सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल कौन सा है?

आज के समय में दुनिया में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या बहुत ही ज्यादा है। वैश्विक जनसंख्या का बहुत बड़ा भाग smartphone user है। स्मार्टफोन बाजार में अलग-अलग कंपनियां अपने स्मार्टफोन लॉन्च करती है जिससे उपभोक्ताओं के पास अनेक विकल्प होते हैं।

पॉपुलर brands के smartphones launch होने पर तेजी से बिकते हैं क्योंकि users बेहतर से बेहतर चीज चाहते हैं। ऐसे में जहां इतने सारे स्मार्टफोंस बिकते हैं एक सवाल यह भी है कि सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल कौन सा है ?

Companies तेजी से नए-नए स्मार्टफोंस लॉन्च करती है इसीलिए quarterly, half yearly और yearly देखे जाने पर सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन के नाम बदलते रहते हैं।

counterpoint research के अनुसार 2021 में भारत में स्मार्टफोन का मार्केट कैप में xiomi कंपनी का शिपमेंट शेयर 24% तक बढ़ा है अभी देश के 10 smartphone model में से 5 xiomi कंपनी की है।

जैसे-जैसे बाजार में नए स्मार्टफोन आ रहे हैं कंपटीशन वर्ग तेजी से बढ़ रहा है इसलिए अब मैं आपको भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन 2021 (sabse jyada bikne vala phone 2021)में कौन से हैं इनके बारे में बताऊंगा।

आज हम जानेंगे?

sabse jyada bikne vala phone 2021

Counterpoint Research Global Handset Model Tracker, दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की सूची जारी करती है। रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट रिसर्च के द्वारा इस साल 2021 की पहली तिमाही यानी first quarter में सबसे ज्यादा बिकने वाले यानी highest selling smartphone की list जारी कर दी गई है।

Smartphone में बजट स्मार्टफोन से लेकर mid-range और उसके बाद flagship smartphone तक सभी आते हैं। हर price segment के स्मार्टफोन की मार्केट में अपनी पकड़ है। हमारे अपने भारत देश में budget smartphones सबसे ज्यादा बिकते हैं जबकि worldwide iphone जैसे flagship phone को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

Apple iPhone 12 है सबसे ज्यादा बिकने वाला smartphone

इस साल 2021 की पहली तिमाही यानी quarter first 2021 में apple के latest iPhone 12 series का apple iPhone 12 पूरी दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बना। आंकड़े दर्शाते हैं कि पूरी दुनिया भर में जितनी भी स्मार्टफोंस की सेल हुई है उस पूरे का 5% सेल इस स्मार्टफोन से आया है।

Smartphone में mainly दो ही प्रकार हैं। Android और iphone ( ios )। Apple के अलावा सारी major स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां android phone ही बनाती है। iPhone premium स्मार्टफोन में आता है, इसके स्मार्टफोन generally महंगे होते हैं लेकिन अपने फीचर्स और security आदि के चलते पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले smartphone में है।

iPhone 12 series में iPhone 12 mini, iPhone 12 (regular), iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max चार smartphone launch किए गए थे जिसमें से इसका regular variant quarter 1 में सबसे ज्यादा बिका है। इसके बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर भी इसी सीरीज का smartphone है।

10 सबसे ज्यादा बिकने वाले मोबाइल 2021

Iphones के अलावा Android phones का भी मार्केट में बड़ा शेयर है, दुनिया भर में अलग-अलग brands के android phone बड़ी संख्या में बिकते हैं। सिर्फ शीर्ष के smartphone ही नहीं बल्कि इनके नीचे के smartphone भी करोड़ों की संख्या में बिकते हैं।

Counterpoint Research Global Handset Model Tracker के आंकड़ों के मुताबिक इस साल की सबसे ज्यादा बिकने वाले top 10 smartphones की सूची कुछ इस प्रकार है।

1. Apple iPhone 12

पहले स्थान पर तो Apple के latest iPhone 12 series का iPhone 12 ही है।

2. Apple iPhone 12 Pro Max

पूरी दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की सूची में दूसरे नंबर पर भी एप्पल का ही स्मार्टफोन है। Apple iPhone 12 Pro Max जोकि इस सीरीज का सबसे महंगा स्मार्टफोन है सबसे ज्यादा बिकने में दूसरे नंबर पर है। वैश्विक स्तर पर स्मार्टफोन की बिक्री में यह दूसरे नंबर पर रहा।

iPhone 12 Pro max, top-of-the-line features के साथ आता है, इस फोन की शुरुआती कीमत 1,24,700 रुपये है।

