भारतीय रेलवे एशिया की सबसे बड़ी रेल प्रणाली है आज भारतीय रेलवे में करीब करोड़ों लोग कार्य करते हैं।
भारत में सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी प्रदान करने वाले विभाग में रेलवे विभाग है। रेलवे हर साल अपने कई सारे पदों में भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित कराती है देश में अभी जितने भी छात्र सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उनमें से 70% छात्र रेलवे विभाग में नौकरी पाना चाहते हैं।
आज इस आर्टिकल में हम रेलवे में कौन-कौन से पद होते हैं? रेलवे में कौन कौन सी पोस्ट हैं? रेलवे में कितने पोस्ट हैं? इसके बारे में जानेंगे।
रेलवे में कौन-कौन से पद होते हैं? इसकी जानकारी होना हमारे बहुत जरूरी है तभी जाकर हम रेलवे की परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर पाएंगे क्योंकि रेलवे हर एक पद के लिए अलग परीक्षा आयोजित कराती है।
अगर आप भी रेलवे विभाग में नौकरी पाना चाहते हैं और रेलवे में कौन कौन से पद होते हैं? इसके बारे में जानना चाहते हैं इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें।
रेलवे में कौन कौन से पद होते हैं?

रेलवे विभाग में 50 से ज्यादा अलग-अलग पोस्ट हैं, और इन सभी पोस्टों में अलग-अलग जोन में कई सारी नौकरियां होती हैं, देश में सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी प्रदान करने वाले विभागों में से एक है।
रेलवे और रेलवे हर साल अपने इन्हीं पोस्ट मैं भर्ती के लिए हजारों नौकरियां निकालती हैं। रेलवे में सबसे ऊँचा पद ग्रूप A में काम करने वाले अधिकारियों का होता है। रेल में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पद होते हैं।
रेलवे के पदों को अलग-अलग भागों में बांटा गया है। रेलवे में कुल 4 विभाग होते हैं रेलवे ग्रुप A रेलवे ग्रुप B रेलवे ग्रुप C रेलवे ग्रुप D।
रेलवे में नॉन टेक्निकल पद में क्लर्क टिकट कलेक्टर लोको पायलट ट्रैफिक असिस्टेंट स्टेशन मैनेजर असिस्टेंट स्टेशन मैनेजर इनके अलावा अलग-अलग ग्रुप में अलग-अलग नॉनटेक्निकल पद होते हैं।
रेलवे टेक्निकल पद में मैकेनिकल इंजीनियर सिविल इंजीनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और सिग्नल इंजीनियर इनके अलावा ग्रुप डी में अलग-अलग टेक्निकल पोस्ट होते हैं।
रेलवे ग्रुप A में रेलवे के उच्च अधिकारियों का पद होता जैसे कि चीफ इंजीनियर, रेलवे जोनल मैनेजर। रेलवे ग्रुप B में असिस्टेंट नर्सिंग ऑफिसर, सेक्शन ऑफिसर, जैसे पद होते हैं।
रेलवे ग्रुप सी में सिविल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, सिग्नल इंजीनियर, टिकट कलेक्टर, असिस्टेंट स्टेशन मैनेजर, जैसे पद होते हैं। रेलवे ग्रुप डी में हेल्पर, स्टोर कीपर, ट्रैक मैन, गैंगमैन जब से पद होते हैं।
रेलवे में कौन-कौन से पद होते हैं उसके लिस्ट
Group A | Group B | Group C | Group D |
Indian Railway traffic services | Assistant nursing officer | Civil engineer | Helper |
Indian Railway Account services | Senior Section Officer | Mechanical engineer | Hospital attendant |
Indian Railway personnel services | Depot material superintendent | Electrical engineer | Points man |
Indian Railway Protection Force | Telecommunication engineer | Track Maintainer | |
Indian Railway services of Engineers | Junior accountant assistant cum typist | Gatemen | |
Indian Railway store services | Assistant loco pilot | Electrician | |
Indian railway service of Mechanical Engineer | Ticket collector | Storekeeper | |
Indian railway service of Electrical engineers | Junior timekeeper | Gangman | |
Special class railway apprentice | Senior time keeper | Cabin man | |
Indian railway service of signal engineer | Commercial apprentice | Welder | |
Indian railway Medical Services | Senior commercial cum ticket clerk | Keyman | |
IAS allied post | Ticket clerk | Switchman | |
