दिल्ली पब्लिक स्कूल फीस? Delhi Public school fees

Delhi Public school की fees क्या है? Delhi Public School की fees कितनी होती है?

यदि बात की जाए Delhi Public school की तो इस school में एक high quality की पढ़ाई दी जाती है। इस school के teachers highly qualified होते हैं। यह school विद्यार्थियों को एक अच्छे भविष्य की ओर ले जाता है। यदि आप Delhi Public school में अपना दाखिला करवाना चाहते हैं तो आपको यह जानना अति आवश्यक है कि इसकी school की fees कितनी होती है।

तो आज मैं आपको इससे जुड़ी सारी जानकारियां दूंगी। इस लिए आज के इस article को ध्यानपूर्वक पढ़ें और हमारे साथ अंत तक बने रहे।

आज हम जानेंगे?

Delhi Public school fees?

Delhi Public school की fees की बात करें तो अलग-अलग राज्यों में जो DPS होते हैं उन सभी schools की fees में थोड़ा बहुत का अंतर होता है। इन schools की औसतन fees लगभग सामान्य ही होती है। अब जानते हैं DPS school है क्या?

इसे भी जरूर पढ़ें

आज के एस article में हम इन सभी सवालों के जवाब ढूंढेंगे।

  • Delhi Public school क्या है?
  • Nursery से UKG तक की fees?
  • कक्षा 1st से 5th तक की fees?
  • कक्षा 6th से 8th तक की fees?
  • कक्षा 9th और 10th की fees?
  • Entrance fees क्या है?
  • Annual session fee क्या है?
  • Caution Money क्या है?
  • Quarterly education fees क्या है?
  • DPS school में दाखिला लेने के लिए योग्यता?

Delhi Public school क्या है?

Delhi Public school को short में DPS बोला जाता है। भारत में सबसे नामी schools में DPS का rank प्रथम रहता है। Delhi Public school, delhi के अलावा भारत के अन्य कई राज्य में स्थित है। केवल इतना ही नहीं Delhi Public school की branch केवल भारत में ही नहीं विदेशों में भी है। Delhi Public school दिल्ली में CBSE (Central board of secondary education) यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबंधित है। DPS की branch लगभग सभी मुख्य राज्यों में होती है, और यह विद्यार्थियों को quantity education प्रदान करती हैं। सभी branch की fees लगभग सामान्य होती है,परंतु अलग-अलग कक्षाओं के लिए अलग-अलग fees निर्धारित की गई है।

Nursery से UKG तक की fees?

Delhi Public school में nursery से UKG तक में दाखिला लेने के लिए entrance fee लगभग 63000 हैं। इसकी annual session fee लगभग 17500 होती है। इसकी caution money ₹15000 होती है, परंतु यह refund कर दी जाती है।

quarterly session fee लगभग ₹10000 है। Almanac,I’d card और escort card आदि के लिए 1000 रुपए है। कुल मिलाकर इसका पूरा खर्च 107000 होता है।

कक्षा 1st से 5th तक की fees?

Delhi Public school में कक्षा 1 से 5 तक में दाखिला लेने के लिए entrance fee लगभग 63000 हैं। इसकी annual session fee लगभग 18500 होती है। इसकी caution money ₹15000 होती है, परंतु यह refund कर दी जाती है।

quarterly education fee लगभग ₹10500 है। Almanac,I’d card और escort card आदि के लिए 1000 रुपए है। कुल मिलाकर इसका पूरा खर्च 108000 होता है।

कक्षा 5th से 8th तक की fees?

Delhi Public school में कक्षा 5 से 8 तक में दाखिला लेने के लिए entrance fee लगभग 63000 हैं। इसकी annual session fee लगभग 18500 होती है। इसकी caution money ₹15000 होती है, परंतु यह refund कर दी जाती है।

quarterly education fee लगभग ₹11100 है। Almanac,I’d card और escort card आदि के लिए 1000 रुपए है। कुल मिलाकर इसका पूरा खर्च 108600 होता है।

कक्षा 9th और 10th की fees?

