Dmlt कितने साल का है? Dmlt का course कितने साल का होता है? Dmlt का course करने में कितने साल लगते हैं?
यदि बात की जाए dmlt की तो यह एक medical field से जुड़ा course है। यदि कोई विद्यार्थी medical field में जाना चाहता है तो वह Dmlt कर सकता है। इस course को कोई भी science stream का विद्यार्थी 12वीं पास करने के बाद कर सकता है।
Dmlt का course करके उम्मीदवार lab technician के रूप में अपना एक अच्छा career बना सकते हैं। Dmlt का course medical field में एक अच्छा विकल्प है और आप इस course को कर के अपना भविष्य बना सकते हैं।
आज के article में मैं आपको बताऊंगी कि Dmlt कितने साल का है और इससे जुड़ी कई अन्य जानकारियां भी मैं आपको आज इस article में दूंगी। इसलिए आज के इस article को बड़े ही ध्यान पूर्वक पढ़ें और हमारे साथ अंत तक बने रहे।
Dmlt कितने साल का है?
Dmlt course 2 साल 6 महीने का होता है। असल में Dmlt course की पढ़ाई 2 सालों की होती है परंतु इस course के साथ-साथ विद्यार्थियों को 6 महीने का internship भी करवाया जाता है। यह एक diploma course है।
इस course के दौरान आप जितना कुछ भी पढ़ते हैं वह इन्हीं 2 सालों में पढ़ाया जाता है। इसके बाद जब 2 सालों में आपकी पढ़ाई पूरी हो जाती है तो फिर आपको 6 महीने का internship दिया जाता है जो कि किसी भी private या सरकारी अस्पताल में हो सकता है।
आपकी internship पूरी होने के बाद आप एक lab technician के रूप में काम कर सकते हो। यह course medical field में काफी अच्छा माना जाता है। इस course को करने के बाद आपको एक professional degree मिल जाती है। इस course को करने के बाद आप medical क्षेत्र में बड़ी ही आसानी से नौकरी पा सकते हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें
- डीएमएलटी कोर्स की फीस कितनी है?
- पोस्ट ग्रेजुएशन कितने साल का होता है?
- साइंस लेकर क्या-क्या बन सकते हैं?

आज के article में हम इन सभी सवालों के जवाब ढूंढेंगे।
- Dmlt क्या है?
- पहले साल की subject list
- दूसरे साल की subject list
- Dmlt में कितने semesters होते हैं?
- Dmlt admission के लिए योग्यता?
- Dmlt में admission कैसे लें?
Dmlt क्या है?
Dmlt का मतलब “diploma in medical laboratory technology” होता है। यह course विद्यार्थी 12वीं कक्षा पूरी करने के बाद कर सकते हैं। इस course को करने के लिए विद्यार्थियों को chemistry, physics और biology चुनना होता है।
कई सारे संस्थान physics, chemistry और math वाले विद्यार्थियों को भी dmlt में आवेदन करने का मौका देती है। dmlt का course 2 सालों का होता है, आइए जानते हैं इन 2 सालों में कौन-कौन से विषय पढ़ाए जाते हैं और उन विषयों में किस बारे में बताया जाता है उसके बारे में जानेंगे।
पहले साल की subject list
- Basic hematology
Composition of blood and its functions, origin, development and morphology of blood cells, basic concepts of anaemia, leukaemia and hemorrhagic disorder.
- Blood banking and immunohematology
Method of determination in PCV, blood transfusion and hazards, blood group methods of grouping and ungrouping, methods of estimation of hemoglobin.
- Basics in laboratory equipment and chemistry
Safety gears, beakers, reagent bottle, flasks.
- Clinical pathology
दूसरे साल की subject list
- Immunology
- Clinical biochemistry
Clinical enzymology, definition of antigen and antibodies, disorders of carbohydrates, nutritional disorders, liver function test.
- Microbiology
Laboratory diagnosis, biosafety measures, examination of stool, quality control.
Dmlt में कितने semesters होते हैं?
Dmlt के 2 सालों के course में कुल 4 semester होते हैं। हर semester में अलग अलग विषय होते हैं जो कि विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता हैं, और semester wise ही परीक्षा ली जाती है। अब हम यह जानेंगे कि इन चारों semesters में क्या-क्या पढ़ाया जाता है,
1st semester
- Basics of clinical biochemistry
- English communication
- Human anatomy
- Basic Human science
- Fundamentals of MLT
- Professional activities
2nd semester
- Basic pathology
- Human pathology
- Microbial instrumentation
- Community development
- Community development
- Information and communication technology
3rd semester
- Technical microbiology
- Metabolic and technical biochemistry
- Community Development activities
- Human physiology
- Clinical hematology
4th semester
- Clinical microbiology
- Pathology lab
- Histopathological techniques
- Clinical biochemistry
- Clinical pathology
Dmlt admission के लिए योग्यता?
Dmlt के course में दाखिला लेने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी करनी होती है। इसके साथ ही आपको आपकी 12वी में science stream का चुनाव करना है।
आपको आपके 12वी में कम से कम 50% अंक लाना अनिवार्य है। इसके साथ ही यदि आप अपनी 12वी की पढ़ाई physics, chemistry और biology जैसे विषय के साथ करते हो तो आपको इससे dmlt का course करने में आसानी होगी।
Dmlt में admission कैसे लें?
Dmlt का course करने के लिए विद्यार्थी को entrance exam पास करना होता है, और merit basic पर इस course को किया जा सकता है। Entrance exam में जितने अच्छे आप के marks होंगे उतने अच्छे सरकारी कॉलेज में आपका दाखिला हो जाएगा।

साथ ही बहुत से private college ऐसे भी हैं जो कि केवल merit basic पर दाखिला ले लेते हैं। इस course के लिए जो आयोजित परीक्षा होती है, वह कुल 100 अंको की होती है।
इस course में दाखिला लेने के लिए जो प्रवेश परीक्षा होती है वह 12th level की होती है। आप इस course को करने के लिए Dmlt की official website पर जाकर register कर सकते हैं और इसके साथ ही आप अपने entrance exam की तैयारी भी जारी रखें।
निष्कर्ष
आज के इस article में हमने जाना Dmlt कितने साल का होता है। साथ ही हमने Dmlt क्या है, इसके बारे में भी जाना। इसके अलावा हमने पहले साल की subject list और दूसरे साल की subject list इन दोनों के बारे में भी चर्चा की। साथ ही हमने Dmlt में कितने semesters होते हैं, Dmlt admission के लिए योग्यता और Dmlt में admission कैसे लें, इन सभी के बारे में भी जाना।
आशा है आज के इस article को पढ़कर आपके मन में Dmlt कितने साल का होता है इससे संबंधित जो भी सवाल होंगे, उन सभी सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे।