तो आइए दोस्तों आज हम जानते हैं कि आईटीआई मैं कितने कोर्स होते हैं? (iti me kitne subject hote hai) या आईटीआई में कुल कितने सब्जेक्ट को पढ़ाया जाता है,या आईटीआई का कोर्स कर रहे एक छात्र के पास कुल कितने सब्जेक्ट पढ़ने का विकल्प होता है।
दोस्तों अगर आप 10वीं या 12वीं के बाद आईटीआई कोर्स करने की सोचते हैं तो अन्य किसी भी कोर्स की तरह इसमें भी आपके पास बहुत सारे सब्जेक्ट मैं से अपना मनपसंद सब्जेक्ट चुनने का विकल्प मिलता है।
दोस्तों आईटीआई के कोर्स में आपके पास 50 से भी ज्यादा सब्जेक्ट मैं से चुनने का विकल्प होता है, और यहां हम आपको उन सभी कोर्स के बारे में एक-एक करके बताने की कोशिश करेंगे
आईटीआई (ITI) में कौन-कौन से विषय होते हैं? (iti me kitne subject hote hai)

आइए जानते हैं कि आईटीआई में कौन-कौन से विषय होते हैं? (iti me kitne subject hote hai) या आईटीआई में कौन कौन से कोर्स होते हैं? तथा आईटीआई में कितने कोर्स होते हैं?
12वीं के बाद आईटीआई कोर्स लिस्ट (ITI Courses List After 12th)

अगर आपने अपनी 12वीं की परीक्षा दे दिए और उसके बाद एक इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग करना चाहते हैं और आईटीआई कोर्स करना चाहते हैं तो आपके मन में यह प्रश्न होता ही है कि 12वीं के बाद आईटीआई में कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं? जैसा कि हम जानते हैं कि आईटीआई कोर्स को दसवीं के बाद भी कर सकते हैं और 12वीं के बाद भी कर सकते हैं।
जैसा कि आप जानते हैं कि आईटीआई करने के लिए न्यूनतम योग्यता होती है कि उम्मीदवार आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई की हो पर अगर आप दसवीं के बाद और 12वीं के बाद आईटीआई कोर्स को करते हैं तो उसमें आपको और भी कई सारे कोर्स के ऑप्शन प्राप्त होते हैं।
पर 10वीं और 12वीं के कोर्स में कोई अंतर नहीं होता है, जिस आईटीआई कोर्स को आप बारहवीं कक्षा के बाद कर सकते हैं। उन सारे आईटीआई कोर्स को आप दसवीं कक्षा के बाद भी कर सकते हैं।

अब हम 10वीं और 12वीं के बाद किस-किस आईटीआई कोर्स को कर सकते हैं उसके बारे में विस्तार से जानेंगे।
10वीं के बाद आईटीआई कोर्स लिस्ट
Engineering Stream
आईटीआई कोर्स का नाम | कोर्स की अवधि (Year) |
---|---|
Motor Driving-cum-Mechanic Engineering | 1 |
Information Technology & E.S.M. Engineering | 2 |
Electrician Engineering | 2 |
Mechanic Radio & T.V. Engineering | 2 |
Refrigeration Engineering | 2 |
Foundry Man Engineering | 1 |
Fitter Engineering | 2 |
Machinist Engineering | 1 |
Draughtsman (Mechanical) Engineering | 2 |
Sheet Metal Worker Engineering | 1 |
Mechanic Motor Vehicle Engineering | 2 |
Draughtsman (Civil) Engineering | 2 |
Turner Engineering | 2 |
Surveyor Engineering | 2 |
Mech. Instrument Engineering | 2 |
Tool & Die Maker Engineering | 3 |
Diesel Mechanic Engineering | 1 |
Pump Operator | 1 |
Non Engineering Stream
आईटीआई कोर्स का नाम | कोर्स की अवधि (Year) |
---|---|
Dress Making | 1 |
Bleaching & Dyeing Calico Print | 1 |