3. Apple iPhone 12 Pro

टॉप 10 की सूची में शीर्ष के तीनो smartphone iPhone 12 line up के ही हैं। तीसरे नंबर पर भी एप्पल का iPhone 12 Pro, जो कि iPhone 12 से higher और 12 Pro Max से थोड़ा lower है। भारत में की कीमत 115000 के करीब से शुरू होती है।

ज्यादातर अंतर स्क्रीन साइज, कैमरा सेटअप और बैटरी में ही है। परफॉर्मेंस के मामले में किसी की मॉडल में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है।

4. Apple iPhone 11

थोड़ा पुराना मॉडल होने के कारण वर्तमान में इस आईफोन की शुरुआती कीमत 53000 के करीब है। पूरी दुनिया भर में कुल स्मार्टफोन सेल का 2% इस स्मार्टफोन से आया है।

Must read

  1. Photo editing से पैसे कैसे कमाए
  2. Freelancing से पैसे कैसे कमाए
  3. e-commerce वेबसाइट कैसे बनाएं

Xiaomi का redmi 9A

इससे पहले के सभी स्मार्टफोंस आईफोन है, 2021 के पहले क्वार्टर में दुनिया भर में सबसे अधिक बिकने वाले फोन में पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन xiaomi का redmi 9A है। इस Smartphone की sell भी चौथे स्थान पर है।

भारत में बजट स्मार्टफोन सबसे ज्यादा बिकते हैं पिछले साल सितंबर में Chinese smartphone manufacturing company Xiaomi द्वारा रेडमी 9A को बाजार में लांच किया गया था।

6. Xiaomi का redmi 9

सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की सूची में अगला नाम भी xiaomi का ही आता है। counterpoint के अनुसार, 2021 के लिए दुनिया का पांचवां सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन भी Xiaomi का Redmi 9 है। इस फोन की कीमत 8,799 रुपये है।

Xiaomi वैसे भी भारत का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड है, इस कंपनी के फोन भारत में लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं।

7. Samsung galaxy A12

Samsung काफी समय से भारत में एक लोकप्रिय और चर्चित स्माटफोन ब्रांड के रूप में रहा है। Counterpoint के अनुसार सबसे ज्यादा बिकने वाली सूची में सातवें स्थान पर सैमसंग का A12 आता है।

कुछ समय पहले से सैमसंग ने अपने ए सीरीज और एम सीरीज के स्मार्टफोंस लॉन्च करने शुरू किए हैं इन्हें बजट segment को ध्यान में रखकर लांच किया गया है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 12999 है।

8. Xiaomi का Redmi Note 9

2021 के पहले क्वार्टर के दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन में आठवें स्थान पर शोओमी का रेडमी नोट नाइन है। Budget range में इस brand के कई सारे स्मार्टफोन उपलब्ध है। Redmi note 9 की कीमत ₹10999 से शुरू होती है।

9. Samsung Galaxy A21s

सैमसंग के ए सीरीज के स्मार्टफोंस लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। साल के पहले क्वार्टर में सैमसंग का मीड रेंज galaxy a21S सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की सूची में नौवें नंबर पर रहा जिसकी शुरुआती कीमत 15400 है।

10. Samsung Galaxy A31

Top ten की सूची में आखरी नाम भी सैमसंग के स्मार्टफोन का ही आता है। सैमसंग गैलेक्सी a31 भी a series का एक popular smartphone है। यह 17999 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

Conclusion

आज इस आर्टिकल में हमें आपको बताया कि इस वर्ष की पहली तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन कौन सा है? हम सभी लोग मोबाइल फोन के इस्तेमाल करते हैं तो हमें मोबाइल फोन से संबंधित जानकारियों का पता होना बहुत जरूरी है।

statista के अनुसार पूरे विश्व में 2020 वर्ष में 1.38 बिलीयन मोबाइल फोन बुकिंग दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल का बाजार भारत है यहां हर दिन लाखों मोबाइल बिकते हैं इसीलिए हमें यह जानना जरूरी है कि हमारे देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले कौन-कौन से हैं ताकि हम अच्छे फोन खरीद सकें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website बनाकर पैसे कैसे कमाए?

    wpChatIcon