LLM करने के फायदे? Benefits of doing LLM

यदि बात की जाए LLM करने के फायदे की तो LLM का course करने के कई सारे फायदे हैं। बहुत से विद्यार्थी कानून में विशेष रूचि रखते हैं, यदि आप भी उनमें से एक हैं और अपना Career कानून के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं तो आप LLM का course कर सकते हैं। परंतु इस course को करने से पहले आपको LLB का course करना अनिवार्य है।

बहुत से विद्यार्थियों का सपना होता है कि वह आगे चलकर वकील बने। परंतु उनके पास पर्याप्त जानकारी ना होने के कारण वह अपने सपने को बीच में ही छोड़ देते हैं।

तो आज किस article में मैं आपको बताऊंगी की LLM करने के फायदे क्या है? साथ ही इससे जुड़ी कई अन्य जानकारियां भी दूंगी। इसलिए इस article को बड़े ध्यानपूर्वक पढ़ें और हमारे साथ अब तक बने रहे।

आज हम जानेंगे?

LLM करने के फायदे?

 

  • LLM करने के बाद आप कानून के क्षेत्र के विशेषज्ञ बन जाते हैं, और आपको कानून की पूरी जानकारी हो जाती है।
  • LLM का course करके आप एक researcher भी बन सकते हो।
  • LLM का course करने के बाद आप कानून के सलाहकार भी बन सकते हो।
  • LLM का course करने के बाद आपको BCI द्वारा license दिया जाता है, जिसके बाद आप वकील के रूप में काम कर सकते हो।
  • LLM का course करने के बाद आप बैंक के Advocate बन सकते हो, साथ ही इस course को करने के बाद आप professor के रूप में भी काम कर सकते हो।
  • LLM करने के बाद आप भारत के किसी भी court में केस लड़ सकते हैं और एक वकील के रूप में कार्य कर सकते हैं।
  • LLM का course करने के बाद आप अपना खुद की किताब छपवा सकते हैं।
  • LLM का course करके आप किसी भी मुश्किल से मुश्किल case को लड़ के जीत सकते हैं और लोगों के बीच अपना विश्वास बना सकते हैं।
  • LLM का course करने के बाद आप एक वकील के रूप में अपने माता पिता को खुद पर गर्व करवा सकते हो। इसके साथ ही सभी लोग एक वकील को बड़े ही आदर भाव और सम्मान की नजर से देखते हैं।
  • LLM का course करने के बाद आपके पास भिन्न भिन्न प्रकार के कई सारे job options मौजूद होते हैं। जिसमें कि आप अपना एक अच्छा Career बना सकते हैं, और अच्छी नौकरी के साथ-साथ अच्छी इनकम भी पा सकते हैं।

अब आज के इस article में हम इन सवालों के जवाब ढूंढेंगे।

  • LLM मे admissions कैसे लें?
  • LLM की fees
  • Private college
  • Government College
  • LLM के बाद आप कौन-कौन सी job कर सकते हैं।

LLM मे admission कैसे लें?

आपको LLM का course करने के लिए college entrance exam के basis पर मिलता है। LLM Course करने के लिए आपको पहले entrance exam देना अनिवार्य है। LLM में admission के लिए आपको entrance exam देना पड़ता है जो कि कुछ इस प्रकार है।

  • CLAT
  • AILIT
  • SET
  • LSAT
  • BVP SET
  • AIBE

यह सभी कुछ प्रकार के entrance exam है जिनमें से कि आप कोई भी entrance exam देकर LLM का course कर सकते हैं। इन सभी entrance exam में से कोई भी देख कर आप इस आधार पर LLM में admission ले सकते हैं। यह सभी LLB course के कुछ top level के entrance exam है।

LLM की fees

LLM course की fees आपके college पर निर्भर करते हैं, कि आप कौन से college अथवा University से LLM का course कर रहे हैं।

यदि आप LLM का course Government college से करते हैं तो आपको private के मुकाबले आपकी fees काफी कम होगी। वहीं यदि आप इस course को private college से करते हैं तो government college के मुकाबले आपको अधिक fees देनी पड़ती है।

