SSC में कितने विषय होते हैं? | SSC Subject In Hindi

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैंतो आपने एसएससी के परीक्षा के बारे में जरूर सुना होगा यह हमारे देश की सबसे बड़ी परीक्षा है जिसके जरिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभागों पर नौकरियां प्राप्त होती है।

एसएससी की परीक्षा के द्वारा सबसे ज्यादा सरकारी नौकरियों में भर्ती होती है। जो भी छात्र सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं उनमें से 90% छात्र एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। 

जो छात्र सरकारी नौकरी पाने के लिए एसएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए एसएससी (ssc) में कितने सब्जेक्ट होते हैं? (Ssc subject list in hindi) यह जानना बहुत ही जरूरी है। जब आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तब उस परीक्षा की सारी जानकारी होना आपके पास बहुत जरूरी है ताकि आप अच्छे से उस परीक्षा की तैयारी कर पाए।

आज इस आर्टिकल में हम एसएससी में कितने सब्जेक्ट होते हैं? एसएससी (SSC) परीक्षा में किन विषयों से प्रश्न पूछा जाता है? इन सब के बारे में विस्तार से जानेंगे। 

SSC क्या है?

एसएससी में कितने सब्जेक्ट होते हैं यह जाने से पहले हमें यह जानना जरूरी है कि SSC क्या है?

SSC एक आयोग है जिसके द्वारा सरकार के विभिन्न विभागों के विभिन्न विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है, यह परीक्षा देश का सबसे बड़ा परीक्षा है क्योंकि हर साल इस परीक्षा में लगभग 20 लाख से लेकर 30 लाख छात्र registered होते हैं।

विभिन्न विभिन्न सरकारी पदों के लिए हर साल SSC कई परीक्षाएं आयोजित कराती हैं जैसे SSC CGL, SSC CHSL, SSC CPO, SSC JE, SSC GD, SSC MTS, SSC Stenographer

इसे ज़रूर पढ़े SSC CHSL में कितनी पोस्ट होती है? (2022) | SSC CHSL me kitni post hoti hai?

SSC में कितने सब्जेक्ट होते हैं? (SSC me kitne subject hote hain?)

SSC में कितने विषय होते हैं?

SSC क्या है? इसके बारे में हमें ऊपर पढ़ा, एसएससी की परीक्षाओं की तैयारी के लिए हमें SSC में कितने सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है। अब हम जानेंगे कि SSC परीक्षा में किन-किन विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं?

SSC subject list in hindi

  • सामान्य योग्यता
  • अंग्रेजी/ हिंदी
  • करंट अफेयर्स
  • सामान्य जागरूकता
  • सामान्य ज्ञान
  • Quantitative Aptitude
  • गणित
  • निबंध लेखन

इन सारे विषय के बारे में विस्तार से जानेंगे कि इन विषयों के किन-किन topic से प्रश्न SSC की परीक्षा में पूछे जाते हैं।

1. सामान्य योग्यता और रिजनिंग

सामान्य योग्यता और रिजनिंग एक ऐसा विषय है जिसमें आपकी बुद्धि का परीक्षण किया जाता है, इसमें आपके बुद्धिमता की परीक्षा ली जाती है।

इसमें आपको कुछ चित्र दिए होंगे या किसी भी प्रकार का पैटर्न दिया होगा, उस चित्र और पैटर्न का इस्तेमाल करके आपको प्रश्न को हल करना होता है।

इस विषय से आपकी IQ की परीक्षा ली जाती है, आप कितनी सहजता और बुद्धिमता से उन पैटर्न और चित्रों का इस्तेमाल करके प्रश्न को हल कर सकते हैं।

सामान्य योग्यता और रिजनिंग से निम्नलिखित topic से प्रश्न पूछे जाते हैं:

  • Venn Diagrams
  • Space Visualization
  • Drawing inferences
  • Symbolic/Number Classification
  • Number Analogy
  • Semantic Classification

2. Quantitative Aptitude 

Quantitative aptitude एक गणित जैसा विषय है, जिसमें हम गणित के सवालों को हल करते हैं। इसमें हमें data  दिया जाता है और उन data  का इस्तेमाल करके हमें प्रश्नों को हल करना होता है।

यह एक तरह से डाटा का खेल है जिसमें प्रश्न में बहुत प्रकार के डाटा दिए जाएंगे और उन डाटा के इस्तेमाल करके आपको इस प्रश्न को हल करना है जैसे कि time and work, height and distance , average इस प्रकार के डाटा को प्रश्न में दिए जाएंगे।

Quantitative Aptitude से निम्नलिखित topic से प्रश्न पूछे जाते हैं:

  • Data analysis
  • Heights and Distances
  • Complementary angles
  • Histograms
  • Square and Roots
  • Interest
  • Averages
  • Ratio and Proportion
  • Percentages
  • Number System Problems
  • Time and Distance
  • Time and Work
  • Basic algebraic identities of School Algebra 

