बीए के बाद सरकारी नौकरी कौन सी है? BA ke baad sarkari naukari kaun si hai

यदि आपने भी बीए से ग्रेजुएशन किया है और आप किसी सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आपका यह जानना बहुत ही अनिवार्य है कि बीए के बाद सरकारी नौकरी कौन सी है?

आज के इस आर्टिकल में हम इन सभी सवालों के जवाब ढूंढेंगे।

  • बीए के बाद बैंक में सरकारी नौकरी कौन सी है?
  • बीए के बाद एसएससी में सरकारी नौकरी कौन सी है?
  • बीए के बाद रेलवे में सरकारी नौकरी कौन सी है?
  • बीए के बाद पुलिस में सरकारी नौकरी कौन सी है?
  • बीए के बाद भारतीय सेना में सरकारी नौकरी कौन सी है?
  • बीए के बाद डाक विभाग में सरकारी नौकरी कौन सी है?
  • बीए के बाद वायुसेना में सरकारी नौकरी कौन सी है?
  • बीए के बाद सिविल सर्विस में सरकारी नौकरी कौन सी है?

बीए के बाद सरकारी नौकरी कौन सी है? (BA ke bad sarkari naukari kaun si hai)

BA के बाद art stream के विद्यार्थी कौन-कौन सी सरकारी नौकरियां कर सकते हैं, आज किस आर्टिकल में मुख्य द्वार पर हम इसी बात पर चर्चा करें। बीए के बाद विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध नौकरियां यह है।

  • बैंक
  • एसएससी
  • रेलवे
  • पुलिस
  • भारतीय सेना
  • डाक विभाग
  • वायु सेना
  • इनकम टैक्स डिपार्टमेंट
  • सिविल सर्विस
  • अर्धसैनिक बलों

1. बीए के बाद बैंक में सरकारी नौकरी कौन सी है?

वह विद्यार्थी जो कि बैंक में सरकारी नौकरी लेना चाहते हैं वह अपना बीए करके बैंक में सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

बीए पास विद्यार्थियों को सरकारी बैंकों में पीओ, डाटा एंट्री ऑपरेटर, असिस्टेंट या क्लर्क जैसे पोस्टों पर नियुक्त किया जाता है।

परंतु इन सभी नौकरियों को करने के लिए हमें इन सभी पोस्टों के लिए होने वाले एग्जाम को पास करना होता है। जिसके लिए बीए पास विद्यार्थी एलिजिबल होते हैं।

2. बीए के बाद एसएससी में सरकारी नौकरी कौन सी है?

एसएससी यानी कि staff selection commission of India। यह हर साल कई तरह के पदों पर भर्ती लेता है।

जिसमें कि मल्टी टास्किंग स्टाफ, स्टेनोग्राफर, एलडीसी आदि समेत कई अन्य पद शामिल है।

इन सभी पदों के लिए भी अलग-अलग तरह के एग्जाम होते हैं जिन्हें हमें पास करना होता है तो ही हमें नौकरी मिल सकती है। इसके लिए भी बीए के विद्यार्थी एलिजिबल होते हैं।

3. बीए के बाद रेलवे में सरकारी नौकरी कौन सी है?

अगर आप बीए पास विद्यार्थी हैं तो आप रेलवे के ढेर सारे पदों में आवेदन करने के लिए एलिजिबल है, जिनमें से टीसी, रेलवे क्लर्क, स्टेशन मास्टर, टिकट कलेक्टर, स्टेशन सुपरवाइजर, stenographer, traffic apprentice जैसे ढेरों पद शामिल है।

इन सभी पदों पर नौकरी करने के लिए आपको इन सभी पदों के लिए होने वाले एग्जाम को पास करना अनिवार्य होता है।

4. बीए के बाद पुलिस में सरकारी नौकरी कौन सी है?

