एमपीपीएससी में कितने सब्जेक्ट होते हैं? | MPPSC me kitne subject hote hai

तो दोस्तों आज के इस competition वाले दौड़ में हम कई सारे परीक्षाओं के बारे में सुनते हैं। जिनमें से की एक बहुत ही प्रसिद्ध परीक्षा mppsc है।

यह परीक्षा भारत की प्रसिद्ध परीक्षाओं में से एक है। जो भी उम्मीदवार मध्य प्रदेश सरकार के अंतर्गत नौकरी करने की सोच रहा है उसे mppsc की परीक्षा पास करना अनिवार्य है।

जो भी उम्मीदवार सरकार के अंतर्गत नौकरी करना चाहते उन सभी के लिए यह परीक्षा एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

तो यदि हमें इस परीक्षा की तैयारी करनी है तो हमें सबसे पहले इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। इसके साथ ही यदि आप इस परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपनी साड़ी शंकाएं दूर करनी होगी।

बहुत सारे विद्यार्थी ऐसे हैं जिनके मन में इस परीक्षा को लेकर कई सारी संकाय होती हैं। इन संख्याओं में से एक बड़ा प्रश्न जो सभी विद्यार्थियों के मन में रहता है हुआ है एमपीपीएस के विषयों के बारे में।

तो आज के इस article में हम mppsc मे कितने subject होते हैं, इसके बारे में जानेंगे। इसके साथ ही इससे जुड़ी सारी जानकारियों के बारे में हम चर्चा करेंगे।

इसीलिए आज के इस article को बड़े ही ध्यानपूर्वक पढ़ें और हमारे साथ बने रहे।

Mppsc में कितने subject होते हैं?

Mppsc के विषयों को जानने के लिए हमें पहले mppsc की परीक्षा के बारे में जानना होगा। इसके साथ ही इस exam के pattern को भी अच्छे से समझना होगा।

यदि बात करें mppsc की तो यह परीक्षा मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती है। Mppsc की परीक्षा में 3 चरणों में परीक्षा ली जाती है।

Mppsc की परीक्षा का पहला चरण prelims होता है, जिसमें कि 2 exam होते हैं। इसके साथ ही mppsc की परीक्षा का दूसरा चरण mains होता है, जिसमें की कुल 6 exam होते हैं।

इन सबके अलावा mppsc की परीक्षा का तीसरा और अंतिम चरण interview होता है, जिसमें कि आपसे मौखिक प्रश्न पूछे जाते हैं। अब हम यह समझते हैं कि इन सारे चरणों में जो प्रश्न पूछे जाते हैं वह किस किस विषय से पूछे जाते हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें

तो दोस्तों यहां पर आगे हम इन सभी के बारे में जानेंगे।

  • Mppsc prelims?
  • GS paper 1
  • GAT paper 2
  • Mppsc Mains ?
  • General Studies I
  • General Studies II
  • General Studies III
  • General Studies IV
  • सामान्यता हिंदी
  • हिंदी निबंध लेखन
  • Interview
  • Mppsc के लिए योग्यताएं?

Mppsc prelims?

Mppsc के prelims में पहला exam GS का और दुसरा paper GAT का होता हैं। Mppsc के prelims के पहले exam में हम prelims के सारे विषयों के बारे में जानेंगे। तो अब हम देखते हैं Mppsc के prelims के exam 1 GS में कौन कौन से विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।

GS paper 1

  • सामान्य विज्ञान एवं पर्यावरण
  • भूगोलराष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं
  • मध्य प्रदेश की राजनीति एवं अर्थव्यवस्था
  • भारत का इतिहास एवं स्वतंत्र भारत
  • भारतीय राजनीति एवं अर्थव्यवस्था
  • मध्य प्रदेश का भूगोल, इतिहास एवं संस्कृति
  • अनुसूचित जाति एवं जनजाति 1989 एवं सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955
  • खेलकूद
  • सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम 1993

अब हम जानेंगे प्रीलिम्स के दूसरे exam GAT में आने वाले प्रश्न कौन कौन विषय से संबंधित है।

GAT paper 2

  • बोधगम्यता
  • सामान्य मानसिक योग्यता
  • तार्किक कौशल एवं विश्लेषणात्मक क्षमता
  • संचार कौशल सहित अंतर वैयक्तिक कौशल
  • निर्णय लेना एवं समस्या समाधान
  • हिंदी भाषा में बोधि अमित कौशल (दसवीं कक्षा का स्तर)
  • आधारभूत संख्यनन (संख्याएं एवं उसके संबंध, विस्तार क्रम आदि दसवीं कक्षा का स्तर), आंकड़ों का निर्वाचन (ग्राफ, चार्ट, आंकड़ों की पर्याप्तता आदि दसवीं कक्षा का स्तर)

Mppsc Mains ?

