गरीब छात्रों के लिए आईआईटी की फीस ? Garib chhatron ke liye IIT ki fees

गरीब छात्रों के लिए IIT की fees कितनी होती है? गरीब छात्र IIT कैसे कर सकते हैं? IIT की fees गरीब छात्रों के लिए क्या होगी?

यदि आप एक विद्यार्थी हैं और आगे चलकर IIT करना चाहते हैं, तो मैं आपको बता दूं कि IIT का मतलब “Indian institute of technology” होता है। IIT विश्व भर में एक प्रतिष्ठित संस्थान के रूप में जानी जाती है। इस संस्थान के माध्यम से विद्यार्थी scientist, engineer, researcher और technology आदि बन सकता है। इसलिए यदि आप इस course को करना चाहते हैं और आप एक निम्न वर्ग से हैं तो मैं आपको आज बताऊंगी की गरीब छात्रों के लिए IIT की fees क्या है?

आज के इस article में हम जानेंगे कि गरीब छात्रों के लिए IIT की fees क्या है? तो इस article को ध्यानपूर्वक पढ़ें और हमारे साथ अंत तक बने रहे।

गरीब छात्रों के लिए IIT की fees?

आज के समय में शिक्षा व्यवस्था में काफी सुधार किया गया है। इसका कारण यह है कि हर विद्यार्थी को पढ़ाई करने का हक है और हर व्यक्ति तक शिक्षा पहुंचना चाहिए। जितने भी विद्यार्थी ऐसे होते हैं जिनका सालाना कमाई एक लाख से कम की होती है, वैसे छात्रों को IIT की fees की 100% राशि Scholarship के रूप में मिलती है। गरीब छात्रों के लिए IIT की fees ना के बराबर होती है।

इसका मतलब यह है कि जितने भी गरीब छात्र IIT में पढ़ते हैं उन सभी को फीस नहीं देनी होती, उन सभी की पढ़ाई free में होती है। उन्हें किसी भी प्रकार का fees नहीं देना होता है। शिक्षा मंत्री के द्वारा हमारे शिक्षा विभाग में काफी तरह के बदलाव किए गए हैं जो कि लाभदायक साबित हुए हैं।

हमारे शिक्षा मंत्री ने गरीब, पिछड़े वर्ग और दिव्यांगों के लिए निशुल्क पढ़ाई की कई योजनाएं लागू करवाए हैं। जितने भी विद्यार्थियों की सालाना इनकम 500000 से कम की है, वैसे छात्रों से fees ली जाती है परंतु बाद में उन्हें सारी fees लौटा दी जाती है।

इसे भी जरूर पढ़ें

आज के इस article में हम इन सभी सवालों के जवाब ढूंढेंगे।

  • IIT की fees कितनी होती है?
  • गरीब छात्रों के लिए IIT की fees में कितने प्रतिशत की छूट दी गई है?

IIT की fees कितनी होती है?

IIT के कुल 16 institute थे जिन्हें बढ़ा कर 23 कर दिया गया है। सारे institute मे दिये जाने वाली facilities अलग-अलग होती है। इसी कारण से IIT के अलग-अलग institute में अलग-अलग fees होती है। यदि आप IIT के institute से B.Tech कर रहे हैं तो उसकी fees अलग-अलग शहरों में अलग अलग होगी।

यदि आप IIT Mumbai में B.Tech का कोर्स करते हो तो आपके per semester की fees 1,19,750 होगी और आपके per semester के hostel charge कि fees 13000 होगी। इसके साथ ही OBC और general candidates की total fees 9,50,000 होती है और SC/ST की fees 1,36,000 होती है।

यदि आप IIT Bhilai में B.Tech का कोर्स करते हो तो आपके per semester की fees 1,08,000 होगी और आपके per semester के hostel charge कि fees 33,500 होगी। इसके साथ ही OBC और general candidates की total fees 8,00,000 होती है और SC/ST की fees 3,43,000 होती है।

