ग्रुप डी में सैलरी कितना है? | Group D me salary kitna hai

यदि आप भी 12वी या graduation करने के बाद रेलवे की नौकरी करना चाहते हैं तो यह article आपके लिए ही है।

रेलवे हर साल बहुत ही अधिक नौकरियां जारी करता है। जिसमें की 12वीं पास विद्यार्थी और ग्रेजुएशन पास विद्यार्थी apply कर सकते हैं।

इसमें ग्रुप डी की नौकरी में सबसे ज्यादा application भरी जाती है।

ऐसे बहुत सारे छात्र होते हैं जो कि ग्रुप डी का फॉर्म भरते हैं, परंतु उनके मन में कई तरह के सवाल होते हैं। जिसमें से एक सामान्य प्रश्न है ग्रुप डी में salary कितना है।

आज हम ग्रुप डी में salary कितना है इसके बारे में जानेंगे।

इसके साथ ही इससे जुड़ी कई अन्य बातों के बारे में भी चर्चा करेंगे।

इसीलिए आज के इस article को बड़े ही ध्यानपूर्वक पढ़ें और हमारे साथ अंत तक बने रहे।

Group D में salary कितना है?

यदि बात की जाए group d की salary की तो रेलवे के recruitment द्वारा सभी पदों के लिए प्रवेश स्तर का एक grade pay निर्धारित किया गया है, सभी उम्मीदवारों को उसी आधार पर salary दी जाती है।

Group d की नौकरी एक अच्छी security वाली नौकरी होती है, और इसके साथ ही इसमें सैलरी भी बहुत अच्छी मिलती है।

इस नौकरी में आप को सैलरी के साथ-साथ कई तरह की सुविधाएं भी दी जाती है। जिसको कि हम allowance भी कहते हैं। जैसे कि

इसे भी जरूर पढ़ें

  • मुफ्त असीमित ट्रेन यात्रा
  • परिवार और आश्रितों के लिए चिकित्सा कवरेज
  • यात्रा भत्ता
  • प्रमोशन की अच्छी व्यवस्था

आज के इस article में हम इन सभी सवालों के जवाब ढूंढेंगे।

  • RRB group D salary structure
  • RRB group D salary perks and allowance ?
  • RRB group D में किन किन पदों पर भर्ती ली जाती है?
  • Group D salary House allowence?
  • RRB Group d के post or promotion?

Seventh pay commission के बाद salary भी बहुत अच्छी कर दी गई है।

RRB द्वारा सभी पदों का grade pay निर्धारित किया है जिसमें से की RRB group d का basic pay ₹18000 प्रतिमा है।

इसके अलावा काम करने वाले सभी कर्मचारियों को house rent allowance, महंगाई भत्ता और कई तरह के लाभ दिए जाते हैं।

इसका मतलब यह है कि उनकी salary सब मिलाकर तकरीबन ₹22000 से लेकर ₹25000 तक हो जाती है।

Group d कर्मचारी को मूल वेतन के अलावा allowance और कई तरह के अन्य लाभ भी दिए जाते हैं।

अब हम जानेंगे RRB group D salary structure के बारे में।

RRB group D salary structure

अब हम जानते हैं आरआरबी ग्रुप डी सैलरी स्ट्रक्चर के बारे में –

Highlights RRB group D structure 
Pay scale Rs 5,200-20,200
HRA8% to 24%
Travel allowanceDepend upon location 
Grade pay Rs 1800
Pay-level of posts Level-1
Basic pay Rs 18,000
Pay matrix 7th CPC
DARs 3,060
Grosse salary Rs 22,500 – Rs 25,380

RRB group D salary perks and allowance ?

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि group d की नौकरी सरकारी होती है और इसीलिए इसमें हमें कई तरह की सुविधाएं देखने को मिलती है। RRB group d के द्वारा दिए गए सुविधाओं की सूची यह है,

  • Daily allowance.
  • For night duty allowance.
  • House rent allowance.
  • Mileage allowance for running beyond 8 km.
  • Allowance for overtime.
  • Conveyance allowance for railway doctors only.
  • (Triable/scheduled area) allowances.
  • Allowance for transport.
  • Dearness allowance: 28%.
  • Compensation for holidays.

RRB group D में किन किन पदों पर भर्ती ली जाती है?