अब हम जानेंगे Mppsc के दूसरे पड़ाव की परीक्षा के बारे में जो की है mains exam। इस exam में आपके कुल 6 exam होते हैं। जो कि है

  • General Studies I
  • General Studies II
  • General Studies III
  • General Studies IV
  • सामान्यता हिंदी
  • हिंदी निबंध लेखन

General Studies I

भूगोल

जल प्रबंधन

आपदा एवं आपदा प्रबंधन

इतिहास एवं संस्कृति

General Studies II

  • वाहय एवं आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे
  • संविधान, शासन की राजनैतिक एवं प्रशासनिक संरचना
  • सामाजिक एवं महत्वपूर्ण विधान
  • शिक्षा प्रणाली
  • लोक सेवाएं
  • मानव संसाधन विकास
  • सामाजिक क्षेत्र स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सशक्तिकरण
  • कल्याणकारी कार्यक्रम
  • अंतरराष्ट्रीय संगठन
  • लोक व्यय एवं लेखा

General Studies III

  • विज्ञान
  • ऊर्जा
  • तकनीकी
  • तर्क एवं आंकड़ों की व्याख्या
  • पर्यावरण एवं धारणीय विकास
  • विकासशील तकनीकी
  • भारतीय अर्थव्यवस्था

General Studies IV

  • मनोवृति
  • संवेगिक बुद्धि
  • मानवीय आवश्यकताए एवं अभिप्रेरणा
  • अभिक्षमता एवं लोकसेवा हेतु आधारभूत योग्यताएं, लोक सेवा के प्रति समर्पण, निष्पक्षता एवं असमर्थकवादी, सहिष्णुता एवं अशक्त वर्गों के प्रति संवेदना/करुणा, वस्तुनिष्ठता।
  • भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार के प्रकार के कारण, समाज, भ्रष्टाचार पर राष्ट्रसंघ की घोषणा, अंतरराष्ट्रीय पारदर्शिता आदि।
  • पाठ्यक्रम में सम्मिलित विषय वस्तु पर आधारित प्रकरणों का अध्ययन।

सामान्यता हिंदी

  • संक्षेपण
  • प्रयोग, शब्दावली तथा प्रभावित व्याकरण
  • पल्लवन, सन्धि व समास
  • अपठित गद्यांश, प्रतिवेदन
  • अनुवाद
  • प्रपत्र विज्ञापन, टिप्पण लेखन, प्रारूप लेखन शासकीय व अर्धशासकीय पत्र, अधिसूचना, परिपत्र।

हिंदी निबंध लेखन

  • प्राथमिक निबंध- 50 अंक
  • द्वितीय निबंध-25 अंक
  • तृतीय निबंध-25 अंक

Mppsc interview

तो यदि बात की जाए mppsc के अंतिम चरण की तो वह है interview परीक्षा। इस परीक्षा में कुल 175 अंकों के लिए प्रश्न पूछे जाते हैं। विद्यार्थी का interview board द्वारा लिया जाता है।

इसमें यह पता लगाया जाता है कि विद्यार्थी board की दृष्टि से इस पद के लायक है या नहीं। यदि mains की परीक्षा और interview परीक्षा दोनों को मिला दिया जाए तो कुल 1575 अंक होते हैं जिसमें कि आपके rank बनते हैं।

Mppsc के लिए योग्यताएं?

  • Mppsc की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 17 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल तक की होनी चाहिए।
  • Mppsc की परीक्षा में बैठने के लिए आपको graduation तक की पढ़ाई करनी होगी। इसके अलावा यदि आप graduation के last year में है तो भी आप इस परीक्षा में बैठने के योग्य हैं।
  • इन सबके अलावा आप जिस पद के लिए apply कर रहे हैं उसकी official website पर जाकर उसका notification अच्छी तरह से पढ़ ले।

निष्कर्ष

आज के इस article में हमने जाना MPPSC में कितने subject होते हैं।

इसके साथ ही हमने जाना MPPSC की परीक्षाओं में होने वाले चरणों के बारे में जानना और साथ ही उन सभी चरणों के बारे में विस्तार से चर्चा की।

आशा है आज के इस article को पढ़कर आपके मन में Mppsc में कितने subject होते हैं, इससे जुड़े जो भी प्रश्न होंगे उन सभी सवालों के जवाब आपको मिल गए होगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website बनाकर पैसे कैसे कमाए?

    wpChatIcon