Commercial Art | 1 |
Secretarial Practice | 1 |
Hand Compositor | 1 |
Leather Goods Maker | 1 |
Fruit & Vegetable Processing | 1 |
Letter Press Machine Mender | 1 |
Hair & Skin Care | 1 |
Manufacture Foot Wear | 1 |
8वीं के बाद आईटीआई कोर्स लिस्ट
Engineering Stream
आईटीआई कोर्स की सूची | आईटीआई कोर्स की अवधि (Year) |
Plumber Engineering | 1 |
Pattern Maker Engineering | 2 |
Carpenter Engineering | 1 |
Welder (Gas & Electric) Engineering | 1 |
Wireman Engineering | 2 year |
Non Engineering Stream
आईटीआई कोर्स की सूची | आईटीआई कोर्स की अवधि (Year) |
Mechanic Tractor | 1 year |
Book Binder | 1 |
Cutting & Sewing | 1 |
Weaving of Fancy Fabric | 1 |
Embroidery & Needle Worker | 2 |
- 12वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करें | 12th ke baad ias ki taiyari kaise karen
- आर्ट्स में कौन-कौन सी जॉब होती है? | Arts jobs list in hindi
- Arts या BA में कौन कौन से विषय होते है? | Subject In BA or Arts
आईटीआई में कौन सा सब्जेक्ट लें?
1. इलेक्ट्रिशियन
यह आईटीआई के सबसे लोकप्रिय कोर्स में से एक है बहुत सारे छात्र इलेक्ट्रीशियन की पढ़ाई करना पसंद करते हैं इलेक्ट्रिशियन की जरूरत सभी को रोजमर्रा के कामों में पढ़ती है।
इलेक्ट्रिशियन के कोर्स में आपको सभी प्रकार के बिजली उपकरणों के बारे में एवं उन्हें ठीक करना सिखाया जाता है । इसके लिए दसवीं पास की योग्यता होना जरूरी है एवं इसका कोर्स 2 साल के लिए होता है।
2. बढ़ई
इसे कारपेंटर के नाम से भी जाना जाता है । इस कोर्स में आपको बड़ी इमारतों जहाजों लकड़ी के पुलों आदि के निर्माण के दौरान जो चीजें इस्तेमाल की जाती है।
उन चीजों को आकार देना एवं बनाना सिखाया जाता है यह कोर्स 1 साल का होता है एवं इसके लिए न्यूनतम योग्यता आठवीं पास है।
3. फिटर
आसान भाषा में फिटर उसे कहते हैं जो मशीनों एवं उनके पुर्जा को ठीक करता है इस कोर्स के अंतर्गत आपको मशीनों एवं उनके पुरजो से जुड़ी सभी प्रकार के समस्याओं एवं उन्हें ठीक करने के बारे में बताया जाता है।
इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है एवं इसके लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं पास है।
4. Foundry man
इस कोर्स में आपको मेटल कास्टिंग मेल्टिंग इत्यादि के बारे में पढ़ाया जाता है फैक्ट्री में धातु से किस प्रकार धातु के चीजें बनाई जाती हैं यह सिखाया जाता है इस कोर्स की अवधि 1 वर्ष की होती है एवं इसके लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं पास है।
5. प्लंबर
प्लंबिंग का काम पानी के पाइपों नलो एवं अन्य पानी से जुड़े उपकरणों एवं उन्हें ठीक करने के बारे में होता है।
प्लंबर का कोर्स 2 साल एवं 3 साल के लिए होता है जिसका आप अपने अनुसार चयन कर सकते हैं।
6. बुक बाइंडर
आसान शब्दों में बुक बाइंडर का काम किसी खास विषय पर उपस्थित सारी जानकारियों में से जरूरी जानकारियों को एक एकत्रित करके एक किताब के सामान बनाना होता है। इस कोर्स की न्यूनतम अवधि 1 वर्ष की होती है।
7. Mason (building constructor)
