बीएससी नर्सिंग के फॉर्म कब भरे जाएंगे? BSc nursing ke form kab bhare jayenge

bsc nursing के form कब भरे जाएंगे? Bsc nursing का form कब भरा जाता है?

यदि आप BSc nursing का form भरना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होना अनिवार्य है। BSc nursing एक under graduate course है। इस course को करने के बाद आपकी नौकरी nurse के रूप में बड़ी ही आसानी से लग जाती है। महिलाओं के लिए career के रूप में BSc nursing एक बहुत ही अच्छा option है। BSc nursing का course करके आप एक सरकारी नौकरी पा सकते हैं।

आज के इस article में मैं आपको बताऊंगी की BSc nursing के form कब भरे जाएंगे, और इस course से जुड़ी अन्य जानकारियां भी दूंगी। तो इस article को बड़े ध्यान पूर्वक पढ़ें और हमारे साथ अंत तक बने रहे।

BSc nursing के form कब भरे जाएंगे?

यदि आप भी एक science के student है और BSc nursing में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले BSc nursing का admission form भरना होगा। BSc nursing 2022 का form भरनी की अवधि may से लेकर june तक चलती है।

परंतु BSc nursing का admission form भरने से पहले आपको 12वी में PCB यानी physics, chemistry, biology लेकर 12वीं पास करनी होगी। BSc nursing का form भर कर आपको दाखिले के लिए entrance test देना होता है। प्रवेश परीक्षा में आप के जितने नंबर आए है उसके अनुसार से आपके कॉलेज का चयन होता है।

इसे भी जरूर पढ़ें

आज के इस आर्टिकल में हम इन सभी सवालों के जवाब ढूंढेंगे।

  • BSc nursing के form को भरने की डेट?
  • BSc nursing का form कैसे भरें?
  • BSc nursing क्या है?
  • BSc nursing की प्रवेश प्रक्रिया?
  • BSc nursing के लिए योग्यता?
  • BSc nursing के बाद nurse का काम क्या होता है?

BSc nursing के form को भरने की डेट?

BSc nursing 2022 का form भरने की तिथि 17 may से लेकर 6 june तक की है। BSc nursing course की अवधि 4 सालों की होती है।

BSc nursing का form कैसे भरें?

Form भरने के लिए सबसे पहले हमें BSc nursing के official website पर जाना होगा।

Official website खोलते ही आप BSc nursing के home page पर पहुंच जाएंगे।

BSc nursing के official website में admission form कॉ link देखने को मिलता है।

इसके बाद BSc nursing के admission form में उम्मीदवारों को अपनी सही जानकारी भरनी होती है।

अपनी सारी जानकारी सही से भरने के बाद form को submit कर, उसका एक print out निकाल ले।

BSc nursing क्या है?

BSc का मतलब (Bachelor of Science in Nursing) होता है। BSc nursing का course एक undergraduate course है, जो कि 4 सालों का होता है। जिसमें आपको internship भी करनी होती है। Nurse का काम होता है doctor के सहायक के रूप में काम करते हुए patient की देखभाल करना और उनकी medicine का ख्याल रखना।

BSc nursing का course उन लोगों के लिए बेहतर career option है, जो लोग मेडिकल या चिकित्सा के फिल्ड में career बनाना चाहते हैं। कई उम्मीदवार ऐसे होते हैं जिनका सपना doctor बनने का होता है, परंतु जब वह किसी कारणवश MBBS या BAMS का course नहीं कर पाते, तब वह BSc nursing का course करके medical के field में अपना career बनाते हैं।

BSc nursing का course 2 तरीके का होता है। पहला BSc nursing basic जो कि 4 सालों का होता है और दूसरा BSc nursing post basic जो कि 2 सालों का course होता है। BSc nursing का course केवल science student के biology के student ही कर सकते हैं।

BSc nursing की प्रवेश प्रक्रिया?

BSc nursing करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले registration form भरना होता है। इसके बाद आपको प्रवेश परीक्षा देनी होती है। इसके बाद आपका प्रवेश परीक्षा का result निकलता है और फिर result निकलने के बाद उम्मीदवारों को counselling का form भरना होता है। इस form को भरने के बाद आपकी counselling शुरू हो जाती है और फिर आपको course करने के लिए कॉलेज दिया जाता है।

BSc nursing के लिए योग्यता?

उम्मीदवारों को BSc nursing का course करने के लिए 12वीं पास करनी होती है।

BSc nursing का course करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 17 साल की होनी चाहिए।

BSc nursing का course करने के लिए आपकी अधिकतम आयु सीमा 35 साल तक की हो सकती है।

BSc nursing का course करने के लिए आपको 12वी में PCB यानी physics, chemistry, biology लेना अनिवार्य है।

BSc nursing के बाद nurse का काम क्या होता है?

इस course के दौरान उम्मीदवार को यह सिखाया जाता है कि कैसे एक विशेष प्रकार की विशेषताओं में काम करने के लिए जहां वे तंत्र रूप से और एक team के भाग के रूप में देखभाल, कार्यान्वयन, योजना और देखभाल का मूल्यांकन करने के लिए काम करते हैं। इनका काम primary treatment जैसे कि घाव में पट्टी करना, डॉक्टर के ना होने पर patients की देखभाल करना, injection लगाना होता है।

निष्कर्ष

आज के इस article में हमने जाना BSc nursing के form कब भरे जाएंगे। साथ ही हमने जाना BSc nursing के form को भरने की डेट, BSc nursing का form कैसे भरें, BSc nursing क्या है, BSc nursing की प्रवेश प्रक्रिया, BSc nursing के लिए योग्यता और BSc nursing के बाद nurse का काम क्या होता है आज हमने इन सभी के बारे में चर्चा की।

आशा है आज के इस article को पढ़कर आपके मन में BSc nursing के form कब भरे जाएंगे से संबंधित जो भी प्रश्न होंगे उन सभी प्रश्नों के जवाब आपको मिल गए होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website बनाकर पैसे कैसे कमाए?

    wpChatIcon