बीसीए में क्या होता है? | BCA me kya hota hai

आज के आधुनिकता घरेलू जीवन में हर कंप्यूटर पर ही होने लगा है। ऐसे में कई सारे छात्र ऐसे हैं जो कि अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपना career कंप्यूटर के क्षेत्र में बनाने के लिए कंप्यूटर का कोई कोर्स करने ही सोचते हैं। यदि बात की जाए कंप्यूटर कोर्स की तो इसमें BCA बहुत ही अच्छा और प्रचलित कोर्स है। बहुत सारे विद्यार्थी ऐसे हैं जो किसी की करने की सोचते हैं परंतु उनके मन में कई तरह के सवाल होते हैं। जिसमें से एक सामान्य प्रश्न यह भी होता है कि BCA में क्या होता है।

तो आज हम BCA में क्या होता है इसके बारे में जानेंगे, साथ ही इससे जुड़ी कई अन्य बातों के बारे में भी चर्चा करेंगे। तो आज के इस article को बड़े ही ध्यान पूर्वक पढ़ने और हमारे साथ अंत तक बने रहे।

आज हम जानेंगे?

BCA में क्या होता है?

यदि बात की जाए BCA में क्या होता है तो इसके लिए हमें सबसे पहले यह जानना होगा कि BCA क्या होता है, इसके बाद हमें BCA में करवाई जाने वाली पढ़ाई के बारे में विस्तार से जाना होगा। तो अब हम सब से पहले BCA क्या होता है इसके बारे में जानेंगे।

इसे भी जरूर पढ़ें

आज के इस article मे हम इन सभी सवालों के जवाब ढूंढेंगे।

  • BCA क्या होता है?
  • BCA course subjects?
  • BCA course semester syllabus
  • BCA course top colleges और उसमें दाखिला लेने की प्रक्रिया?
  • BCA Course Entrance Exam?
  • BCA का कोर्स कैसे करें?
  • BCA का कोर्स करने में आपको क्या skill सिखाई जाती है?

BCA क्या होता है?

BCA का मतलब bachelor of computer application होता है। इसके साथ ही इसको हिंदी में कंप्यूटर अनुप्रयोगों मे स्नातक होता है। यह कोर्स साइंस में B.Tech/ BE के समकक्ष माना जाता है। जो भी विद्यार्थी कंप्यूटर के क्षेत्र में एक अच्छा career बनाना चाहता वह इस कोर्स को कर सकता है। इस कोर्स को करने के बाद आप प्राइवेट और सरकारी कंपनियों में एक अच्छे पैकेज पर job पा सकते हैं। इस कोर्स में अंतर्गत विद्यार्थियों को programming language के अलावा डेटा संरचना, डेटाबेस आदि के बारे में पढ़ाया जाता है। इस कोर्स में computer के fundamentals से लेकर programming तक सिखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 3 साल की होती है जिसमें की 6 semester होते हैं। इस course को पूरा करने के बाद आप MCA का कोर्स भी कर सकते हैं जिसको की graduation के बाद आप specialization के तौर पर कर सकते हैं। अब हम जानते हैं BCA के subjects के बारे में?

BCA course subjects?

यदि बात की जाए BCA course के subjects की तो इस कोर्स के अंतर्गत आपको कंप्यूटर से जुड़ी ऐसी जानकारियां दी जाती है जिसकी मदद से आप एक अच्छे programmer या Web designer बन सके। इसमें आपको इन सभी विषयों के बारे में बताया जाता है।

  • Database management system
  • Visual basic
  • Organizational behaviour
  • Programming C language
  • Computer fundamental
  • HTML
  • Systems analysis and design
  • Computer lab and practical work

BCA course semester syllabus?

