बीसीए कितने साल का है? | BCA kitne saal ka hai

12वीं का कोर्स करने के बाद बहुत सारे विद्यार्थी computer के क्षेत्र में जाने की सोचते हैं।

BCA course computer के क्षेत्र में एक बहुत ही प्रसिद्ध कोर्स में से एक हैं।

विद्यार्थी किसी भी stream से 12वीं पास करके BCA का कोर्स कर सकते हैं।

BCA का course under graduate course होता है जिसको की 12वीं के बाद बहुत सारे students करना चाहते हैं।

इस कोर्स में आपको computer से संबंधित जानकारियां इसके साथ ही कई साड़ी अन्य जानकारियां दी जाती है।

इसीलिए इस कोर्स को बहुत सारे विद्यार्थी करना चाहते हैं। परंतु विद्यार्थियों के मन मे इस कोर्स से संबंधित कई तरह के प्रश्न रहते हैं।

जिनमें से एक सामान्य प्रश्न यह भी होता है कि यह कोर्स कितने साल का होता है।

तो आज इस article में हम BCA कितने साल का है इसके बारे में जानेंगे, साथ ही इससे जुड़ी कई अन्य बातों के बारे में भी जानेंगे।

इसीलिए आज के इस article को बड़े ही ध्यानपूर्वक पढ़ें और हमारे साथ अंत तक बने रहे।

आज हम जानेंगे?

BCA कितने साल का है?

BCA एक under graduate course है जो कि 3 सालों का होता है। इस कोर्स को ज्यादातर वह विद्यार्थी करना चाहते हैं जिनको आगे IT sector में नौकरी करनी होती है।

BCA का कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है। BCA के कोर्स में admission लेने के लिए कई तरह की प्रवेश परीक्षाएं ली जाती है।

इस कोर्स को पूरा करने में कुल 3 साल का समय लग जाता है जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से IT sector में नौकरी कर सकते हैं।

BCA का कोर्स करने के बाद IT sector के अलावा भी आपके पास नौकरी के कई सारे विकल्प होते हैं।

BCA का कोर्स करने के बाद आप graduated माने जाते हो और इस कोर्स को करने के बाद आप graduation लेवल पर जो भी form आते हैं या जो भी नौकरियां दी जा सकती है आप वह सभी के लिए योग्य माने जाते हो।

इसे भी जरूर पढ़ें

आज के इस article में हम इन सवालों के जवाब ढूंढेंगे।

  • BCA की प्रवेश परीक्षा में कितना समय लगता है?
  • BCA के लिए top colleges?
  • distance learning मे BCA कोर्स करने वालों को कितना समय लगता है?
  • BCA कोर्स subject?

तो यदि आप इस कोर्स में apply करना चाहते हैं तो आपको इसकी प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी, तो अब सवाल यह आता है कि BCA में admission लेने के लिए जो प्रवेश परीक्षा होती है उसमें कितना समय लगता है।

BCA की प्रवेश परीक्षा में कितना समय लगता है?

यदि बात की जाए BCA की प्रवेश परीक्षा की तैयारी में लगने वाले समय की तो यह तकरीबन 3 माह से 4 माह तब का होता है।

यदि आप एक अच्छे विद्यार्थी हो और अपनी पढ़ाई समय-समय पर कर लेते हो तो आपको BCA की प्रवेश परीक्षा की तैयारी में कुछ माह का ही समय लगेगा।

आप केवल दो-तीन माह की तैयारी करके भी BCA की प्रवेश परीक्षा को पास कर सकते हैं।

BCA के लिए top colleges?

तो अब हम जानते हैं BCA का course करवाने वाले कुछ बेहतरीन colleges के बारे में जिसमें आप इनकी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करके, परीक्षा दे सकते हैं और यदि आप उस परीक्षा में अच्छे अंको से पास हो जाते हैं तो आपको आपके पसंद के college में दाखिला मिल जाएगा।

  • Indraprastha University common entrance test (IPU CET).
  • Bharati Vidyapeeth management aptitude test (BU MAT).
  • Symbiosis entrance test (SET).
  • Dayanand Sagar admission test (DSAT).
  • Kalinga institute of technology (KIITEE).
  • Peoples education society Scholastic aptitude test (PESSAT).
  • Sharda University admission test (SUAT).
  • Undergraduate aptitude test (AIMA UGAT).
  • Uttar Pradesh combined entrance test (UP CET).
  • Central Universities common entrance test (CUET).

तो अभी हमने BCA में होने वाले कुछ बेहतरीन entrance test के बारे में जाना। Tests को देने के बाद यदि आप अच्छे नंबरों से पास हो जाते हो तो आपको ऐसे किसी college में ही दाखिला मिलेगा।

तो अब हम यह जानेंगे कि BCA का course यदि कोई student distance learning के द्वारा इस कोर्स को करें तो उसे कितना समय लगता है।

Distance learning मे BCA कोर्स करने वालों को कितना समय लगता है?

यदि बात की जाए distance learning के द्वारा BCA का course करने की तो जो भी विद्यार्थी कहीं दूर से इस कोर्स को करना चाहते हैं उनके लिए distance learning best है।

ऐसे लोगों के लिए BCA distance learning में कई तरह की सुविधाएं मौजूद है। यदि बात की जाए distance learning मे लगने वाले समय की तो विद्यार्थियों को BCA का कोर्स करने के लिए 5 साल का समय दिया जाता है।

ऐसे तो सामान्यता इस कोर्स की अवधि 3 साल की है परंतु आपको 2 साल ज्यादा इस लिए दिए जाते हैं क्योंकि यदि आप किसी कारण वर्ष exam नहीं दे पाए तो फिर आगे आपका semester बर्बाद ना हो इसलिए आप distance learning के through 5 साल के अंतर्गत अपना BCA का course कर सकते हैं।

तो अब हम जानते हैं इस कोर्स के विषयों के बारे में जिससे हमें याद होगा कि हमें BCA के इस कोर्स के दौरान इन 3 सालों में क्या-क्या पढ़ाया जाता है।

BCA कोर्स के subject?

यदि बात की जाए BCA कोर्स के subjects की तो जो भी विद्यार्थी BCA का कोर्स कर रहे हैं उन्हें कई सारे विषयों को देखना पड़ता है।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि BCA का कोर्स 3 साल का होता है। जिसमें कि 6 semesters मे परीक्षा आयोजित करवाई जाती हैं। अब हम उन सभी विषयों के नाम जानते हैं।

  • English
  • C language
  • C++
  • MS office
  • Operating system
  • Maths
  • Database management system
  • Discrete physics
  • Programming language
  • Computer organisation

निष्कर्ष

आज के इस article में हमने जाना BCA कितने साल का है।

इसके साथ ही हमने जाना BCA की प्रवेश परीक्षा में कितना समय लगता है, BCA के लिए top colleges, distance learning मे BCA course करने वालों को कितना समय लगता है और BCA course subjects इन सभी के बारे में जाने।

आशा है आज के इस article को पढ़कर आपके मन में BCA कितने साल का है से संबंधित जो भी सवाल है उन सभी सवालों के जवाब आपको मिल मिल गए होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website बनाकर पैसे कैसे कमाए?

    wpChatIcon