Senior clerk cum typist | Sweeper porter | ||
Station master | Leverman | ||
Communication Clerk | Assistant Pointsman | ||
Goods Guards | Shunter | ||
Enquiry/reservation Clark | Porter | ||
Stenographer | |||
Traffic apprentice |
रेलवे विभाग के अंतर्गत जितने भी पद हैं उन पदों को चार Group में बांटा गया है यह Group रेलवे के जिम्मेदारियों के अनुसार बांटा गया है।
रेलवे विभाग के चार Group निम्नलिखित हैं
- Group A
- Group B
- Group C
- Group D
इन सारे Group को पदों के जिम्मेदारियों के अनुसार बांटा गया है।
रेलवे Group A
Group A में जितने भी पद होते हैं वह रेलवे विभाग के ऑफिसर पद होते हैं, उन्हें हम गैजेटेड ऑफीसर कहते हैं रेलवे विभाग में यह सबसे बड़े पद होते हैं और इनके जिम्मेदारियां भी बहुत ज्यादा होती है, इन इलाकों में रेलवे पुलिस फोर्स के मुख्य ऑफिसर रेलवे इंजीनियर के मुख्य ऑफिसर रेलवे के और अन्य विभागों के सबसे ऊंचे पद का ऑफिसर रेलवे Group एक ऑफिसर होते हैं।
Group A के जितने भी ऑफिसर होते हैं उन्हें देश के सबसे कठिन परीक्षा को पास करना होता है रेलवे विभाग द्वारा Group A ऑफिसर के लिए परीक्षा आयोजित कराई जाती है जैसे कि इंडियन रेलवे सर्विसेज यूपीएससी के द्वारा भारतीय रेलवे के Group A के विभाग में भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित कराई जाती है।
फिर जाकर आप Group A के टेक्निकल पोस्ट जैसे कि इंजीनियर की पोस्ट के लिए इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा पास करके रेलवे के Group में ऑफिसर बन सकते हैं।
रेलवे Group B
रेलवे Group बी के अफसर का पद Group A के पद से नीचे होता है रेलवे Group B के सारे पोस्ट के लिए परीक्षा आयोजित नहीं होती है रेलवे Group डी के पदों के लिए भर्ती प्रमोशन के द्वारा होती है जो भी अवसर Group सी में होते हैं और जो भी टेक्नीशियन Group सी में होते हैं उन्हीं का प्रमोशन अगर वह Group बी में अफसर बनते हैं।
रेलवे Group C
रेलवे Group सी में टेक्नीशियन और नॉन टेक्नीशियन के कई सारे पद होते हैं यह पोस्ट Group B के पोस्ट के बाद आती है। रेलवे Group सीअलग-अलग पोस्टों के लिए परीक्षा आयोजित कराती है यह परीक्षा आरआरबी द्वारा आयोजित कराया जाता है हर वर्ष Group सी के अलग-अलग पोस्ट के लिए हजारों भर्तियां कराई जाती है।
रेलवे Group D
रेलवे में सबसे ज्यादा भर्ती Group डी के पोस्ट में होती है और देश में अरे सरकारी विभाग में सबसे ज्यादा भर्ती रेलवे के Group डी पोस्ट में ही होती है। हर वर्ष Group डीके विभिन्न विभिन्न पोस्ट में हजारों भर्तियां के लिए परीक्षा आयोजित कराई जाती है। Group डी के पोस्ट के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा पास रखी गई है।
हमने रेलवे के सारे अलग-अलग रूप के बारे में विस्तार से जाना अब हम इस ग्रुप में कौन-कौन से पोस्ट होते हैं? इसके बारे में जानेंगे जैसे कि रेलवे ग्रुप A में कौन कौन से पद होते हैं? रेलवे ग्रुप B में कौन-कौन से पद होते हैं? रेलवे ग्रुप C में कौन कौन से होते हैं? रेलवे ग्रुप D में कौन-कौन से पद होते हैं? रेलवे पुलिस फोर्स में कौन-कौन से पद होते हैं?
इसे भी ज़रूर पढ़ें
रेलवे ग्रुप A में कौन कौन से पद होते हैं?
जैसा कि हम जानते हैं कि रेलवे विभाग में सबसे ऊंचे पद का ऑफिसर ग्रुप ए के अंतर्गत आते हैं रेलवे ग्रुप ए में जितने भी पोस्ट है वह सारे ऑफिसर लेवल के हैं,
रेलवे ग्रुप B में निम्नलिखित पद होते हैं
- Indian Railway traffic service
- Indian Railway account service
- Indian Railway personnel service
- Indian railway service of engineer
- Indian Railway Protection force
- Indian railway service of Mechanical Engineer
- Indian railway service of electrical engineer
- Special class railway apprentice
- Indian railway service of signal engineer
- Indian Railway Medical Services
- IAS allied post
- Indian Railway stores services
रेलवे ग्रुप B में कौन कौन से पद होते हैं?