Colleges की fees अलग हो सकती है परंतु यहां मैं आपको एक average amount बता दूंगी जिससे कि आपको LLM course की fees का अंदाजा लग सके।

Private college

यदि बात की जाए private college या University से LLM का course करने की तो private college में LLM course की fees एक लाख से तीन लाख तक की हो सकती है।

क्योंकि private college की fees college पर ही निर्भर करती है तो अलग-अलग colleges में अलग-अलग fees हो सकती है। तो यदि आप private college में दाखिला लेना चाहते हैं, तो एक बार उस college की fees के बारे में पता जरूर कर ले।

Government College

यदि बात की जाए government college की तो यदि आप किसी government college से LLM का course कर रहे हैं तो आपकी fees 25000 से 100000 तक की हो सकती है।

परंतु हर सरकारी कॉलेज की fees अलग अलग होती है। इसीलिए आप जिस भी college में दाखिला ले रहे हैं उस college के Fee Structure के बारे में जरूर पता कर लें।

LLM के बाद आप कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं?

  • Judge
  • Advocate
  • Professor
  • Legal advisor

आदि, कई तरह की job है जो कि आप LLM का course करने के बाद कर सकते हैं। परंतु अभी हम इन सभी jobs के बारे में विस्तार से जानेंगे।

  • Judge

एक judge वह व्यक्ति होता है जो अकेले या judges के panel के हिस्से के रूप में अदालती कार्यवाही की अध्यक्षता करता है।

एक न्यायाधीश मामले के barrister या solicitor द्वारा प्रस्तुत सभी गवाहों और किसी भी अन्य सबूत को सुनता है, पार्टियों की विश्वसनीयता और तर्कों का आकलन करता है, और फिर कानून की उनकी व्याख्या और उनके अपने व्यक्तिगत निर्णय के आधार पर मामले में निर्णय जारी करता है।

  • Advocate

एक वकील कानून के क्षेत्र में एक पेशेवर है। Advocate, कानून में, एक व्यक्ति जो कानून की अदालत में दूसरे के कारण की पैरवी करने के लिए पेशेवर रूप से योग्य है।

एक तकनीकी शब्द के रूप में, अधिवक्ता का उपयोग मुख्य रूप से उन कानूनी प्रणालियों में किया जाता है जो Roman law से प्राप्त होती है।

  • Professor

Professor एक Postsecondary academic coach हैं। कभी-कभी उत्तर-माध्यमिक शिक्षक कहलाते हैं, वे ऐसे छात्रों को पढ़ाते हैं जो college level पर होते हैं, आमतौर पर विश्वविद्यालय की कक्षा में। प्रोफेसर उच्चतम स्तर के शिक्षक होते हैं और आमतौर पर एक विशिष्ट शैक्षणिक विषय या क्षेत्र के विशेषज्ञ होते हैं।

  • Legal advisor

एक legal adviser वह व्यक्ति होता है जो अक्सर आधिकारिक क्षमता में कानूनी सलाह प्रदान करता है। कुछ देशों में वकील के रूप में अर्हता प्राप्त करने वाले सरकारी अधिकारी कानूनी सलाहकार की उपाधि प्राप्त कर सकते हैं। कानूनी सलाहकार ग्राहकों या संगठनों को कई कानूनी मुद्दों या चिंताओं से संबंधित सलाह, मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करते हैं।

अनुबंधों और अन्य कानूनी समझौतों या दस्तावेजों को तैयार करने और उनकी समीक्षा करने में उनकी सक्रिय भूमिका होती है। वे अनुबंध वार्ता का मार्गदर्शन या प्रबंधन भी करते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस article में हमने जाना LLM करने के फायदे। साथ ही हमने जाना LLM मे admission कैसे लें, LLM की fees के बारे में, Private college और Government College की fees के बारे में भी जाना। साथ ही LLM के बाद आप कौन-कौन सी job कर सकते हैं, इसके बारे में भी चर्चा की।

आशा है आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आपके मन में LLM करने के फायदे से संबंधित जो भी सवाल होंगे उन सभी सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website बनाकर पैसे कैसे कमाए?

    wpChatIcon