Arts या BA में कौन कौन से विषय होते है? | Subject In BA or Arts

आज हम जानेंगे कि आर्ट्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं (arts mein kaun kaun se subject hote hain) तथा B.A में कितने सब्जेक्ट होते हैं? या B.A में कौन-कौन से विषय होते हैं?

इन सब्जेक्ट को पढ़ने से आप भविष्य में किस प्रकार की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं ताकि एक अच्छा विषय चुनने में मैं आपकी मदद कर सकूं। इसे पूरी अच्छी तरह से ध्यान से पड़े क्योंकि आज मैं आपको आर्ट्स के विषय के बारे में पूरी जानकारी संक्षिप्त में देने वाला हूं।

B.A (Arts) में कितने विषय होते हैं? (What are the subjects in Arts or BA)

नीचे मैं आपको आर्ट्स के विषय के नाम बताऊंगा जो कि आप 11वीं में ले सकते हैं और उसके बाद एक-एक करके मैं इन सभी विषय के बारे में पूरे डिटेल में बताऊंगा कि इन विषय में आपको क्या पढ़ना होगा।

  • नागरिक सास्त्र (Sociology)
  • इतिहास (History)
  • भूगोल (Geography)
  • अंग्रेज़ी (English)
  • राजनीति विज्ञान (Political Science)
  • संस्कृत (Sanskrit)
  • मनोविज्ञान (Psychology)
  • अंग्रेज़ी (English)
  • हिंदी (Hindi)
  • संस्कृत (Sanskrit)
  • अर्थशास्त्र (Economic)

दसवीं के बाद आर्ट्स या बीए के विषय

यह उन विषय के नाम है जो कि आप दसवीं के बाद यानी कि 11वीं में आर्ट्स में ले सकते हैं?

  • भूगोल (Geography)
  • इतिहास (History)
  • अर्थशास्त्र (Economic)
  • राजनीति विज्ञान (Political Science)
  • अंग्रेज़ी (English)

Arts या BA के एडिशनल विषय

  • मनोविज्ञान
  • मानव अधिकार और लिंग अध्ययन
  • सूचना विज्ञान प्रथाओं
  • विधिक अध्ययन
  • शारीरिक शिक्षा
  • फैशन अध्ययन
  • ललित कला
  • मास मीडिया स्टडीज
  • उद्यमिता
  • सार्वजनिक प्रशासन
  • गृह विज्ञान
  • नागरिक सास्त्र
  • दर्शन
  • संगीत

नागरिक सास्त्र (Sociology)

नागरिक शास्त्र विषय के अंतर्गत आपको समाज और समाज के लोगों के बारे में जानने का मौका मिलेगा इसके अंतर्गत आपको भारत के अलग-अलग धर्म और उन धर्म के लोगों तथा उन लोगों के नियम (Tradition) इत्यादि के बारे में जानने का मौका मिलेगा

नौकरी

  • Social Work
  • Journalism
  • Labour Unions
  • Politics
  • Youth Services
  • Civil Services, 

इतिहास (History)

विषय के अंतर्गत आपको भारत के इतिहास के बारे में जानने और पढ़ने का मौका मिलेगा भारत के इतिहास के अलावा इसमें पूरे विश्व के इतिहास के बारे में भी जानने का मौका मिलेगा।

इस विषय के अंतर्गत आपको यह जानने का मौका मिलेगा कि आज से एक 100 साल पहले या हजार साल पहले के लोग से लेकर अभी तक में क्या क्या बदलाव आया है और आगे किस तरह का बदलाव हमें देखने को मिलेगा।

तथा इसी इतिहास के पन्ने में आपको अलग अलग व्यक्ति के बारे में पढ़ने और जानने का भी मौका मिलेगा जो कि आपके लिए एक प्रेरणा का विषय हो सकता है।

इतिहास बहुत ही इंटरेस्टिंग विषय होता है बहुत से बच्चे को इतिहास जानने में बहुत अधिक दिलचस्पी होती है तो अगर आप भी उन बच्चों में से एक हैं तो आप इतिहास से अपने आगे की पढ़ाई को कर सकते हैं।

भूगोल (Geography)

भूगोल विषय के अंतर्गत आपको भारत के भूगोल के बारे में जानने का मौका मिलेगा इसके अंतर्गत आपको विश्व के अलग-अलग प्रकार के मानचित्र अलग-अलग प्रकार के वायुमंडल, वायु, मौसम, पृथ्वी में आ रहे बदलाव तथा भारत मैं हो रही विभिन्न प्रकार की बदलाव के बारे में जानने का मौका मिलेगा।

नौकरी

  • Town Planner
  • Conservation and Recycling Officer
  • Environmental Consultant
  • Teacher

अर्थशास्त्र (Economic)