तो जैसा कि हम सभी जानते हैं कि BCA के कोर्स में कुल 6 semester होते हैं जिसमें की 3 साल का समय लगता है। तो अब हम उन सभी semesters के syllabus को देखेंगे।

1st semester

  • Digital electronics
  • C language lab
  • Basic mathematics
  • English communication
  • Fundamentals of IT and computer

2nd semester

  • C language advanced concepts
  • Organisational behaviour
  • Operating system and fundamentals
  • Advanced mathematics
  • Advanced C programing lab

3rd semester

  • Web based applications
  • Software engineering
  • Open source technology
  • Data base management system
  • DBMS and web technology lab

4th semester

  • Data structures
  • Introduction to Linux
  • Web designing
  • Object oriented programming
  • Elective

5th semester

  • Software engineering -2
  • Java programming
  • Ecommerce and marketing
  • Elective
  • Python language
  • Advanced Java and python language

6th semester

  • Information security
  • Application development
  • Elective
  • Artificial intelligence
  • Project / dissertation

तो यहां पर हमने जाना BCA course के syllabus के बारे में। अब इसके बाद हम कुछ कॉलेजों के नाम जानेंगे जिसमें की BCA का कोर्स करवाया जाता हूं इसके साथ ही किन प्रक्रियाओं द्वारा आप उन कॉलेजेस में दाखिला ले सकते हैं इसके बारे में भी जानेंगे।

BCA course top colleges और उसमें दाखिला लेने की प्रक्रिया?

बीसीए कोर्स

College names Admission process 
Christ University, BengaluruPersonal interview+ micro presentation 
Guru govind singh indraprastha University, Delhi IPU CET 
Loyola college, Chennai Merit 
Amity University, Gurgaon Entrance test + interview 
Women’s Christian College, CennaiMerit 
SRMIST, Chennai Merit 
St. Joseph’s College, Benguluru Merit 
Vellore institute of technology Merit 
Madras Christian College, Cennai Merit 
IBSAR Navi Mumbai GD + PI
Presidency college, Bangalore Merit 
Vivekanand Institute of professional studies IPU CET 
Symbiosis institute of computer studies and research, Puna Set
Stella Maris college Merit 
Kristu jayanti college, Bangluru Merit 

तो यहां हमने BCA course करवाए जाने वाले कुछ colleges के बारे में जाना, इसके साथ ही कुछ colleges के entrance exam के बारे में भी जाना। तो अब हम BCA के कोर्स में admission लेने के लिए जो entrance exam होते हैं उसके बारे में जानेंगे।

BCA Course Entrance Exam?

  • SET
  • AIMA UGAT
  • LUCSAT
  • BUMAT
  • SUAT
  • IPU CET

तो यह कुछ BCA course में होने वाले entrance exam है जिसको पास करके आप भारत के top colleges में दाखिला ले सकते हैं।

BCA का कोर्स कैसे करें?

यदि बात की जाए BCA का course कैसे करें तो BCA का कोर्स करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थी को PCM subject से अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी करनी होगी। इसके साथ ही विद्यार्थी को अपनी 12वीं में कम से कम 50% अंकों से पास होना अनिवार्य है। कुछ universities में BCA का course करने के लिए किसी भी stream से 12वीं पास करना माननीय होता है, परंतु यदि विद्यार्थी को अच्छे सरकारी कॉलेज में BCA का कोर्स करना है तो उसके लिए उसे उस कॉलेज द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा को पास करना अनिवार्य है। इसके अलावा कुछ ऐसे भी सरकारी college होते हैं जिसमें आपका योग्यता merit basic पर हो जाता है।

BCA का कोर्स करने में आपको क्या skill सिखाई जाती है?

BCA का कोर्स करने के बाद आपको computer और IT की अच्छी समझ हो जाती है। इसके साथ ही आप में software development करने की क्षमता आ जाती है। इसके साथ ही आपके पास एक strong database concept होता है, और computer language की भी अच्छी Knowledge हो जाती है। इसके साथ ही आप में creativity team management की भी क्षमता होती है। इस course को करने के बाद आपकी communication sill और analytical thinking भी काफी ज्यादा develop हो जाती है।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना बीसीए में क्या होता है। इसके साथ ही हमनें BCA क्या होता है, BCA course subjects, BCA course semester syllabus, BCA course top colleges और उसमें दाखिला लेने की प्रक्रिया, BCA course entrance exam, BCA का course कैसे करें और BCA का कोर्स करने में आपको क्या skills सिखाई जाती हैं इन सभी के बारे में जाना। आशा है आज के इस पढ़कर आपके मन में BCA में क्या होता है से संबंधित जो भी प्रश्न होंगे, उन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको मिल गए होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website बनाकर पैसे कैसे कमाए?

    wpChatIcon