घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? | Ghar baithe mobile se paise kaise kamaye

आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाएँ? (Ghar baithe mobile se paise kaise kamaye) या घर बैठे पैसे कैसे कमाए? (Ghar baithe paise kaise kamaye)

दोस्तों आज के समय में जहां लॉक डाउन चल रहा है, ज्यादातर लोग अपने घर पर ही समय बिता रहे हैं जिससे उनके पास काफी समय रहता है। ऐसे में यदि ऐसा कोई विकल्प हो जिससे आप घर बैठे ही सिर्फ अपने मोबाइल से पैसे कमा सके तो कितना अच्छा होगा।

आज इंटरनेट का समय है और यहां पर बहुत से ऐसे काम और platforms मौजूद है, जिनसे आप सिर्फ अपने मोबाइल पर ही काम करके घर बैठे online earning शुरू कर सकते हैं। इस लेख में हम यही जानेंगे कि घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाएँ? ऐसे कौन कौन से काम है जिन्हे आप घर बैठे ही अपने mobile से शुरू कर सकते हैं और कैसे उनसे पैसे कमा सकते हैं।

घर बैठे पैसे कैसे कमाए (Ghar baithe paise kaise kamaye)

आज के समय के smartphones काफी सारे advanced और best features के साथ आते हैं, पहले जिन कामों के लिए Computer या Laptop की जरूरत पड़ती थी आज वह मोबाइल से ही आसानी से किए जा सकते है। इसलिए ज्यादातर काम आप इसी से कर सकते हैं।

Youtube, blogging जैसे काम के बारे में आपने भी कभी ना कभी जरूर सुना होगा जो online earning करने के सबसे बेहतरीन विकल्पों में से है। लेकिन इनके अलावा भी और बहुत से काम सही जानकारी के साथ आसानी से online आपके मोबाइल से ही शुरू किए जा सकते हैं। आप जो भी काम करेंगे उस अनुसार आप पैसे कमाएंगे, जो सही और सुरक्षित होता है।

मोबाइल से पैसा कमाने के लिए क्या चाहिए होता है?

अगर आप यह शुरू करना चाहते हैं जो की बहुत ही अच्छी बात है तो इसके लिए आपके पास सिर्फ कुछ चीजों का होना जरूरी होता है।

सबसे पहले तो जाहिर है आपके पास एक अच्छी तरीके से काम करने वाला smartphone होना चाहिए। उसके बाद क्योंकि कोई भी काम online ही करेंगे तो इसके लिए एक good internet connection का होना जरूरी हो जाता है।

आपके पास एक सरकारी मान्यता प्राप्त पत्र होना चाहिए इसकी आवश्यकता आपको लॉगइन करते समय या अन्य कुछ जगहों पर पड़ सकती है। इसके बाद आपके पास एक बैंक खाता होना जरूरी है ( आज के समय में जिसमें आपका मोबाइल नंबर जुड़ा हो ) आप जो पैसे earn करेंगे वह पैसे इसी में आएंगे।

इसके बाद सबसे जरूरी चीज आती है, जिसे लोग एक आवश्यक घटक के रूप में नहीं देखते हैं, वह है जानकारी। आप इंटरनेट पर कोई भी काम करने जा रहे हो तो उसके लिए उससे संबंधित सही और जरूरी जानकारी होना सबसे महत्वपूर्ण होता है।

इसके बिना आपके पास कितने भी साधन हो, आप उस काम को सही तरीके से नहीं कर पाएंगे।

मोबाइल से पैसे कैसे कमाएँ घर बैठे? (Mobile se paise kaise kamaye ghar baithe)

1. Youtube channel से पैसा कमाना

यदि आपको ऐसा लगता है कि youtube सिर्फ अच्छा कैमरा या कंप्यूटर रहने पर ही शुरू किया जा सकता है, तो ऐसा नहीं है। आप सिर्फ अपने स्मार्टफोन से भी थोड़ी जानकारी और थोड़े innovation के साथ अच्छी videos बना सकते हैं।

Youtube पर वीडियो अपलोड करके, अच्छा पैसा कमाया जा सकता है, इसका इस्तेमाल दुनिया भर में मनोरंजन के लिए किया जाता है।

आप यूट्यूब पर अपना चैनल बना सकते हैं, जिसके बाद उसमें वीडियो अपलोड करके Google AdSense या affiliate marketing के जरिए monetize करके पैसे कमा सकते हैं।

यह सारे काम आप अपने स्मार्टफोन पर भी कर सकते हैं। Mobile पर भी पर edit करके आप entertainment या जानकारी के लिए बेहतरीन वीडियो बना सकते हैं।

2. Mobile से blogging शुरू कर सकते हैं।

इसमें आपको एक blog बनाकर उस पर आर्टिकल्स शेयर करने होते हैं, google में उन सभी articles को पहले पेज पर rank कराने के लिए आपको अच्छा ब्लॉग बनाना होता है।

Blogging की सही जानकारी लेकर आप blog बना सकते हैं, इसे भी आप अपने स्मार्टफोन से ही शुरु कर सकते हैं।