भारतीय रेलवे के रेलवे ग्रुप B में ऑफिसर के अलग-अलग पोस्ट होते हैं, रेलवे ग्रुप B का ऑफिसर पोस्ट में नौकरी पाने के लिए आपको रेलवे के ग्रुप C में पहले भर्ती होना होता है, तभी जाकर आप रेलवे ग्रुप B का ऑफिसर बन सकते हैं। रेलवे ग्रुप B का ऑफिसर की भर्ती सिर्फ प्रमोशन के द्वारा ही होती है यानी कि रेलवे ग्रुप C के कर्मचारियों का प्रमोशन होने के बाद वह ग्रुप B ऑफिसर बनते हैं।
रेलवे ग्रुप B में निम्नलिखित पद होते हैं
- Assistant nursing officer
- Senior Section Officer
- Depot material superintendent
रेलवे ग्रुप C में कौन कौन से पद होते हैं?
रेलवे में सबसे ज्यादा भर्ती ग्रुप D के पोस्ट में होती है पर ग्रुप D के बाद रेलवे में सबसे ज्यादा भर्ती ग्रुप C के टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पोस्ट में होती है रेलवे ग्रुप C में बहुत सारे पोस्ट होते हैं और यह पोस्ट रेलवे ग्रुप B के बाद आते है।
रेलवे ग्रुप C के पद निम्नलिखित होते हैं
- Civil engineer
- Electrical engineer
- Mechanical engineer
- Telecommunication engineer
- Ticket collector
- Assistant loco pilot
- Junior accountant assistant come typist
- Junior timekeeper
- Senior timekeeper
- Commercial apprentice
- Traffic apprentice
- Stenographer
- Enquiry/Reservation clerk
- Goods Guard
- Communication Clerk
- Station master
- Senior clerk
- Ticket clerk
- Senior commercial cum ticket clerk
- Senior clerk typist
- Junior colour typist
- Assistant station master
रेलवे ग्रुप D में कौन-कौन से पद होते हैं?
जैसा कि हम जानते हैं रेलवे के ग्रुप D के अलग-अलग पोस्ट में लाखों भर्तियां होती हैं, देश में सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी रेलवे की ग्रुप D के अलग-अलग पोस्ट में होती है, अब हम रेलवे ग्रुप डी के कौन कौन से पद होते इसके बारे में जानेंगे
रेलवे ग्रुप डी में निम्नलिखित पद होते हैं
- Helper
- Hospital attendant
- Pointsman
- Track maintainer
- Gateman
- Electrician
- Store keeper
- Gangmen
- Cabinman
- Welder
- Keyman
- Switchman
- Assistant pointsman
- Lever man
- Porter
- Sweeper porter
- Shunter
रेलवे पुलिस फोर्स में कौन कौन से पद होते हैं?
जैसा कि हम जानते हैं रेलवे सरकार की सबसे बड़ी संपत्ति है और सरकार रेलवे की सुरक्षा के लिए अलग से प्रोटेक्शन फोर्स रखती है, जिसे हम लोग रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स रेलवे पुलिस फोर्स कहते हैं।
रेलवे में हर दिन करोड़ों लोग सफर करते हैं और लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सरकार रेलवे में पुलिस फोर्स की नियुक्ति करती है रेलवे पुलिस फोर्स में एक पोस्ट होते हैं।
अब हम पुलिस में कितने पोस्ट होते हैं उनके बारे में जानेंगे रेलवे पुलिस फोर्स के अलग-अलग पोस्ट के अलग-अलग ग्रुप में होते हैं।
रेलवे पुलिस फोर्स में निम्नलिखित पद होते हैं
- Director General of Police
- Additional director general
- Inspector general
- Principal chief security commissioner
- Deputy Inspector-General
- Additional chief security commissioner
- Deputy Chief security Commissioner
- Senior security commissioner
- Senior divisional security commissioner
- Senior commandant RPSF
- Divisional security commissioner
- Assistant Security Commissioner
- Assistant commandant inspector
- Sub Inspector
- Assistant Sub Inspector
- Head constable
- Constable
रेलवे पुलिस फोर्स में इन सभी पोस्ट पर नौकरियां के लिए परीक्षा आयोजित कराई जाती है और हर साल रेलवे पुलिस फोर्स में भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित होती है।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने रेलवे में कितने पद होते हैं? रेलवे में कौन कौन से पद होते हैं? रेलवे में कौन कौन से पोस्ट होती हैं? इसके बारे में जाना है तथा रेलवे के पोस्ट को कितने भागों में बांटा गया इसके बारे में भी जाना है।
इस आर्टिकल में आपने रेलवे के हर एक ग्रुप में कितने पोस्ट होते हैं? उसके बारे में विस्तार से जाना जैसे कि रेलवे ग्रुप D में कौन कौन से पद होते हैं?, रेलवे ग्रुप A में कौन कौन से पद होते हैं?, रेलवे ग्रुप B में कौन कौन से पोस्ट होते हैं? रेलवे ग्रुप C में कौन कौन से पोस्ट होते हैं?
मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको रेलवे में कौन कौन से पद होते इसके बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा और जानकारी भरा लगा तो हमारा आर्टिकल को शेयर जरूर करें और हमारे आर्टिकल के संबंधित कोई राय देना चाहते तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।