Delhi Public school में कक्षा 9 और 10 में दाखिला लेने के लिए entrance fee लगभग 70,000 हैं। इसकी annual session fee लगभग 18500 होती है। इसकी caution money ₹15000 होती है, परंतु यह refund कर दी जाती है।

quarterly education fee लगभग ₹11100 है। Almanac,I’d card और escort card आदि के लिए 1000 रुपए है। कुल मिलाकर इसका पूरा खर्च 1,15,600 होता है।

इसके अलावा कक्षा 11वीं और 12वीं में Delhi Public school की fees इस बात पर निर्भर करती है कि वह कौन से stream से अपने 11वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी करते हैं और तीनों ही stream का administrative charge 28000 हजार रुपए है। इसका annual session fee लगभग 18500 है। इसके अलावा quarterly education fees लगभग 13,500। Almanac,I’d card और escort card आदि के लिए 1000 रुपए है।

Entrance fees क्या है?

एक प्रवेश शुल्क वह राशि है जो आप कहीं जाने से पहले भुगतान करते हैं, जैसे High school या college या जिसे आपको किसी संगठन या संस्थान में शामिल होने के लिए भुगतान करना पड़ता है।

Annual session fee क्या है?

annual season fee उस राशि को कहते हैं जिससे कि साल भर के हमारे जो भी extra खर्च होते हैं वह सभी को इसमें include करके साल भर के लिए एक धनराशि ली जाती है। जिसमें कि अलग-अलग तरह के charges शामिल होते हैं।

Caution Money क्या है?

Caution money उसको कहते हैं जिसमें की हमारे कुछ पैसे school द्वारा जमा कर लिये जाते हैं और फिर बाद में जब विद्यार्थी school छोड़ देता है तब उनको यह पैसे लौटा दिए जाते हैं, जो कि school caution money के रूप में लेता है।

Quarterly education fees क्या है?

Quarterly education fees उसे कहते हैं जिसमें की हर विद्यार्थी को 3 महीने की fees एक बार में भरनी होती है। DPS school में quarterly ही education fees ली जाती है।

DPS school में दाखिला लेने के लिए योग्यता?

Delhi Public school में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थियों को online registration करवाना पड़ता है।

Delhi Public school का registration March के पहले हफ्ते से लेकर April तक चलता है।

विद्यार्थी को nursery class में दाखिला लेने के लिए किसी भी योग्यता की आवश्यकता नहीं होती। परंतु यदि कोई विद्यार्थी पहले किसी school से पढ़ रहा है तो Delhi Public school में दाखिला लेने के लिए आपको अपने साथ अपने पहले वाले school की I’d को साथ लेकर आना अनिवार्य है।

इसके अलावा Delhi Public school मे दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की आयु भी चेक की जाती है। कोई विद्यार्थी कक्षा 8 में दाखिला लेने चाहता है तो उसकी आयु 12 साल से ऊपर की होनी चाहिए।

यह तो बात हो गई Delhi Public school fees की परंतु इस article में जो भी fees की रकम बताई गई है वह एक सामान्य अंदाज है। असल में इस school की fees हमारे बताए गए fees से कुछ ज्यादा या कुछ कम भी हो सकती है। तो यदि आप Delhi Public school में दाखिला लेना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी school में जाकर उससे school के fees के बारे में पूरी जानकारी ले ले।

निष्कर्ष

आज के इस article में हमने Delhi Public school के fees के बारे में जाना। साथ ही हमने Delhi Public school क्या है, Nursery से UKG तक की fees, कक्षा 1 से 5 तक की fees, कक्षा 6 से 8 तक की fees और कक्षा 9वी और 10वीं की fees क्या होती है इसके बारे में भी जाना।

इसके अलावा हमने Entrance fees क्या है, Annual session fee क्या है, Caution Money क्या है, Quarterly education fees क्या है और DPS school में दाखिला लेने के लिए योग्यता क्या है। इन सभी के बारे में भी जाना।

आशा है आज के इस article को पढ़कर आपके मन में Delhi Public school fees को लेकर जितने भी सवाल होंगे उन सभी सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website बनाकर पैसे कैसे कमाए?

    wpChatIcon