अर्थशास्त्र के विषय में आपको उन प्रक्रियाओं या प्रणालियों के बारे में पढ़ाया जाता है जिनके द्वारा वस्तुओं और सेवाओं को बड़े स्तर (मैक्रोइकॉनॉमिक्स) पर और छोटे व्यक्तिगत स्तर (माइक्रोइकॉनॉमिक्स) पर उत्पादन किया जाता है या खरीद या बिक्री होती है।

नौकरी

  • Banking
  • Government Agencies
  • Real Estate
  • Insurance

आप अर्थशास्त्र विषय लेने के बाद इन सब जगह पर नौकरी कर सकते हैं तथा इसके अलावा भी आपके पास और कई सारे ऑप्शन होते हैं जहां आप नौकरी कर पाएंगे

अंग्रेज़ी (English)

अंग्रेजी एक भाषा है और अंग्रेजी विषय के दौरान आपको अंग्रेजी लिखना और बोलना सिखाया जाता है इसके अंतर्गत आपको व्याकरण का इस्तेमाल करना और उसे शब्दों का रूप देकर अपनी बात को व्यक्त करने का तरीका सिखाया जाता है जिससे कि हम अपनी अंग्रेजी को और भी अधिक मजबूत कर सके।

नौकरी

इस विषय में पढ़ाई करने के बाद आप अंग्रेजी के शिक्षक बन सकते हैं।

राजनीति विज्ञान (Political Science)

जैसे कि नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें आपको भारत के पॉलिटिक्स और पॉलिटिशियन के बारे में जानने का मौका मिलेगा भारत का दूसरे देश से किस प्रकार का संबंध है और यह संबंध कब बना है तथा इन संबंध से भारत को क्या-क्या फायदा या नुकसान हुआ है इस तरह की जानकारी आपको जानने का मौका मिलेगा।

  • Political organization
  • Political office holders
  • Law enforcement agencies
  • Political organization
  • Field research firms
  • Law firms

मनोविज्ञान (Psychology)

इस बीच विषय के अंतर्गत आपको मनुष्य के मन बुद्धि और दिमाग के बारे में जानने का मौका मिलेगा कि व्यक्ति किस प्रकार से सोचता है व्यक्ति का दिमाग किस प्रकार से कार्य करता है किसी बात को लेकर व्यक्ति में किस प्रकार का बदलाव देखने को मिलता है और पिछले कुछ वर्षों में मनुष्य के दिमाग में क्या क्या बदलाव आया है मनुष्य के मन और दिमाग से जुड़ी किस-किस प्रकार की नई नई बीमारी सामने आ रही है और उससे कैसे इलाज कराएं या बच्चे इस तरह की जानकारी आपको मनोविज्ञान के अंदर पढ़ने और जानने का मौका मिलेगा।

नौकरी

  • psychologists
  • therapists

हिंदी (Hindi)

हिंदी भारत में बोली जाने वाली सबसे प्रचलित भाषा है और हिंदी विषय के दौरान आपको भारत के हिंदी भाषा के इतिहास और वर्तमान के बारे में जानने का मौका मिलेगा।

तथा इसके अंतर्गत भी आपको हिंदी व्याकरण जैसे चीजों का उपयोग करना सिखाया जाएगा तथा हिंदी भाषा को भारत में और भी ज्यादा बेहतर कैसे बना सकते हैं इसके बारे में भी इस विषय के अंतर्गत आप लोगों को पढ़ाया जाता है तथा हिंदी के बहुत से कवि के कविताओं या हिंदी के प्रसिद्ध कहानियों से रूबरू होने का मौका भी मिलेगा।

नौकरी

हिंदी विषय लेने के बाद आप हिंदी के शिक्षक बन सकते हैं वह चाहे किसी स्कूल की हो या चाहे आप हिंदी के प्रोफेसर भी बन सकते हैं।

Conclusion

ऐसा नहीं है कि मैंने जितने विषय के बारे में ऊपर आपको बताया है सिर्फ इतना ही विषय आर्ट्स में उपलब्ध है बल्कि इसके अलावा भी और भी बहुत से विषय हैं जिससे आप अपने आर्ट्स की पढ़ाई कर सकते हैं और पढ़ाई करने के बाद एक अच्छी नौकरी भी पा सकते हैं।

लेकिन उन सभी विषय के बारे में पूरे संक्षिप्त से जाने के लिए आपको गूगल या यूट्यूब की सहायता लेनी होगी और एक-एक करके उन सभी विषयों के बारे में जानने की कोशिश करें।

जितनी जल्दी हो सके मैं आपको उन सभी विषय के बारे में पूरी संक्षिप्त जानकारी देने की कोशिश करूंगा लेकिन तब तक के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद यहां तक पढ़ने के लिए।

आपका दिन शुभ तथा मंगलमय हो।

1 thought on “Arts या BA में कौन कौन से विषय होते है? | Subject In BA or Arts”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website बनाकर पैसे कैसे कमाए?

    wpChatIcon