पोस्ट पर नौकरी पा सकते हैं। इनके अलावा आप सामान्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं प्रशासनिक परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं और प्रशासनिक सेवाओं में जा सकते हैं। 

सरकारी नौकरी करने का सबसे बड़ा कारण Job security होता है क्योंकि निजी कंपनियों में अगर आप कंपनी के द्वारा दिए गए कार्य को नहीं कर पाते हैं तो कंपनी आपको निकाल सकती है पर सरकारी नौकरी में ऐसा नहीं है सरकारी नौकरी मैं आपको बर्खास्त नहीं किया जाता जब तक आप किसी प्रकार के भ्रष्टाचार से सम्मिलित ना हो। 

बीसीए के बाद नौकरी के लिए प्रमुख शहर

हमारा देश बहुत ही तेजी से IT क्षेत्र की तरफ आगे बढ़ रहा है आज विश्व में सबसे अधिक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हमारे देश में हैं। हमारे देश के बहुत से शहर सॉफ्टवेयर हब के तौर पर उभर रहे हैं जहां पर बड़ी-बड़ी tech companies अपना ऑफिस खोल रही हैं इन जगहों पर आपको बीसीए करने के बाद अच्छा अवसर प्राप्त होते हैं। 

अब हम जानेंगे कि हमारे देश में सबसे प्रमुख tech companies का शहर कौन-कौन से हैं जहां पर आपको बीसीए के बाद अच्छा अवसर प्राप्त होते हैं:

  • बेंगलुरु
  • पुणे
  • गुड़गांव
  • नई दिल्ली
  • मुंबई
  • हैदराबाद
  • कोलकाता
  • चेन्नई  

इन शहरों में बड़ी-बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियां हैं जैसे कि Google Microsoft Oracle Infosys और IBM Amazon Flipkart Snapdeal Uber Ola इन सबके अलावा और भी बहुत सारे छोटे बड़े स्टार्टअप हैं जहां पर आपको बीसीए के बाद नौकरी के अवसर प्राप्त होते हैं।

Conclusion

बीसीए अभी के समय में सबसे प्रतिष्ठित अंडर ग्रेजुएशन कोर्स में से एक है।अधिकतर छात्र 12वीं की परीक्षा के बाद बीसीए की तरफ अपना रुख करते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि बीसीए करने के बाद आपको बड़ी-बड़ी सॉफ्टवेयर और आईटी कंपनियों में अच्छे पदों पर नौकरियां प्राप्त होती हैं।

इन क्षेत्रों में competition ज्यादा होने के बावजूद भी नौकरियों के अवसर बहुत अधिक होते हैं इसीलिए छात्र  IT sector में जाना चाहते हैं। आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बीसीए के बाद नौकरी से संबंधित बहुत सारी जानकारियों को दी है जैसे कि बीसीए के बाद कौन-कौन सी नौकरियां मिलेंगी? बीसीए के बाद नौकरी किन शहरों में ज्यादा मिलती हैं? बीसीए के बाद सरकारी नौकरी कर सकते हैं क्या नहीं?

 ऐसे बहुत से प्रश्नों का उत्तर इस आर्टिकल में मैंने आपको विस्तार से दिया है। मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको अच्छी जानकारी मिली होगी अगर आपको हमारा आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा तो आर्टिकल को शेयर जरूर करें और हमारे आर्टिकल के संबंधित कोई राय देना चाहते तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website बनाकर पैसे कैसे कमाए?

    wpChatIcon