बिहार पुलिस फ़ॉर्म कब निकलेगा? | Bihar Police form 2022

आज के समय में जहां हर कोई अपने उज्जवल भविष्य का सपना देखता है और कुछ ना कुछ बनना चाहता है और अपना career बनाना चाहता है। career में एक बहुत ही अच्छा option police का भी है।

कई छात्र ऐसे हैं जो कि police लाइन में जाना चाहते हैं परंतु उन्हें यह नहीं पता होता कि इसमें आवेदन कैसे करना है और कब इसका formनिकलेगा उन्हें इन सभी की सही जानकारी नहीं होती।

तो आज के इस article मे हम जानेंगे कि बिहार पुलिस का फॉर्म कब निकलेगा? और बिहार पुलिस की vacancy कब निकलती है? बिहार राज्य में police की कौन-कौन सी भर्ती आती है आज हम उन सभी के बारे में जानेंगे,

और बिहार police की तैयारी कर रहे हैं जितने भी छात्र हैं उन सभी को इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए।सरकारी नौकरी हर विद्यार्थी का सपना होता है।

आज के समय में कंपटीशन इतना बढ़ गया है कि वह कोई भी क्षेत्र हो बहुत सारे विद्यार्थी आवेदन करते हैं। police का भी क्षेत्र इनमें से एक है जिसे विद्यार्थी मेहनत से और सही जानकारी से अपना भविष्य बना सकते हैं। इसलिए बिहार police का form के लिए भी बहुत सारे विद्यार्थी आवेदन करते हैं ।

जो भी विद्यार्थी बिहार police की तैयारी कर रहे हैं उन्हें इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए कि बिहार police में भी कितने post पर नियुक्ति होती है ?और इन सभी का form कब निकलते हैं? और इसके लिए आवेदन कब किया जाता है? इन सभी की जानकारी एक बिहार police की तैयारी कर रहे छात्र को होनी चाहिए।

बिहार पुलिस का फॉर्म कब निकलेगा?

बिहार पुलिस का फॉर्म कब निकलेगा?

बिहार police में लेडीस की भी भर्ती ली जाती है। बिहार police में लेडीस के लिए 454 seat की vacancy निकाली गई थी। बिहार police में लेडीस के सिलेक्शन के लिए परीक्षा ली जाती है। इन परीक्षा में लेडीस को कंप्यूटर test, टाइपिंग test, लिखित परीक्षा यह सभी देने होते हैं, और साक्षात्कार में प्रदर्शन जैसी चीजें देखी जाती है।

बिहार पुलिस लेडीज़ कॉन्स्टबल में आवेदन करने की तिथि 28 जनवरी 2021 से लेकर 24 फरवरी 2021 तक की थी। जो भी विद्यार्थी आवेदन करना चाहते हैं वह इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

बिहार police स्वाभिमान police बटालियन में जो परीक्षा हुई थी उसके परिणाम आ जाने के बाद केंद्रीय चयन परिषद द्वारा एवं नोटिस दिया गया जिसमें बताया गया कि 1 मार्च से 25 मार्च के बीच जो भी उम्मीदवार पास हुए हैं उन्हें कार्यालय में आना होगा। इसके अलावा उम्मीदवारों को अपने डाक्यूमेंट्स भी समित करने होते हैं।

इसमें लिखित और शारीरिक परीक्षा के बाद आप के डाक्यूमेंट्स ही वेरीफाई किए जाते हैं।

बिहार पुलिस कॉन्स्टबल का फॉर्म कब निकलेगा?