1. Electrical

  • Assistant TL and AC (Train lights and AC)
  • Assistant TL and AC (workshop)
  • Assistant TRD (traction distribution)
  • Assistant loco shed

2. Mechanical

  • Track maintainer grade 4
  • Assistant workshop
  • Assistant carriage and wagon
  • Assistant loco shed (diesel)
  • Assistant track machine
  • Assistant works (workshop)
  • Assistant bridge
  • Assistant operations

3. Engineering

  • Signal and telecommunication
  • Assistant signal and telecom

4. Medical

  • Hospital assistant

5. Traffic

  • Assistant pointsman

6. Stores

  • Assistant depot

Group D salary House allowence?

इंडियन रेलवे में जितने भी कर्मचारी काम करते हैं, उन सभी को रेलवे के द्वारा एक house allowance दिया जाता।

House allowance का मतलब किराए पर रहने वाला खर्च जोकि रेलवे द्वारा उसके कर्मचारियों को दी जाती है।

हम जानेंगे रेलवे द्वारा कर्मचारियों का हाउस allowance के रूप में कितने पैसे दिए जाते हैं।

भारतीय रेलवे जनसंख्या के आधार पर कर्मचारियों को house allowance देता है।

  • यदि किसी शहर की जनसंख्या 5000000 से कम होती है, तो उसे भारतीय रेलवे द्वारा हाउस एलाइंस के रूप में ₹4320 दीया जाता है।
  • यदि किसी शहर की जनसंख्या 500000 से 5000000 तक की होती है, तो उसे भारतीय रेलवे द्वारा हाउस एलाइंस के रूप में 2880 रुपए दीया जाता है।
  • यदि किसी शहर की जनसंख्या 50 लाख से अधिक होती है, तो उसे भारतीय रेलवे द्वारा हाउस रिलायंस के रूप में ₹1440 दिया जाता हैं।

RRB Group D के posts और promotions?

रेलवे के उम्मीदवारों को किसी भी पद पर नौकरी करने के लिए कई तरह की परीक्षाओ को पार करना होता है।

रेलवे की नौकरी में उम्मीदवार को हर 3 साल की नौकरी के बाद एग्जाम देना होता है। तो अब हम इसके पदों और प्रमोशन के बारे में जानेंगे।

  • Mechanical department में assistant workshop के पद पर आप की नियुक्ति होती है। इसके बाद जब आपका प्रमोशन होता है तब आप की नियुक्ति superintendent के रूप में होती है।
  • Engineering में assistant bridge जोकि group d का एक पद है, इसमें आप की नियुक्ति होती है। इसके बाद जब आपको प्रमोशन दी जाती है तो फिर आप की नियुक्ति section engineering के रूप में होती है।
  • Stores में assistant deport जोकि group d का एक पद है, इसमें आप की नियुक्ति होती है। इसके बाद जब आपको प्रमोशन दी जाती है तो फिर आप की नियुक्ति depot material superintendent grade 1 के रूप में होती है।
  • Traffic में assistant pointsman जोकि group d का एक पद है, इसमें आप की नियुक्ति होती है। इसके बाद जब आपको प्रमोशन दी जाती है तो फिर आप की नियुक्ति superintendent के रूप में होती है।
  • Signal and telecommunication में assistant signal and telecom जोकि group d का एक पद है, इसमें आप की नियुक्ति होती है। इसके बाद जब आपको प्रमोशन दी जाती है तो फिर आप की नियुक्ति section engineering के रूप में होती है।
  • Medical में hospital assistant जोकि group d का एक पद है, इसमें आप की नियुक्ति होती है। इसके बाद जब आपको प्रमोशन दी जाती है तो फिर आप की नियुक्ति superintendent के रूप में होती है।

निष्कर्ष

आज के इस article में हमने जाना group D में salary कितनी है।

इसके साथ ही हमने RRB group D salary structure, RRB group D salary perks and allowance, RRB group D में किन किन पदों पर भर्ती ली जाती है, Group D salary House allowence और RRB Group d के post or promotion इन सभी के बारे में हमने जाना।

आशा है आज के इस article को पढ़कर आपके मन में रेलवे group d में salary कितनी है से संबंधित जो भी प्रश्न होंगे उन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको मिल गए होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website बनाकर पैसे कैसे कमाए?

    wpChatIcon