यदि आप बीए पास विद्यार्थी है तो आप पुलिस की नौकरी कर सकते हो। इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल, आईपीएस यह सभी पुलिस के कुछ पद हैं। परंतु पुलिस की नौकरी पाने के लिए आपको पुलिस पद की एलिजिबिलिटी मे होना होगा।

5. बीए के बाद भारतीय सेना में सरकारी नौकरी कौन सी है?

यदि आप बीए पास विद्यार्थी हो तो आप आसानी से भारतीय सेना में Soldier के पोस्ट पर आवेदन कर सकते हो, परंतु इसके लिए आपको भारतीय सेना के पद के लिए योग्य होना पड़ेगा, इसके बाद ही आप भारतीय सेना में नौकरी पा सकते हैं।

6. बीए के बाद डाक विभाग में सरकारी नौकरी कौन सी है?

यदि आप बीए पास विद्यार्थी हो तो डाक विभाग में सरकारी नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकते हो।

इसे भी जरूर पढ़ें

7. बीए के बाद वायु सेना में सरकारी नौकरी कौन सी है?

यदि आप बीए पास विद्यार्थी हैं तो भारतीय वायु सेना में airman के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। परंतु इसके लिए आपको भारतीय वायु सेना के अनुसार योग्य होना होगा, उसके बाद ही आप भारतीय वायु सेना में नौकरी पा सकते हो।

8. बीए के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में सरकारी नौकरी कौन सी है?

यदि आप बीए पास विद्यार्थी हैं तो आप आसानी से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट यानी कि आयकर विभाग में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

स्टेनोग्राफर, टैक्स असिस्टेंट, सीनियर टैक्स असिस्टेंट, इनकम टैक्स ऑफिसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर समेत कई अन्य पद के लिए आप आवेदन कर सकते हैं।

9. बीए के बाद सिविल सर्विस में सरकारी नौकरी कौन सी है?

यदि आप बीए पास विद्यार्थी है तो आप यूपीएससी के लिए आवेदन कर सकते हो। इससे आपको आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और वीडियो, एसडीओ आदि जैसे पोस्ट दिए जा सकते हैं।

सिविल सर्विस में कुल 24 सर्विस आती है। जो कि देश की सबसे प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक होती है।

10. बीए के बाद अर्ध सैनिक बलों में सरकारी नौकरी कौन सी है?

यदि आप बीए पास विद्यार्थी हैं तो अर्धसैनिक बलों में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसमें आपको BSF, ITBP, SSF, CRPF, SSB, Assam rifles, Indian coast guard, CISF जैसे पदों पर नौकरी दी जाती है।

इन सबके अलावा बीए के बाद अन्य क्षेत्रों में सरकारी नौकरी कौन सी है?

यदि आप बीएससी पास विद्यार्थी है तो आपके पास इन सब के अलावा भी बहुत सारे सरकारी नौकरी के क्षेत्र है। जिसमें कि ग्राम विकास अधिकारी, वन विभाग, परिवहन विभाग, revenue department,agriculture department आदि भाग आते हैं।

इसके अलावा जिला ऑफिस,तहसील ऑफिस,पंचायत ऑफिस, खाद विभाग, शिक्षा विभाग, अनुसंधान विभाग, government networking, और security agencies.

इन सभी जगहों पर बीए पास विद्यार्थियों की आवश्यकता होती है,और यहां B.A पास छात्र सरकारी नौकरी पा सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस article में हम भी जाना की बीए के बाद सरकारी नौकरी कौन सी है। साथ ही हमने जाना बीए के बाद बैंक, एसएससी, रेलवे,पुलिस, भारतीय सेना ,डाक विभाग, वायु सेना, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, सिविल सर्विस और अर्धसैनिक बलों मे सरकारी नौकरी कौन सी है।

इसके अलावा हमने अन्य कई क्षेत्रों में सरकारी नौकरी के बारे में भी चर्चा की। आशा है आज के इस आर्टिकल को पढ़कर बीए के बाद सरकारी नौकरी कौन सी हैइससे जुड़े आपके मन में जो भी सवाल होंगे उन सभी सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website बनाकर पैसे कैसे कमाए?

    wpChatIcon