इसमें आपको वेबसाइट बनाना पड़ता है। एक बार आपके website पर अच्छी खासी ट्रैफिक आने लगती है तो उसके बाद आपको आपके वेबसाइट पर गूगल adsense लगा देना है ।

जितने ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पर आएंगे और ads पर click करेंगे उतने ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे। ऐसे बहुत से bloggers हैं जो मोबाइल से ही blogging करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं।

3. Social media applications से पैसे कमा सकते हैं।

अपने स्मार्टफोन पर आप Facebook, WhatsApp Instagram, telegram आदि तो इस्तेमाल करते ही होंगे। मनोरंजन के अलावा इनसे पैसे भी कमाए जा सकते हैं।

Instagram या facebook page पर यदि आपने अपनी अच्छी खासी audience बना ली तो product promotion और advertisement आदि से बेहतरीन कमाई कर सकते हैं।

WhatsApp पर आप अपनी खुद की वेबसाइट या किसी दूसरे की वेबसाइट के लिंक का status लगा सकते हैं जिससे वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ेगा और आप पैसे कमाएंगे।

यही बात telegram पर भी लागू होती है, अगर आपकी ज्यादा संख्या में मेंबर्स होंगे, तो आपके लिए पैसे कमाने के अवसर होंगे। Snapchat के लिए भी यह same ही है।

4. Mobile से content writing कर सकते हैं।

अभी हमने ऊपर जो blogging के बारे में बताया, उसमें आपको खुद की वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखना होता है, और यही आर्टिकल लिखने का काम जब आप किसी दूसरे की वेबसाइट के लिए करते हैं।

तो यह content writing हो जाता है। बहुत से websites owners को content writers की जरूरत पड़ती है।

आप किसी वेबसाइट चलाने वाले से संपर्क करके इस बार में बात कर सकते हैं अपना खुद का एक प्रोफाइल बना सकते हैं जिसे देख कर owners आपसे संपर्क कर सकते हैं।

यदि आपकी किसी विषय में रुचि है और आप उसमें लिख सकते हैं तो ये आपके लिए बेहतरीन रहेगा।

5. Mobile से affiliate marketing भी कर सकते हैं।

इसका मतलब online business होता है आप किसी व्यक्ति या कंपनी के products या services लोगों तक पहुंचाते हैं और उनके द्वारा इन्हें खरीदे या इनका इस्तेमाल किए जाने पर आपको कमीशन के तौर पर पैसे मिलते हैं। ऊपर हमने blogging और youtube के बारे में जाना।

जब इनमें ( आपके youtube video/blog) ज्यादा लोग आने लगते हैं तो आप किसी product की affiliate website पर जाकर उसे affiliate link के द्वारा promote कर सकते हैं।

आपके link से जब कोई कुछ खरीदेगा या इस्तेमाल करेगा तो आपको पैसे मिलेंगे। इसे भी आप घर बैठे मोबाइल से शुरू कर सकते हैं।

6. Mobile से freelancing भी कर सकते हैं।

Freelancing का मतलब अपने स्तर पर self employed होना होता है, यदि आप किसी भी क्षेत्र में किसी काम में अच्छे हैं और आपको इसका अनुभव है, तो बहुत से ऐसे online platforms मौजूद है जो आपको client या companies द्वारा काम दिलाते हैं।

दिए गए प्रोजेक्ट को पूरा करके सबमिट करने के बाद आपको आपके काम के पैसे मिल जाते हैं, इसे आप अपने स्मार्टफोन पर भी कर सकते हैं।

सिर्फ यह इतने ही काम नहीं है, इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे काम है जिन्हें आप घर बैठकर अपने smartphone पर ही करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

चाहे वह अपने मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेल कर पैसा कमाना हो, चाहे ऑनलाइन मोबाइल से ही पढ़ाना हो, चाहे reselling हो, या गूगल पे से पैसा कमाना हो।

अपने घर पर बैठकर ही सिर्फ अपने मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके तो बहुत सारे हैं बस इसके लिए आपको सही और जरूरी जानकारी होनी चाहिए। अपने समय का अच्छा इस्तेमाल करके पैसे कमाना हमेशा अच्छा ही होता है।

Conclusion

आज का आर्टिकल सभी लोगों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि आज इस आर्टिकल में हमने घर बैठे पैसे कैसे कमाए? इसके बारे में जाना है।

यह आर्टिकल विद्यार्थी, ग्रहणी, कहीं कार्य कर रहे लोगों के लिए भी है क्योंकि हर कोई व्यक्ति चाहता है कि वह घर बैठे अपने मोबाइल से पैसे कमाए?

आर्टिकल में मैंने आपको घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके के बारे में विस्तार से जाना है।

मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको अच्छा लगा है और आपको घर बैठे पैसे कैसे कमाए इसके बारे में सारी जानकारी मिली है अगर इस आर्टिकल के संबंधित आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website बनाकर पैसे कैसे कमाए?

    wpChatIcon