इस कोर्स में आपको मकान बिल्डिंग आदि बनाने के बारे में बताया जाता है इसे ही आम भाषा में राजमिस्त्री कहा जाता है।
यह कोर्स 1 वर्ष का होता है एवं इसके लिए न्यूनतम योग्यता आठवीं पास है । यह कोर्स निर्माण कार्य से जुड़ा है।
8. Pattern निर्माता
यह कोर्स फैशन डिजाइनिंग और सिलाई आदि से संबंधित है पेटर्न मेकिंग के माध्यम से ही किसी कपड़े में डिजाइन बनाया जाता है।
यह कोर्स भी औद्योगिक फाउंड्री जैसा ही है। यह कोर्स 2 साल का होता है एवं इसके लिए न्यूनतम योग्यता आठवीं पास है।
9. वायरमैन
यह कोर्स बिजली या मुख्यता बिजली के तारों से संबंधित है एक वायरमैन बिजली के तारों को लगाता है या उसकी मरम्मत करता है।
यह पाठ्यक्रम भी 1 वर्ष के लिए है एवं इसके लिए भी न्यूनतम योग्यता आठवीं पास है।
10. उन्नत वेल्डिंग
यह कोर्स धातु मुख्यता लोहे आदि से बने सामानों के विषय में है इसमें आपको धातुओं को जोड़कर नई चीजों को बनाना सिखाया जाता है।
यह कोर्स 1 वर्ष और 2 वर्ष के लिए है यदि आपने अपनी आंखें पूरी कर ली है तो आप इस कोर्स के लिए योग्य है।
11. Sheet metal worker
इस कोर्स में आपको धातु की पतली चादरों का उपयोग एवं उन से बनने वाली सामानों को बनाना एवं उनकी मरम्मत करना सिखाया जाता है।
इस कोर्स के लिए भी न्यूनतम योग्यता आठवीं पास है। इसके लिए विभिन्न राज्यों में आईटीआई कोर्स उपलब्ध है।
12. मोल्डर
यह कोर्स भी वेल्डिंग की तरह है इसमें भी चीजों को गला कर सामान बनाया एवं खराब सामानों को ठीक किया जाता है।
इसमें मोल्डिंग शिल्पकार ई सिखाई जाती है यह कोर्स 2 साल का होता है एवं इसके लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है।
6 से अधिक राज्य में इसके आईटीआई कोर्स उपलब्ध है।
13. उपकरण एवं डाई मेकर
यह कोर्स रासायनिक इंजीनियरिंग से संबंधित है। इसमें उपकरण एवं उसमें इस्तेमाल होने वाली डाई के इस्तेमाल के बारे में बताया जाता है। यह कोर्स 1 साल का होता है।
14. Electric और गैस वेल्डर
इस कोर्स में आपको बिजली और गैस दोनों के साथ वेल्डिंग सिखाया जाता है यह कोर्स आम वेल्डिंग कोर्स से थोड़ा अलग होता है। इस कोर्स को करने के लिए आपको कम से कम आठवीं पास होना जरूरी है।
महाराष्ट्र में इस कोर्स के लिए कुछ विशेष आईटीआई कॉलेज हैं।
15. टर्नर
इस कोर्स में आपको शिपयार्ड वर्कर का काम सिखाया जाता है आसान शब्दों में टर्नर का मतलब रस्सी घुमाने वाला होता है ।
Turner तेल पेट्रोलियम आदि के बड़े जहाजों पर काम करता है। इस कोर्स की अवधि 2 साल एवं न्यूनतम योग्यता 10वीं है।
16. पेंटर जनरल
इस कोर्स में पेंटिंग से जुड़े हर तरह के बातों के बारे में बताया जाता है। इसमें आप पेंट लगाने एवं सतह को समतल करने आदि जैसी हर बात को सीखते हैं। इसके लिए न्यूनतम योग्यता आठवीं पास एवं यह पाठ्यक्रम 2 साल का होता है।
17. उन्नत उपकरण और डाई बनाना
इस कोर्स में आपको उपकरण बनाना डाई बनाना एवं उनके इस्तेमाल के बारे में बताया जाता है इसके लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं है एवं यह कोर्स 3 साल का होता है।
18. Draughtsman mechanical
