एयर होस्टेस बनने के लिए कितने पैसे देने पड़ते हैं? | How much does it cost to become an Air Hostess?

अगर आप एयर होस्टेस बनने की सोच रहे हैं, या एयर होस्टेस बनने की इच्छा रखते हैं तो ऐसे में आपको एयर होस्टेस बनने के दौरान इस में होने वाले खर्च के बारे में आपको पहले से पता होनी चाहिए।

ताकि भविष्य में आपको किसी प्रकार का कोई असुविधा ना हो। 

आज के इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में पूरे विस्तार से जानेंगे कि एयर होस्टेस बनने के लिए कितना खर्च होता है? या एयर होस्टेस की फीस कितनी होती है इत्यादि।

एयर होस्टेस बनने के लिए कितने पैसे देने पड़ते हैं?

Air hostess fee structure

सबसे पहले हम एयर होस्टेस बनने के लिए खर्च के बारे में जानते हैं, और इसके बाद हम इसकी फीस के बारे में पूरे विस्तार से जानेंगे।

अगर हम औसतन खर्च की बात करें तो आज के समय में ज्यादातर इंस्टिट्यूट में ₹80000 से लेकर ₹150000 तक की खर्च होती है। 

यह खर्च ज्यादा या कम भी हो सकती है। यह आपके इंस्टिट्यूट पर निर्भर करता है और साथ में इस बात पर भी निर्भर करता है कि यह कोर्स कितने समय के लिए है।

Cabin Course fees

अगर केबिन कोर्स की फीस की बात की जाए तो यह हर कोर्स के लिए अलग-अलग होती है। 

सबसे पहले हम इसके सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स की फीस के बारे में जानते हैं।

तो इसकी फीस 80000 रुपए होती है, शुरुआत के 6 महीने से लेकर 1 साल तक।

इसकी अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट एयर होस्टेस फीस की बात की जाए तो इसकी फीस ₹150000 से लेकर ₹300000 तक हो सकती है। 

यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप कौन से इंस्टिट्यूट से अपनी एयर होस्टेस की कोर्स को पूरी कर रहे हैं।

Air hostess के लिए Top Colleges एवं उनकी फीस

Frankfinn Institute Of Air Hostess Training

आप Frankfinn Institute Of Air Hostess Training मैं अपनी एयर होस्टेस की पढ़ाई को पूरी कर सकते हैं। 

अगर इस इंस्टिट्यूट की फीस की बात करें तो इसकी 1 साल की फीस ₹150000 होती है।

यह इंस्टीट्यूट दिल्ली और मुंबई में है आप अपनी सुविधा के अनुसार दिल्ली या मुंबई दोनों में से कहीं भी अपना एडमिशन ले सकते हैं।

Air Hostess Academy

जैसा कि मैंने आपको शुरुआत में ही बताया कि हर इंस्टिट्यूट की फीस अलग-अलग होती है ऐसे में एयर हॉस्टेस अकैडमी एक ऐसा इंस्टीट्यूट है। जहां पर फीस काफी कम होती है।

अगर इसकी फीस की बात की जाएगी 1 वर्ष में आपको ₹80000 तक खर्च हो सकती है।

यह इंस्टीट्यूट दिल्ली और बेंगलुरु में है‌। 

आप अपनी सुविधा के अनुसार इन दोनों इंस्टिट्यूट में से कहीं भी अपना एडमिशन ले सकते हैं और एयर होस्टेस की पढ़ाई को पूरी कर सकते हैं।

Indira Gandhi institute of aeronautics

इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आफ एयरोनॉटिक्स अभी काफी प्रसिद्ध इंस्टिट्यूट है बहुत से स्टूडेंट्स यहां से अपने एयर होस्टेस की पढ़ाई को पूरी करते हैं।

इसकी फीस की बात की जाए तो इसकी फीस 1 वर्ष में ₹128000 तक हो सकती है, और यह इंस्टिट्यूट आपको चंडीगढ़ में मिलेगी