3. English 

अंग्रेजी विषय किसी भी कंपटीशन एग्जाम के लिए बहुत जरूरी होता है और एसएससी की परीक्षाओं में अंग्रेजी विषय का होना अनिवार्य है क्योंकि आपको सरकारी विभागों में काम करना होता है और इन सारे कामों में आपको अंग्रेजी की जरूरत पड़ती है।

अंग्रेजी एक भाषा है जिसके कारण इसमें अधिकतर प्रश्न english grammar आते हैं। 

English से निम्नलिखित topic से प्रश्न पूछे जाते हैं:

  • Para Jumbles
  • Rearrangement
  • Reading comprehension
  • Sentence
  • Synonyms and Antonyms
  • Vocab and Grammar Skills
  • Spotting the errors
  • One Word Substitution
  • Active and Passive Voice
  • Direct and Indirect Speech
  • Shuffling of sentence parts in passages
  • Conversion and narration
  • Comprehension passage

4. सामान्य ज्ञान

सामान्य ज्ञान का विषय सबसे महत्वपूर्ण विषय है, इस विषय में हम देश में होने वाली घटनाओं और देश की सामान्य ज्ञान की जानकारी के बारे में पढ़ते हैं, जैसे की अर्थव्यवस्था, अर्थव्यवस्था में सुधार, बैंकिंग, देश में किस प्रकार की राजनीतिक घटनाएं हो रही हैं, देश के विकास के लिए कौन से कार्य किए जा रहे हैं?

सामान्य ज्ञान से निम्नलिखित topic से प्रश्न पूछे जाते हैं:

  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • अर्थव्यवस्था सुधार
  • धन एंड बैंकिंग
  • Economics Macro and Micro Economics
  • Growth and Development
  • Market analysis-Production
  • Demand Supply,  

5. Current Affairs

Current affairs सबसे महत्वपूर्ण विषय है, SSC की परीक्षाओं के लिए और किसी भी कंपटीशन के परीक्षा के लिए क्योंकि इसमें हम देश की समसामयिक घटनाओं के बारे में पढ़ते हैं, जैसे कि देश में कौन सी नई नई व्यवस्था को ले जा रही है, देश में वर्तमान में कैसे आर्थिक व्यवस्था चल रही है, और भी कई तरह के महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में हम पढ़ते हैं। 

6. Statistics

Statistics  एक गणित का ही topic है जिसमें अधिकतर आपको  गणित के डाटा से topic को पढ़ना होता है यह बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है क्योंकि इसमें आपको प्रकार के डाटा दिए जाते हैं और आपको इन data को analysisकरना होता है और दिए गए प्रश्नों का हल करना होता है। 

Statistics से निम्नलिखित topic से प्रश्न पूछे जाते हैं:

  • Data Distribution
  • Calculation
  • Moments and Relationships-Skewness
  • A diagrammatic representation of data
  • Kurtosis

7. निबंध

निबंध में आपके लिखने और सोचने की क्षमता का परीक्षण किया जाता है और निबंध में आपको किसी भी प्रकार का टॉपिक दिया जा सकता है जैसे कि देश की अर्थव्यवस्था को कैसे सुधारा जाए? देश की समसामयिक घटनाओं पर आधारित बिंदुओं पर निबंध लिखना होता है, इससे यह परीक्षण किया जाता है कि आप किस प्रकार किसी भी विषय को सोचते है और किसी भी समस्या का निवारण कैसे कर सकते हैं? 

8. General Awareness

General Awareness विषय में हम भारत की इतिहास भूगोल के बारे में पढ़ते हैं, इसमें भारत के प्राचीन इतिहास जैसे कि हड़प्पा सभ्यता, vedic culture, मध्यकालीन भारत के इतिहास जैसे विषयों को पढ़ते हैं और इसमें हम भारत के भूगोल को भी पढ़ते हैं, हमारे देश की भौगोलिक स्थिति क्या है?, देश में कहां-कहां वर्षा वन पाए जाते हैं? तथा और भी कई प्रकार के भौगोलिक परिस्थिति के बारे में पढ़ते हैं।

General Awareness से निम्नलिखित topic से प्रश्न पूछे जाते हैं:

  • हड़प्पा सभ्यता
  • वेदिक संस्कृत
  • मध्यकालीन भारत
  • भारत के आजादी आंदोलन और आजादी नायक
  • भारतीय भौगोलिक स्थिति और संरचना

Conclusion

आज हमने एसएससी के विषय के बारे में पूरे विस्तार से जाना मुझे उम्मीद है की एसएससी (SSC) के विषय से जुड़े सारे प्रश्नों का उत्तर आपको मिल गया होगा अगर इसके बावजूद भी आपके मन में एसएससी के विषय से जुड़े किसी प्रकार का कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।

2 thoughts on “SSC में कितने विषय होते हैं? | SSC Subject In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website बनाकर पैसे कैसे कमाए?

    wpChatIcon