इस कोर्स में आपको तकनीकी आलेख एवं नक्शा तैयार करना सिखाया जाता है। इसके लिए योग्यता गणित एवं विज्ञान के साथ दसवीं पास है। यह कोर्स 2 वर्ष का है, प्रशिक्षण के साथ 3 वर्ष का भी हो सकता है।
19. मशीनिस्ट
मशीनिस्ट उसे कहते हैं जो मशीनें और जारो यानी मैकेनिकल टूल्स का इस्तेमाल करके कलपुर्जे बनाता है।
इस कोर्स में आपको किसी के बारे में पढ़ाया जाता है यह कोर्स 2 वर्ष का होता है एवं इसके लिए भी न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है।
20. Mechanic computer hardware
इस कोर्स में आपको कंप्यूटर मुख्यता उसके हार्डवेयर से जुड़ी चीजों के बारे में जानकारी दी जाती है एवं उनका रिपेयर इत्यादि सिखाया जाता है।
यह कोर्स 2 या 3 साल का होता है एवं इसके लिए आपका कम से कम 10 वीं पास होना जरूरी है।
Mechanic machine tools रखरखाव
इस कोर्स में भी आपको मशीन और मशीन से जुड़े उपकरणों के बारे में बताया जाता है इसमें उनके रखरखाव की विशेष प्रशिक्षण दी जाती है।
कोर्स को करने के लिए आपको 10 वीं पास होना जरूरी है एवं यह कोर्स 2 साल का होता है।
Mechanic refrigeration और air conditioner
इस कोर्स के अंतर्गत आपको रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनर हाथी जैसे उपकरणों को ठीक करना एवं उनके बारे में पढ़ाया जाता है।
इस कोर्स के लिए न्यूनतम योग्यता आठवीं पास है एवं इस आईटीआई कोर्स को करने के बाद आप आसानी से नौकरी पा सकते हैं।
मैकेनिक मोटर वाहन
नाम से ही ज्ञात है कि इसमें आपको मोटर वाहन उनके बारे में एवं उनका रिपेयर सिखाया जाता है।
इस कोर्स को भी काफी छात्र पसंद करते हैं इसके लिए न्यूनतम योग्यता आठवीं पास है।
मैकेनिक वॉच एंड क्लॉक
इस कोर्स में आपको घड़ियों एवं उनसे जुड़ी हर किस्म के बातों के बारे में पढ़ाया जाता है।इसका आईटीआई कोर्स केरल जैसे राज्य में उपलब्ध है एवं न्यूनतम योग्यता आठवीं पास है।
मशीन उपकरण रखरखाव
इस कोर्स में आपको मशीनों के जरूरी उपकरणों के बारे में जानकारी दी जाती है एवं उनका सही तरह से रखरखाव करना सिखाया जाता है। आप इसे दसवीं के बाद कर सकते है। इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है।
मैकेनिक डीजल
इसमें आपको डीजल से चलने वाले उपकरण वाहनों आदि के बारे में जानकारी दी जाती है।आईटीआई का यह कोर्स 1 वर्ष लंबा होता है एवं इस कोर्स को करने के लिए आपको कम से कम आठवीं पास होना चाहिए।
मकैनिक रेडियो और टेलीविजन
नाम से ही स्पष्ट है कि इस कोर्स में आपको रेडियो एवं टेलीविजन आदि रिपेयर करना सिखाया जाता है । इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है। इस कोर्स को करने की न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है।
साधन मकैनिक
साधन मकैनिक भी आईटीआई के कोर्स के अंतर्गत आता है। 2 साल की अवधि के स्कोर स्कोर करके आप डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है।
साधन मकैनिक केमिकल प्लांट
यह कोर्स आम साधन मैकेनिक से थोड़ा अलग होता है।
इस कोर्स में आपको मुख्यता केमिकल प्लांट के बारे में पढ़ाया जाता है। इसमें आपको रसायन संयंत्र की जानकारी दी जाती है। इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष है एवं इसके लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है।
