WordPress blog कैसे बनाएं? | WordPress Blog Kaise Banaye

अगर आप इंटरनेट चलाते हैं तो आपने online earning के बारे में जरूर सुना होगा, आज के समय में आप घर पर बैठ कर ही ऑनलाइन काम करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं और इसका सबसे अच्छा तरीका है Blogging.

यदि आप एक professional blogger बनने की सोचते हैं तो इसमें अपना करियर भी बना सकते हैं। Blogging शुरू करने के लिए हमें blog या कहें website बनानी होती है।

लेकिन अगर आपको ब्लॉगिंग नहीं आती है, तो आपको Hands-on Digital marketing training सीखनी पड़ेगी , जिसकी मदद से आप पूरा skills सीख जाएंगे और घर बैठ कर पैसे भी कमा सकते है।

ज्यादातर bloggers wordpress पर ही blogs बनाते हैं, यह सबसे लोकप्रिय platform है, सबसे ज्यादा websites इसी पर बनी है। Blogging शुरू करने या शुरू करने की सोचने वाले अक्सर सर्च करते हैं कि wordpress blog कैसे बनाएं? WordPress पर professional blog कैसे बनाते हैं? इस लेख में हम step by step इसी को जानेंगे कि WordPress blog कैसे बनाते हैं।

WordPress blog कैसे बनाएं?

Wordpress blog कैसे बनाएं?

आज के समय में जो सबसे ज्यादा चर्चित platform हैं, उसमें wordpress का नाम आता है। 30% websites इस पर बनी हुई है। यदि आपको web design या code की इतनी जानकारी नहीं है तो आप wordpress से आसानी से शुरुआत कर सकते हैं।

WordPress पर दो तरह की वेबसाइट बनाई जा सकती है, free और paid । आपने blogger का नाम सुना होगा जो गूगल की एक फ्री सर्विस है इस पर फ्री वेबसाइट बनाई जाती है, इसी प्रकार wordpress में भी आप फ्री वेबसाइट बना सकते हैं, पर paid website बनाना ही ज्यादा फायदेमंद रहता है हालांकि इसके लिए domain name और hosting इत्यादि लेना होता है।

WordPress पर free blog कैसे बनाएं?

Step 1– सबसे पहले आप wordpress.com पर जाकर getting started पर क्लिक करें।

Step 2– इसके बाद आप start with a blog पर क्लिक करेंगे,यहां पर आपको वेबसाइट का नाम भरना होता है, और फ्री होने के कारण इसमें वेबसाइट के नाम के साथ “वेबसाइट का नाम.wordpress.com” लिखा हुआ मिलेगा।

Step 3-वेबसाइट का नाम और वेबसाइट का एड्रेस भरने के बाद आपको नीचे दिए गए start with free के option पर क्लिक करना होगा।

Step 4– इसके पास रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालना होता है।

Step 5– इसके बाद username भरना होता है। आपकी वेबसाइट का जो एड्रेस होगा वही username होगा, जिसके नीचे आपको password डालना होता है।आप सीधे Google से भी login कर सकते हैं।

Step 6– पूरी जानकारी भर लेने के बाद आपको नीचे continue पर क्लिक करना होता है। इसके बाद आपको वर्डप्रेस की तरफ से Website Activate का Email आता है। Email id open करके confirm now पर क्लिक करने के बाद free website और free blog बनकर तैयार हो चुका है।

WordPress पर paid blog कैसे बनाएं?

Paid blog के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ते हैं, domain name और hosting आपको खरीदना पड़ता है जिसके आपको monthly पैसे देने होते हैं। WordPress पर paid blog बनाने के steps निम्नलिखित है –

Step 1

Step 1- Website blog के लिए domain name खरीदें

एक professional WordPress Blog या वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक नाम होना चाहिए, इसे ही domain name कहते हैं यह आपके वेबसाइट या ब्लॉग का नाम होता है।

उदाहरण के लिए abcdefghi.com । Domain name ध्यान में रखकर चुने की यह short, आकर्षक और आपके विषय से मेल खाता हो।

