UPSC में कौन सी किताबें पढ़नी चाहिए? | upsc books in hindi

इस आर्टिकल में हम यूपीएससी परीक्षा के किताबों के बारे में जानेंगे।

जब हम किसी परीक्षा की तैयारी करते हैं तब हम सबसे पहले यह ढूंढते हैं कि कौन सी किताबें इस परीक्षा की सफलता के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है यूपीएससी की परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षा में एक है तो हमें यूपीएससी की किताबों के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है।

जो छात्र यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें यूपीएससी किताबों की जानकारी होना बहुत जरूरी है ताकि वह अपनी परीक्षा की तैयारी बहुत अच्छे से कर सके और अपनी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सके।

आज इस आर्टिकल में आपको यूपीएससी की किताबों के बारे में बताऊंगा किसी परीक्षा में कौन सी किताबें बहुत ज्यादा लाभदायक होती है इस आर्टिकल में आपको best upsc books के बारे में विस्तार से बताऊंगा।

आज हम जानेंगे?

UPSC की किताब (UPSC Books)

भारतीय राज्य व्यवस्था और संविधान के लिए यूपीएससी की किताब

  • Important acts that transferred India by Alex Andrews George
  • Important Judgement that transferred India by Alex Andrews George 
  • Indian Polity by M Laxmikant

इस किताब को पहचान की जरूरत नहीं है यूपीएससी की परीक्षा में सबसे अहम किताबों में से एक है।

किताब इस किताब ने छात्रों के लिए भारतीय राजनीति की पढ़ाई बहुत ही आसान करती है।

इस किताब को पढ़ने के बाद आप भारतीय राजनीति के बारे में हर एक छोटी बड़ी चीज बहुत आसानी से जान जाएंगे यूपीएससी के परीक्षा की तैयारी कर रहे हर छात्र को एम लक्ष्मीकांत द्वारा लिखी गई भारतीय राजनीति की किताब के बारे में मालूम होगा।

सभी छात्र इसी किताब के जरिए भारतीय राजनीति की पढ़ाई करते हैं।

1. NCERT Textbook class 6 to class 12

यूपीएससी के परीक्षा में जनरल स्टडीज से जो भी प्रश्न पूछे जाते हैं वह सारे आपके कक्षा 6 से लेकर कक्षा बारहवीं तक के किताबों से पूछे जाते हैं।

इसीलिए जनरल स्टडीज की तैयारी के लिए आपको कक्षा 6 से लेकर कक्षा बारहवीं तक के एनसीईआरटी किताब को पढ़ना बहुत जरूरी है।

एनसीईआरटी किताबें यूपी के परीक्षा के लिए रीड की हड्डी मानी जाती है जो भी छात्र एनसीईआरटी की किताबें अच्छी तरह से पूरी कर लेते हैं।

उनका परीक्षा में परिणाम बहुत अच्छा होता है इसीलिए एनसीईआरटी की कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12वीं तक की किताबें यूपीएससी के परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

2. UPSC books for Indian History and culture 

  • Indian Art and Culture by Nitin Singhania 
  • Modern Indian History By Bipin Chandra 
  • Ancient and Medieval India – by Poonam Dalal Dahiya
  • UPSC books for Indian Geography and World Geography 
  • Geography of India by Majid Hussain 
  • Oxford students Atlas for India 
  • Certificate Physical And Human Geography – by Goh Cheng Leong

3. UPSC books for Indian economy 

  • Indian Economy Key Concepts – by Sankarganesh Karuppiah
  • Indian Economy – by Ramesh Singh
  • Indian Economy – by Nitin Singhania
  • Environment – By Shankar IAS

4. UPSC Books for current affairs 

  • India 2021 – Publications Division Paperback – by Publications Division
  • India 2021 Yearbook – by Rajiv Mehrishi
  • The Malayala Manorama English Yearbook 2021  –  by Mammen Mathew

IAS Books for Ethics, Integrity, and Aptitude

  • Ethics, Integrity and Aptitude – by M. Karthikeyan
  • Ethics, Integrity & Aptitude – by G Subba Rao & P N Roy Chowdhury
  • Lexicon for Ethics, Integrity & Aptitude for IAS General Studies – by Niraj Kumar

Must Read

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website बनाकर पैसे कैसे कमाए?

    wpChatIcon