मेट्रोलॉजी एंड इंजीनियरिंग इंस्पेक्शन
यह कोर्स मेट्रोलॉजी और इंजीनियरिंग के तकनीकी चीजों से जुड़ा है। इसके लिए कुछ तकनीकी पृष्ठभूमि की आवश्यकता होती है। यह कोर्स 3 साल का होता है एवं न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है।
वास्तुकला के ड्राफ्ट्समैन जहाज
इस कोर्स में आपको वास्तुकला एवं जहाज के ड्राफ्ट्समैन का काम सिखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष की होती है एवं इसके लिए भी न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है।
इलेक्ट्रोप्लाटर
इस कोर्स में आपको सोने चांदी निकल आदि जैसे धातुओं की कटिंग एवं उनसे विभिन्न प्रकार की चीजें बनाना सिखाया जाता है।
2 वर्ष की अवधि में यह कोर्स 4 सेमेस्टर का होता है। इसके लिए भी न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है।
विद्युत रखरखाव
इस कोर्स को करने से आप दूसरों के द्वारा नियोजित हो सकते हैं या फिर स्वयं नियोजित भी हो सकते हैं।
कोर्स में आपको विद्युत के बारे में एवं विद्युत उपकरणों का रखरखाव सिखाया जाता है। यह कोर्स भी 2 साल का होता है।
उन्नत इलेक्ट्रॉनिक्स
इस कोर्स में आपको इलेक्ट्रॉनिक्स की मूल बातों को समझाया जाता है इसमें आप इलेक्ट्रॉनिक्स को बेसिक से सीखते हैं।
इसकी योग्यता के लिए आपको गणित एवं विज्ञान के साथ 10 वीं पास होना जरूरी है एवं या कोर्स 2 वर्ष या 3 वर्ष का भी हो सकता है।
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक
इस कोर्स में आपको कंप्यूटर और कंप्यूटर की प्रोग्रामिंग से जुड़ी बातों की जानकारी दी जाती है।
साथ ही इस में कंप्यूटर के हार्डवेयर नियंत्रण एवं कोड की जानकारी भी दी जाती है।
यह आरटीआई कोर्स 1 वर्ष का होता है एवं उसके लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है।
नेटवर्क तकनीशियन
यह आईटीआई के सबसे छोटे कोर्सों में से एक है। इस कोर्स की अवधि केवल 6 महीने तक की भी हो सकती है।
इस कोर्स में आपको नेटवर्क के बारे में सिखाया जाता है एवं इसका डिप्लोमा दिया जाता है।
इस कोर्स को करने के लिए भी आप को कम से कम 10 वीं पास होना है।
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक
इस कोर्स में भी आपको इलेक्ट्रिक उपकरणों एवं उसके रिपेयर के बारे में सिखाया जाता है। यह कोर्स 2 साल का होता है जिसमें 4 सेमेस्टर होते हैं। एवं न्यूनतम योग्यता 10वीं पास होती है।
प्रिंसिपल्स ऑफ़ टीचिंग
अगर आप टीचिंग प्रोफेशन में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आईटीआई कानपुर साहब के लिए है।
इस कोर्स में महिलाओं को विशेष कर रुचि होती है। इसमें आप को शिक्षा देने का प्रशिक्षण दिया जाता है।
पूर्व प्रीपरेटरी स्कूल प्रबंधन सहायक
इस कोर्स में आपको स्कूल प्रबंधन के बारे में पढ़ाया जाता है। यह कोर्स भी टीचिंग प्रोफेशन से जुड़ा है।
2 साल की कोर्स अवधि के साथ इसमें 4 सेमेस्टर होते हैं, एवं इसके लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है।
सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस
