Vivo का सबसे सस्ता फोन कौन सा है? (Vivo ka sabse sasta phone)

हमारे आस पास करोड़ों की संख्या में smartphones का इस्तेमाल होता है, लगभग हर व्यक्ति आज एक स्मार्टफोन यूजर है। Smartphones में कम कीमत यानी budget smartphones से लेकर काफी महंगे flagship smartphones तक आते हैं। इनमें सबसे बड़ी संख्या budget smartphone users की है, 6-7 से लेकर 8 हजार तक के फोन सबसे ज्यादा बाजार में बिकते हैं।

Vivo आज स्मार्टफोन मार्केट का एक प्रतिष्ठित brand है, आपने कुछ बेहतरीन camera features के चलते यह काफी लोगों को पसंद आता है।

Vivo के भी सभी range के smartphones आते हैं। आज यहां हम market में available Vivo के सबसे सस्ते स्मार्टफोन (Vivo ka sabse sasta phone) के बारे में बात करेंगे। Vivo के budget यानी सस्ते स्मार्टफोन कई लोग खरीदना चाहते हैं।

Vivo का सबसे सस्ता फोन

Vivo Y91i vivo का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है।

अभी कुछ समय से vivo द्वारा budget category (6-7 हजार ) में कोई Smartphone लॉन्च नहीं किया गया है। अभी available में, vivo Y91i ही वीवो का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। हालांकि इस स्मार्टफोन को लांच हुए कुछ साल हो चुके हैं, फिर भी budget segment में यह Vivo का एक अच्छा स्मार्टफोन है।

बात की जाए इसकी कीमत की तो आप इस स्मार्टफोन 7490 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं, जो की इस smartphone के base varient की कीमत है, जिसमें आपको 2gb RAM और 32GB ROM मिलती है, इसके 3 GB RAM varient की कीमत थोड़ी ज्यादा है। यह amazon और flipkart दोनों पर ही available है, लेकिन flipkart में इसके base varient की कीमत 7990 रुपए है।

Vivo Y91i के specifications

Base varient में 2 GB RAM और 32 GB ROM देखने को मिलती है, जिसमे external storage को sd card से 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसका एक और varient 3GB RAM और 32 GB ROM के साथ आता है।

Display (6.22 Inches)

Display में, इसमें 6.22 इंच का एक hd+ , 720p dislay दिया गया है जो कि एक LCD panel है। आजकल के स्मार्टफोंस के हिसाब से यह आम ही है। यह water drop notch display के साथ आता है, जो सामने से फोन को बेहतरीन लुक देता है, साथ ही यह बेहतरीन screen to body ratio के साथ भी आता है।

Battery में, इसमें 4030 mah की battery दी गई है जोकि moderate use के साथ एक से डेढ़ दिन तक भी चल सकती है।

Processor (Mediatek)

Processor में आपको Mediatek helio p 22 octa core प्रोसेसर देखने को मिलता है, जो 2.0 GHz पर काम करता है, हालांकि यह processor थोड़ा पुराना हो चुका है, लेकिन moderate use और थोड़े multitasking में आपको कोई भी दिक्कत नहीं आएगी।

Camera (13+5 Mega pixels)

Camera department में इसमें आपको 13 मेगापिक्सल का main camera मिलता है, और front में 5 मेगापिक्सल का selfie camera देखने को मिलता है जिससे आप normal conditions में, अच्छी light रहने पर अच्छी खासी photos खींच पाएंगे। Front camera में AI face beauty का भी option है।

इसमें आपको dedicated microsd card slot देखने को मिलता है यानी कि इसमें आप दो नैनो सिम कार्ड के साथ मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं। यह smartphone 256 gb तक के micro sd card को सपोर्ट करता है।

यह एक्सीलरोमीटर, proximity sensor, compass और इन जैसे दूसरे कुछ जरूरी sensors के साथ आता है।

Body – (Plastic Body)

Back में यह plastic body के साथ आता है, जिसमे glossy finish देखने को मिलता है। इसमें आपको दो colour varient देखने को मिलते है। इसके साथ ही अलग से game mode भी दिया गया है।

Biometric security में, इसमें fingerprint scanner देखने को नहीं मिलता है, इसके जगह पर आप इसमें दिए गए face unlock का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Vivo Y91i को कहां से खरीद सकते हैं?

आप इसे online या offline दोनों ही तरीके से खरीद सकते हैं। परंतु offline में कई बार इसकी कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है इसीलिए online खरीदना ही आज के समय में बेहतर रहता है।

आप इसे amazon या flipkart से खरीद सकते हैं हालांकि flipkart में इसके 2 GB RAM और 32 GB ROM varient की कीमत 7990 है, जबकि Amazon में 2 जीबी RAM 32 gb ROM की कीमत 7490 है। इसके अलावा आप इसे Vivo के Official online store से भी खरीद सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website बनाकर पैसे कैसे कमाए?

    wpChatIcon