Godaddy.com जैसी वेबसाइट से आप डोमेन नेम खरीद सकते हैं। इसके अलावा दूसरे विकल्प भी मौजूद है। अपने हिसाब से और available होने पर आप इसे एक निर्धारित समय के लिए खरीद सकते हैं, और फिर renew कर सकते हैं।

Step 2

Step 2- website blog के लिए web hosting खरीदें

इसके बाद दूसरी सबसे जरूरी चीज होती है web hosting खरीदना। आप अपने blog पर जो भी डालेंगे यानी कि आपकी सारी फाइल्स और डाक्यूमेंट्स web hosting में ही store होती है। Hosting खरीदने के लिए आपका इंटरनेट पर bluehost, hostgator जैसे कई सारे वेबसाइट  मिल जाएंगी।

आप इसके बारे में पता करके अपने जरूरत के हिसाब से web hosting खरीद सकते हैं। Web hosting थोड़ी महंगी हो सकती है, और कोशिश करें कि अच्छी hosting खरीदें। hosting अलग-अलग तरह की होती है जैसे Shared, VPS, Dedicated ,Cloud, Managed etc.

Web Hosting में lunex और window दो option मिलते है,  जिसमे lunex free होती है और Window के लिए आपको pay करना पड़ता है. अगर आप New Blogger है तो आप lunex select कर सकते हैं।

Step 3

Step 3- domain name को DNS server से connect करें

Domain name और hosting खरीद  लेने के बाद अब आपको इन दोनों को कनेक्ट करना होता है, जिससे आपका वेबसाइट या ब्लॉग जो भी आप बनाना चाहते है वो ऑनलाइन हो जाए। इसके लिए आपको अपने Domain Management पर जाकर domain का DNS बदल के अपने वेब होस्टिंग का DNS डालना होता है।

Step 4

Step 4- wordpress install करें

DNS करने के बाद आपको wordpress Install करना होता है। जब आप web hosting को खरीदते है तो आपको उनके तरफ से एक कण्ट्रोल पैनल दिया जाता है जहां से आप अपने वेबसाइट को कण्ट्रोल कर सकते है । यहाँ पर आपको अपना username password डालना है जो भी आपको दिया गया है। 

कण्ट्रोल पैनल का username और पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करे। Control panel में softaculous option पर click करके wordpress install कर सकते हैं। उसके बाद URL पर डोमेन नेम डाले। 

फिर Admin User name पे login user नाम डाले ताकि जब आप वर्डप्रेस ब्लॉग पे login करेंगे तो यही user name आपको चाहिए होगा। फिर admin password डाले,save installation details पे क्लिक  करके details save करें।

Step 5- WordPress blog open करें

इसके बाद आपको सब कुछ लगभग तैयार हो चुका है,  Admin url खोलकर आपको WordPress blog पर login करना है। WordPress website का login पेज खोलने पर आपको admin username एंड password डालकर (जो भी आपने ऊपर डिटेल्स में डाला था) आप WordPress Blog में लॉग इन हो जायेंगे।आपको admin url को याद रखना होता है।

Step 6- blog website के लिए theme Install करें

फिर आपको अपने WordPress Blog को डिजाईन करना है जिसके लिए आपको कई सारे फ्री थीम्स मिल जाते हैं। login करने के बाद appearance पे क्लिक करके,  themes पे क्लिक करके अपने हिसाब से कोई भी theme Install  कर सकते हैं, इसके active होने के बाद आपका website या blog बन जायेगा ।

आप अपने WordPress Blog को डिजाईन कर सकते हैं, जिसके लिए आप widgets का इस्तेमाल कर सकते है।  आपको जो अच्छा लगे उस हिसाब से pluggin install करके अपने ब्लॉग को डिजाईन कर सकते है, और इस तरह आप एक प्रोफेशनल WordPress Blog  या वेबसाइट बना सकते है।

इन सभी के बाद अब आप पोस्ट (Post) आप्शन पर क्लिक करके अपने पोस्ट को लिख सकते हो और publish कर सकते है। website पर Monetization के बाद आप सही तरीके से पैसे कमा सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website बनाकर पैसे कैसे कमाए?

    wpChatIcon