यह कोर्स टेन प्लस टू उत्तीर्ण छात्र या स्नातकों के लिए एक बेहतर अवसर होता है इसमें रिसेप्शनिस्ट का काम टाइपिंग एवं कंप्यूटर की मूल जानकारी दी जाती है।
काटना और सिलाई
यदि आप सिलाई बुनाई में रुचि रखते हैं तो यह कोर्स कर सकते हैं इसमें आपको सिलाई कढ़ाई की विस्तृत रूप से जानकारी दी जाती है। इस कोर्स की अवधि 1 वर्ष एवं न्यूनतम योग्यता आठवीं पास है।
हलवाई और बेकर
यदि आप दसवीं पास है तो आईटीआई का 1 साल का कोर्स कर सकते हैं इस कोर्स में आपको बेकिंग एवं मिठाई बनाने आदि की पूर्ण रूप से जानकारी दी जाती है।
मिठाई बनाने बेकिंग एवं कुकिंग में रुचि रखने वालों के लिए यह एक अच्छा विकल्प है।
स्टेनोग्राफी अंग्रेजी
यह कोर्स थोड़ा बहुत पत्रकारिता से मिलता जुलता है इस कोर्स में आपको शॉर्टहैंड पत्रकारिता एवं रिपोर्ट लिखना आदि सिखाया जाता है।
1 वर्ष की अवधि काया कोर्स करने के लिए आपको कम से कम 10 वीं पास होना जरूरी है।
बाल और त्वचा की देखभाल
विशेषकर महिलाओं को इस कोर्स में रूचि होती है।
इस कोर्स में आपको बाल और त्वचा की देखभाल से संबंधित हर किस्म के बातों के बारे में बताया जाता है इस कोर्स को करने के लिए आप की न्यूनतम योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए एवं यह कोर्स 1 साल का होता है।
डेस्क टॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर
इसमें आपको डेस्कटॉप प्रकाशन एवं उससे संबंधित हर विषय में जानकारी दी जाती है।
2 सेमेस्टर के साथ यह कोर्स 1 साल का होता है एवं इस कोर्स को करने के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है।
CAD CAM
इस कोर्स में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की मदद से किसी डिजाइन का सृजन या विश्लेषण करना आदि सिखाया जाता है।
यह पूर्णकालिक कोर्स है। इस कोर्स की अवधि 1 या 2 साल की हो सकती है।
हीट इंजन ऑटोमोबाइल
यह कोर्स गाड़ियों आदि के इंजन में रुचि रखने वालों के लिए है अनेक वर्षो की तुलना में या थोड़ा कम ज्ञात कोर्स है । 2 सेमेस्टर के साथ यह कोर्स 1 वर्ष का होता है।
आंतरिक सजावट और डिजाइनिंग
इस कोर्स में आपको घर मकान एवं बिल्डिंग आदि के आंतरिक सजावट यानी इंटीरियर डिजाइनिंग के बारे में पढ़ाया जाता है। दसवीं पास की न्यूनतम योग्यता के साथ यह कोर्स 1 साल का हो सकता है।
चालक सह मैकेनिक लाइट मोटर वाहन
इस कोर्स में आपको ड्राइविंग के साथ-साथ मकैनिक की भी ट्रेनिंग दी जाती है। इसके लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है एवं यह कोर्स 6 महीने का होता है।
इसमें आपको एक चालक एवं मकैनिक दोनों का हुनर सीखने का मौका मिलता है।
सर्वेयर
सर्वेयर उसे कहते हैं जो जमीन की नाप जोख करता है इस कोर्स में आपको इसी से संबंधित चीजों के बारे में पढ़ाया जाता है। दसवीं पास की न्यूनतम योग्यता के साथ या कोर्स 1 साल का होता है।
Conclusion
आज हमने जाना कि आईटीआई में कौन कौन से कोर्स होते हैं तथा आईटीआई में कितने विषय होते हैं (iti me kitne subject hote hai) या आईटीआई में कितने कोर्स होते हैं।
आईटीआई के कोर्स से जुड़ी किसी भी प्रकार का कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं जितनी जल्दी हो सके आपके कमेंट का उत्तर देने का प्रयास करूंगा।