आप चाहे तो यहां से भी अपनी पढ़ाई को पूरी कर सकते हैं।

इनके अलावा एयर होस्टेस के कोर्स की पढ़ाई के लिए और भी कुछ पॉपुलर colleges हैं। 

Indigo Air Hostess Training Fees

अगर इंडिगो की बात की जाए तो यह 99 दिन की एयर होस्टेस ट्रेनिंग सेशन देती है आर्या ट्रेनिंग सेशन के दौरान किसी भी प्रकार का कोई फीस नहीं लेती है।

यह बिल्कुल पूरी तरह फ्री होती है, लेकिन जब ट्रेनिंग सेशन खत्म हो जाती है और आपका सिलेक्शन आगे की पढ़ाई के लिए होती है तो ट्रेनिंग सेशन के तुरंत बाद ही आपको ₹50000 का डिमांड ड्राफ्ट इंडिगो को जमा करनी होती है।

यह पैसे आपको बाद में वापस भी मिल सकती है। 

अगर आप इंडिगो एयरलाइन के लिए 3 वर्ष तक काम करते हैं तो आपको आपकी ₹50000 वापस मिल सकती है।

इन popular colleges की list उनकी fee structure के साथ आप यहां देख सकते हैं-

  • Avalon Academy  – INR 1,22,000
  • Centre for Civil Aviation Training – INR 60,000
  • Kasturi Institute of Management Studies – INR 4,00,000
  • Jet Airways Training Academy – INR 1,45,000
  • The Bombay Flying Club’s College of Aviation – INR 1,50,000
  • Universal Airhostess Academy – INR 1,18,000
  • Wings Air Hostess and Hospitality Training – INR 1,35,000
  • YMCA – INR 81,190
  • Indigo Training Centre (on-job training)

तो यदि आप भी Air hostess बनना चाहती हैं, और इसके लिए Air hostess fee structure की जानकारी चाहते हैं तो आपको यह fee दिमाग में रखनी होगी, कि एयर होस्टेस की पढ़ाई में आप को औसतन इतना खर्चा सकता है। 

जैसा कि हमने पहले भी कहा यह average fee structure है, और institution to institution यह vary कर सकता है। 

आप Air hostess career wise आज के समय में एक काफी popular option है, बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का चयन करते हैं, इसीलिए जरूरी है कि उन्हें इसके fee structure के बारे में सही से जानकारी हो।

इन्हें भी पढ़ें

College की official website visit करें –

जैसा कि हमने कहा, एयर होस्टेस की पढ़ाई के लिए fee structure अलग-अलग कॉलेज में अलग-अलग रहती है। 

यदि आप fee की exact जानकारी चाहते हैं, तो सबसे अच्छा यही होगा कि आप जिस भी कॉलेज में एडमिशन के लिए देख रहे हैं, उसकी आधिकारिक वेबसाइट (official website) विजिट करें। 

वहां आपको उस particular college के fee structure की exact जानकारी मिल जाएगी। 

इसके अलावा यदि आप चाहें तो in person जाकर भी college visit करके fee की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

यदि आप चाहें तो top colleges के fee structure को compare करके भी देख सकते हैं कि आपके लिए किस कॉलेज से air hostess की पढ़ाई करना सबसे अच्छा और सबसे affordable रहेगा। 

Conclusion

आज हमने पूरे विस्तार से एयर होस्टेस बनने की प्रक्रिया को जाना और साथ में हमने यह भी जाना कि एयर होस्टेस बनने के दौरान आपको कितने खर्चे होते हैं, इंस्टिट्यूट में आपकी फीस कितनी होगी और फिर से जुड़ी हमने सारी जानकारी पूरे विस्तार में जाना।

ऐसे में अगर एयर होस्टेस की फीस से जुड़ी कोई सवाल आपके मन में है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं। 

मैं जितनी जल्दी हो सके आपके सवाल का उत्तर देने का प्रयास करूंगी। 

यहां तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website बनाकर पैसे कैसे कमाए?

    wpChatIcon