बिहार police द्वारा सिपाही पदों पर भर्ती के लिए बिहार एंप्लॉयमेंट न्यूज़ के द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया था। बिहार police में सिपाही के आवेदन के लिए 85 seats हैं।

बिहार police कांस्टेबल भर्ती के लिए जो भी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार हैं police डिपार्टमेंट द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं। अंतिम तिथि से पहले शैक्षणिक योग्यता संबंधित दस्तावेज के साथ निर्धारित प्रारूप में भारत के मूल निवासी आवेदन कर सकते हैं।

इस post पर भर्ती के लिए कम से कम आपको 12वीं पास करना अनिवार्य है। इस post की आयु सीमा 18 से लेकर 40 वर्ष तक रखी गई है। बिहार पुलिस के इस vacancy के लिए आवेदन करने की तिथि 9 जुलाई 2021 से लेकर 8 अगस्त 2021 तक रखी गई है। ऑफिस के लिए इसकी वेबसाइट पर जाकर online आवेदन कर सकते हैं

जारी अधिसूचना बिहार police कांस्टेबल भर्ती से जुड़ी आवेदन प्रक्रिया , अंतिम तिथि, विभागीय विज्ञापन, चयन प्रक्रिया जैसी साड़ी कई जानकारियां दी गई है।

इसे ज़रूर पढ़ें

बिहार पुलिस दरोग़ा का फॉर्म कब निकलेगा?

बिहार police दरोगा vacancy form 2021-22 की आधिकारिक सूचना इसके संबंधित विभाग द्वारा जारी कर दी गई है। इसके अंतर्गत 1717 seats पर नियुक्ति के लिए form जारी किए गए हैं।

10वीं पास विद्यार्थी बिहार police की शैक्षणिक योग्यता वाला formभर सकते हैं और ग्रेजुएशन पास स्टूडेंट बिहार police के दरोगा के formभर सकता है। इस एग्जाम में एक test होता है जिसका नाम है फिटनेस test जिसमें पुरुषों को 6 मिनट में एक मील दौड़ना होता है।

और महिलाओं को 6 मिनट में 1 किलोमीटर बढ़ना होता है। यह तो बात हो गई दौड़ती इसके अलावा एक होता है हाई जंप जिसमें पुरुषों को 4 फीट ऊंचा जंप लगाना होता है और महिलाओं को 3 फीट ऊंचा जंप लगाना होता है।

इन सबके अलावा एक और test इसमें करवाई जाती है वह है हाइट test जिसमें पुरुषों की हाइट 5.4 होने अनिवार्य है, तथा महिलाओं की हाइट 5.2 होनी अनिवार्य है।

इस formकी पूरी जानकारी इसके वेबसाइट पर दी गई है ,आप यह formonline भर सकते हो। इसकी वेबसाइट पर आपको इसके form भरने की तिथि, फिटनेस test, इसका सिलेबस, एडमिट कार्ड, एग्जाम पैटर्न, मेरिट लिस्ट आदि जैसी सारी जानकारियां मिल जाएंगी।

Conclusion:

तो आज हमने इस article में जाना की बिहार पुलिस का फॉर्म कब निकलेगा? और इसे कैसे भरा जाता है साथ ही साथ हमने बिहार police के कुछ post के बारे में जाना,और यह भी जाना की इसमें भर्ती कैसे होती है,

साथ ही हमने बिहार police में होने वाले फिजिकल test के बारे में भी जाना और जाना की vacancy की तारीख क्या है। और जाना कि इसका formकिस-किस द्वारा भरा जा सकता है online, ऑफलाइन सारे तरीकों से।

हमने जाना कि इसमें आवेदन करने के लिए कहां तक पढ़ा होना अनिवार्य है। साथी हमने इन सभी post पर दी जाने वाली आयु सीमा के बारे में भी जाना।हमने फिजिकल test में होने वाले अलग-अलग test के बारे में जानना है और test की टाइमिंग के बारे में भी जाना।

और हमने इन posts पर कितनी कितनी जगह खाली है इस बारे में भी जाना।आशा है कि आज के इस article को पढ़कर आपके मन में बिहार police के formको लेकर जो भी सवाल थे उन सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे।

आज के इस article में बस इतना ही अगली बार फिर किसी और टॉपिक के साथ आएंगे और आपके सवालों का जवाब देते रहेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website बनाकर पैसे कैसे कमाए?

    wpChatIcon