यदि आप IIT Guwahati में B.Tech का कोर्स करते हो तो आपके per semester की fees 1,11,750 होगी और आपके per semester के hostel charge कि fees 18,120 होगी। इसके साथ ही OBC और general candidates की total fees 8,50,000 होती है और SC/ST की fees 2,38,960 होती है।

यदि आप IIT Bhubaneswar में B.Tech का course करते हो तो आपके per semester की fees 1,43,000 होगी और आपके per semester के hostel charge कि fees 19,300 होगी। इसके साथ ही OBC और general candidates की total fees 10,00,000 होती है और SC/ST की fees 2,17,100 होती है।

यदि आप IIT Jodhpur में B.Tech का कोर्स करते हो तो आपके per semester की fees 1,18,275 होगी और आपके per semester के hostel charge कि fees होगी। इसके साथ ही OBC और general candidates की total fees 9,50,000 होती है और SC/ST की fees 66,400 होती है।

यदि आप IIT Madras में B.Tech का कोर्स करते हो तो आपके per semester की fees 1,12,663 होगी और आपके per semester के hostel charge कि fees 23,750 होगी। इसके साथ ही OBC और general candidates की total fees 8,00,000 होती है और SC/ST की fees 3,00,000 होती है।

यदि आप IIT Varanasi में B.Tech का कोर्स करते हो तो आपके per semester की fees 1,20,700 होगी और आपके per semester के hostel charge कि fess 12,000 होगी। इसके साथ ही OBC और general candidates की total fees 8,62,350 होती है और SC/ST की fees 1,83,600 होती है।

यदि आप IIT Kanpur में B.Tech का कोर्स करते हो तो आपके per semester की fees 1,12,142 होगी और आपके per semester के hostel charge कि fees 12,175 होगी। इसके साथ ही OBC और general candidates की total fees 8,50,000 होती है और SC/ST की fees 1,84,536 होती है।

यदि आप IIT Hyderabad में B.Tech का कोर्स करते हो तो आपके per semester की fees 1,19,000 होगी और आपके per semester के hostel charge कि fees 28,000 होगी। इसके साथ ही OBC और general candidates की total fees 9,00,000 होती है और SC/ST की fees 2,99,000 होती है।

यदि आप IIT Goa में B.Tech का कोर्स करते हो तो आपके per semester की fees 1,22,876 होगी और आपके per semester के hostel charge कि fees 13,000 होगी। इसके साथ ही OBC और general candidates की total fees 9,00,000 होती है और SC/ST की fees 2,87,008 होती है।

गरीब छात्रों के लिए IIT की fees में कितने प्रतिशत की छूट दी गई है?

ऐसे सामान्य वर्ग के लोग जिनकी सालाना income 100000 से कम है, उन्हें 100% छूट दी जाती है। OBC category के लोग जिनके परिवार की income 100000 से कम है, उन्हें 100% छूट दी जाती है। विकलांग विद्यार्थियों को भी 100% छूट दी जाती है। SC और ST के भी छात्रों को 100% छूट दी जाती है।

ऐसे आरक्षित वर्ग के लोग जिनके परिवार का income 1 से 5 लाख के बीच में होता है, उन्हें दो तिहाई tution fee में छूट दी जाती है। ऐसे सामान्य वर्ग के उम्मीदवार जिनकी पारिवारिक इनकम 1 से 5 लाख के बीच में होती है, उन्हें दो तिहाई tution fee में छूट दी जाती है।

निष्कर्ष

आज के इस article में हमने जाना गरीब छात्रों के लिए IIT की fees कितनी होती है। साथ ही हमने जाना IIT की fees कितनी होती है और गरीब छात्रों के लिए IIT की fees में कितने प्रतिशत की छूट दी गई है, इसके बारे में भी चर्चा की।

आशा है आज के इस article को पढ़कर आपके मन में गरीब छात्रों के लिए IIT की fees से संबंधित जो भी सवाल होंगे, उन सभी सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website बनाकर पैसे कैसे कमाए?

    wpChatIcon